Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 01 जुलाई 2020 – हरित भविष्य की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए तथा #AQuietRevolution को जारी रखते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपनी स्टाइलिश 110 सीसी मोटरसाइकल, नई लीवो BSVI का लाॅन्च किया है।
लीवो ठैटप् के बारे में बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘अपनी BSVI श्रृंखला में, हम नित नए इनोवेशन्स ला रहे हैं जो उपभोक्ताओं के रोज़मर्रा के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना सकें तथा हमारे ब्राण्ड में उनका भरोसा और बढ़ा सकें। 2015 में अपने लाॅन्च के बाद से लीवो अपनी कैटेगरी में महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनी हुई है। होण्डा की आधुनिक टेक्नोलाॅजी एवं अरबन डिज़ाइन के साथ होण्डा लीवो BSVIअपने सेगमेन्ट में स्टाइल, परफोर्मेन्स एवं मूल्य के मानकों को कई गुना बढ़ा देगी।
अत्याधुनिक टेक्नोलाॅजी
नई लीवो BSVI को बदलाव के नए दौर के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। लीवो BSVI भारत स्टेज टप् कम्प्लायन्ट होण्डा के भरोसेमंद 110 सीसी च्ळड.थ्प् भ्म्ज् (होण्डा ईको टेक्नोलाॅजी) इंजन के साथ आती है, जो एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर ;मैच्द्ध से युक्त है।
नई लीवो ठैटप्, भावी तकनीक को वर्तमान मंे लेकर आया है, इसके परिष्कृत, सटीक एवं संवेदनशील एनहान्स्ड स्मार्ट पावर ;मैच्द्ध के साथ भारत विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष आ गई है।
एनहान्स्ड स्मार्ट पावर ;मैच्द्ध में शामिल हैंः
1. होण्डा का अनूठा एसीजी स्टार्टरः यह भारतीय सड़कों पर रु।फनपमजत्मअवसनजपवद लेकर आएगा क्योंकि यह इंजन को बिना झटके के स्टार्ट करने में मदद करता है, इसमें राइडिंग के दौरान करेंट जनरेट करने और बैटरी चार्ज करने के लिए एसी जनरेटर का उपयोग किया जाता है। इससे पारम्परिक स्टार्टर मोटर की ज़रूरत नहीं रहती, जिसके चलते गियर बदलने पर आवाज़ नहीं होती।
दो मैकेनिकल फीचर्स के कारण इंजन को स्टार्ट करने में कम कोशिश करनी पड़ती है- पहला हल्के खुले एक्ज़हाॅस्ट वाॅल्व के साथ डीकम्प्रेशन (कम्प्रेशन स्ट्रोक की शुरूआत), इसके बाद स्विंग बैकछम्ॅ फीचर जो इंजन को हल्के से विपरीत दिशा में रोटेट करता है, जिससे पिस्टन ‘रनिंग स्टार्ट’ लेता है, और इंजन को स्टार्ट करना आसान हो जाता है।
2. प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन ;च्ळड.थ्प्द्ध रू यह सिस्टम, सेंसर का इस्तेमाल कर सिलिंडर में सही मात्रा में ईंधन और हवा का मिश्रण इंजेक्ट करता है, जो स्मूद पावर आउटपुट, बेहतर ईंधन दक्षता और कम उत्सर्जन देता है।
3. फ्रिक्शन में कमीः आॅफसेट सिलिंडर और निडल बियरिंग से युक्त रोलर राॅकर आर्म, फ्रिक्शन के कारण होने वाले नुकसान को कम करते हैं, जिससे स्मूद और बेहतर पावर आउटपुट मिलता है, साथ ही ईंधन दक्षता में भी सुधार होता है। पिस्टन कूलिंग जैट, कूलिंग दक्षता में सुधार लाता है और इंजन के अनुकूल तापमान को बनाए रखते हुए बेहतर परफोर्मेन्स एवं बेहतर ईंधन दक्षता देता है।
