Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 25 जुलाई 2020 – राजस्थान की राजनीति में आए भूचाल के बीच आज हाईकोर्ट के फैसले ने आग में घी डालने का काम किया है फैसले के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बाराबंदी स्थित होटल में विधायक दल की आपात बैठक बुलाई जिसमें यह फैसला लिया गया कि अब इस मामले को लंबा खींचने की बजाए विधानसभा सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट से सरकार को स्थिर बनाया जाए इससे पूर्व कल रात्रि को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से इस मामले में चर्चा की थी लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला इसके बाद आज उन्होंने दूरभाष पर वार्तालाप की लेकिन बात नहीं बनी तब होटल से बसों में भरकर सभी विधायकों को राजभवन लेकर पहुंचे वहां राज्यपाल के सामने अपना समर्थन दिखाने के लिए या यूं कहें कि सरकार का शक्ति परीक्षण दिखाकर बहुमत के आगे राज्यपाल को झुका कर शीघ्र विधानसभा सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट में बहुमत हासिल करके सरकार को स्थिर बनाया जाए विधायकों ने राज्यपाल के सामने धरना देकर वह नारेबाजी करके दबाव डालने की भी कोशिश की उसके बाद सभी विधायकों को वापस होटल भेजा गया इससे पूर्व राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्रियों विधायकों से वार्ता की आज रात्रि में कैबिनेट की मीटिंग भी प्रस्तावित है अब देखते हैं की राजस्थान की राजनीति में आया यह भूचाल कब कैसे और इस परिणाम पर खत्म होता है