घर पर अपने समय का सर्वोत्‍तम उपयोग करती पीवी सिंधु की जिंदगी की झलकियां

पीवी सिंधु और स्‍टेफ्री ने घर पर भी बेफिक्री के साथ भरपूर जिंदगी जीने के लिए नवयुवतियों का हौसला बढ़ाया

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 17 जुलाई 2020 – जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सभी नवयुवतियों का हौसला बढ़ाते हुए, स्‍टेफ्री ने अपने ब्रांड एंबेसडर, पीवी सिंधु के साथ मिलकर हाल ही में एक सोशल मीडिया कैंपेन #स्‍टेहोमकीपमूविंग (#StayHomeKeepMoving) शुरू किया। खुद से शूट किये हुए वीडियोज को स्‍टेफ्री के फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पेजेज पर साझा कर, स्‍पोर्ट्स स्‍टार, ओलंपियन और युथ आइकॉन, सिंधु ने घर पर अपनी जिंदगी के निजी पलों के बारे में बताया है कि वो किस तरह फिटनेस से जुड़ी विभिन्‍न गतिविधियां करते हुए अपने परिवार के साथ समय बीता रही हैं।

कैंपेन के बारे में, सिंधु ने बताया, ”नई दिनचर्या और नई तरह की जीवनशैली के साथ, हमारी जिंदगी के सपनों का हमारी आंखों से ओझल हो जाना आसान है। लेकिन अब यह और अधिक महत्‍वपूर्ण हो गया है कि हम सकारात्‍मक सोच के साथ उन सपनों के प्रति संकल्पित रहें। #StayHomeKeepMovingकैंपेन करना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव है और यह घर पर मेरी जिंदगी के बारे में बताता है और सभी नवयुवतियों को दिखाता है कि घर पर सुरक्षित रहते हुए स्‍वयं की उन्‍नति के लिए लगातार आगे बढ़ते रहना संभव है।

जॉन्‍सन एंड जॉन्‍सन कंज्‍यूमर डिविजन, भारत के वाइस प्रेसिडेंट – मार्केटिंग, मनोज गाडगिल ने बताया, ”अनिश्चितताओं व चिंताओं से भरे ऐसे समय में, हम देश भर की नवयुवतियों को आशा और सकारात्‍मकता का संदेश देना चाहते थे – कि वो आत्‍मविश्‍वास और सुरक्षा के साथ अपने जुनून को बनाये रख सकती हैं और इस प्रकार, आगे बढ़ते रहने का जज्‍बा बनाये रख सकती हैं। उन्‍होंने आगे बताया, ”इस कैंपेन के साथ, हम हमारे उद्देश्‍य के अनुरूप युवतियों को आश्‍वस्‍त करना चाहते हैं कि वो अकेली नहीं हैं, हम सभी उनके साथ हैं, और उन्‍हें अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए।”

कैंपेन के लॉन्‍च के बाद से, पीवी सिंधु की जिंदगी की झलकियों को 12 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। उन्‍होंने अपने फॉलोअर्स को #StayHomeKeepMoving का उपयोग कर तस्‍वीरों व वीडियोज को साझा करने के लिए भी आमंत्रित किया है।

इस कैंपेन के साथ, स्‍टेफ्री भारत की नवयुवतियों व महिलाओं की प्रगति का लगातार समर्थन करता रहा है।

About Manish Mathur