एचईटी ट्यूबलैस टायरः लीवो ठैटप् रियर एचईटी टायर (लो रोलिंग रेज़िस्टेन्स टायर) के साथ आती है। नई टायर कम्पाउन्ड टेक्नोलाॅजी के साथ यह उचित ग्रिप बनाए रखते हुए ऊर्जा की क्षति को कम करती है और बेहतर ईंधन दक्षता देती है।
आराम और सुविधा
डीसी हैडलेम्प छम्ॅ -लगातर ब्राईट रोशनी देने वाला डीसी हैडलैम्प रात के समय मुश्किल सड़कों पर भी राईड को सुविधाजनक बनाता है।
इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टाॅप स्विच छम्ॅरू इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टाॅप स्विच राईड को अधिक सुविधाजनक बनाता है। अनूठे दो तरफ़ा फंक्शन स्विच का इस्तेमाल नीचे की तरफ़ दबा कर इंजन को स्टार्ट करने के लिए किया जा सकता है, यही ऊपर की ओर दबाने पर इंजन किल स्विच की तरह काम करता है।
इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम एवं पासिंग स्विच छम्ॅ :यह एक ही स्विच के साथ हाई बीम/ लो बीम पर उचित नियन्त्रण एवं पासिंग सिगनल के द्वारा राइड को आरामदायक बनाता है।
सर्विस ड्यू इंडीकेटरः आपको याद दिलाता है कि आपके वाहन की सर्विस कब ड्यू है, इसे याद रखने के लिए आपको किसी पर निर्भर नहीं करना पड़ता। ब्लिंकिंग से पता चल जाता है कि वाहन एक निश्चित दूरी तय कर चुका है और इसे सर्विस की ज़रूरत है, लगातार आने वाला यह इंडीकेटर बनाता है कि वाहन एक निर्धारित दूरी तय कर चुका है और इसकी सर्विस कराने का समय आ गया है।
5 स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन को सड़क की परिस्थितियों के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है, इस तरह यह स्मूद राईड का अनुभव प्रदान करता है। लम्बी आरामदायक सीट ;़17उउद्ध और फ्यूल टैंक स्मूद इंटेग्रेशन देते हैं, और लम्बी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाते हैं। मोटरसाइकल सील चेन के साथ आती है, जिसके लिए कम एडजस्टमेन्ट और कम रखरखाव की ज़रूरत होती है। इसके अलावा काॅम्बी-ब्रेक सिस्टम ;ब्ठैद्ध विद इक्वीलाइज़र लीवो ठैटप् की हर राईड का आरामदायक और सुविधाजनक बनाते हैं।
अरबन स्टाइल
होण्डा लीवो अपने नए और शानदार अरबन स्टाइल के साथ बेहतरीन छाप छोड़ जाती है। चिज़ल्ड टैंक श्राउड्स, आधुनिक फ्रंट वाइज़र और फ्यूल टैंक का बोल्ड डिज़ाइन इसे शक्तिशाली और स्पोर्टी लुक देते हैं।
शानदार ग्राफिक्स नई लीवो ठैटप् को प्रीमियम अपील देते हैं, वहीं नया रिफ्रैश्ड डिजिटल एनालोग मीटर इसे स्टाइलिश बनाता है।
ज़रूरी भरोसा
उद्योग जगत में पहली बार, होण्डा लीवो ठैटप् पर स्पेशल 6-साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड ़3 साल आॅप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) लेकर आई है।
कीमत, वेरिएन्ट और कलर्स
नई लीवो ठैटप् का डिस्पैच इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। यह दो वेरिएन्ट्स- ड्रम और डिस्क में तथा चार शानदार रंगों- एथलेटिक ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, इम्पीरियल रैड मैटेलिक और ब्लैक में उपलब्ध है। लीवो ठैटप् रु 69ए422 की शुरूआती कीमत (ड्रम वर्ज़न, एक्स-शोरूम, जयपुर, राजस्थान) पर उपलब्ध है।