आईआईएफएल फाइनेंस ने लाॅन्च की डिजिटल गोल्ड लोन की सुविधा

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 15 जुलाई 2020 – भारत की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों में से एक आईआईएफएल फाइनेंस ने डिजिटल गोल्ड लोन की सुविधा लॉन्च की है। इसके तहत ग्राहक शाखा में गए बिना ही ऋण हासिल कर सकते हैं।

आईआईएफएल फाइनेंस के ग्राहक अपने गोल्ड लोन खाते के टॉप-अप और नवीनीकरण, बैंक खाते को जोड़ने, ऋण संबंधी स्टेटमेंट को डाउनलोड करने, ईएमआई का भुगतान करने आदि सुविधाओं का भी आसानी से लाभ उठा सकते हैं।
कोविड- 19 महामारी, लाॅकडाउन और सामाजिक दूरियों को कायम रखने के मानदंडों का पालन करते हुए लोगों के लिए वर्तमान समय में अपने घरों पर रहना ही अधिक सुरक्षित है। इसलिए डिजिटल गोल्ड लोन ग्राहकों के लिए अपने घर से बाहर कदम रखे बिना भी गोल्ड लोन प्राप्त करने का एक उत्तम उत्पाद है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, काफी सुविधाजनक है और टैगलाइन ‘‘क्लिक क्लिक, और हो गया!‘‘ के अनुरूप कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है।

आईआईएफएल फाइनेंस के बिजनेस हेड- गोल्ड लोन श्री सौरभ कुमार ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हमारे ग्राहक तमाम प्रतिबंधों और कोरोना के डर के कारण अपने घरों से बाहर निकलने में जिस कठिनाई का सामना कर रहे थे, उसके बारे मंे हमें पूरी जानकारी थी और इसीलिए हमने डिजिटल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा ग्राहकों को व्यापार या आपात स्थिति के लिए धन की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करेगी, वह भी उनके घर पर या दिन या रात के किसी भी समय। हम मानते हैं कि यह हमारे ग्राहकों की मदद करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, न सिर्फ कोविड- 19 के वर्तमान दौर में, बल्कि इससे भी आगे हमारे ग्राहकों को इससे बहुत सहायता मिलेगी।‘‘

आईआईएफएल फाइनेंस ने हाल ही में भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
आईआईएफएल फाइनेंस एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जो सार्वजनिक जमा को स्वीकार नहीं करती है और घर और संपत्ति ऋण, गोल्ड लोन, प्रतिभूतियों के विरुद्ध ऋण, एसएमई व्यवसाय और सूक्ष्म-वित्त ऋण के व्यवसाय में जुटी है। आईआईएफएल फाइनेंस को क्रिसिल और आईसीआरए की ओर से एए (स्टेबल) और सीएआरई की ओर से एए (पाॅजिटिव) क्रेडिट रेटिंग हासिल है।
आईआईएफएल फाइनेंस अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से 30 लाख ग्राहकों के व्यापक समूह को होम लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, माइक्रोफाइनेंस, कैपिटल मार्केट फाइनेंस, डेवलपर और कंस्ट्रक्शन फाइनेंस जैसे उत्पादों की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है। आईआईएफएल फाइनेंस ने अपनी अखिल भारतीय पहुंच को देश भर में फैली शाखाओं और विभिन्न डिजिटल चैनलों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से बढ़ाया है।

About Manish Mathur