Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 15 जुलाई 2020 – अलवर शहर में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए जिला प्रशासन और व्यापार मंडलों द्वारा आयोजित बैठक में बाजार का समय जो निश्चित किया गया है उस को बदलने की मांग को लेकर हलवाई एसोसिएशन और शहर में विभिन्न स्थानों पर समोसा कचोरी बेचने वाले लोग कलेक्ट्रेट अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। इन दुकानदारों ने जो समय कल कोतवाली में हुई बैठक में निश्चित किया गया था उसको बदलने की मांग की है ।
खोमचे वालों ने कहा कि उनकी बिक्री ही सुबह 10 बजे तक होती है क्योंकि लोग सुबह नाश्ते के समय कचोरी समोसे या अन्य खाद्य पदार्थ खाते है। उधर हवाई एसोसिएशन ने की समय में बदलाव की मांग की है । उनकी बिक्री और दूध सप्लाई का समय सुबह का ही रहता है और जब दूध ही नहीं आएगा तो मिठाई कहां से बनेंगी और लोगों को क्या बेचेंगे। हलवाई एसोसिएशन ने कहा प्रशासन द्वारा निश्चित किए गए समय को बदलने की जरूरत है और यह समय सुबह 6 बजे से शाम 5 या छह बजे तक किया जाना चाहिए। सबसे ज्यादा दुखी शहर में कचोरी समोसे बेचने वाले है क्योंकि कचोरी समोसा की बिक्री सुबह 10 बजे तक की होती है और उसके बाद यह लोग अपने ठेलिया लेकर वापस घरों को लौट जाते हैं ।