Edit-Swadesh Kapil
खैरथल(अलवर) 28 जुलाई 2020 – अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए पहाड़ी वाले श्री हनुमान मंदिर खैरथल से भी पवित्र मिट्टी भेजी गई है। मंदिर की नींव में देशभर के मंदिर और पवित्र स्थलों की मिट्टी लगाई जाएगी । इसके लिए राजस्थान के भी 150 से अधिक धार्मिक स्थलों की मिट्टी दी गई है इसमें पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर की मिट्टी भी शामिल हो चुकी है।
मुख्य अतिथि गौ सेवा प्रमुख मंगाराम ने राम मंदिर आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद के इतिहास की जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि विगत 500 वर्षों के कालखंड में रामलला के मंदिर निर्माण में
अनेकानेक आंदोलन हुए लंबी कानूनी लड़ाई के उपरांत फैसला हिंदू समाज के पक्ष में आया। 5 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विधिवत नींव रखी जाएगी। इस समय देश के सभी मंदिरों की मिट्टी पवित्र तीर्थों का जल अयोध्या पहुंचाया जा रहा है। जिला सह मंत्री दीपेश शर्मा ने बताया कि 5 अगस्त को अपने घरों पर प्रातः काल भगवान श्री राम जी का स्मरण करें तथा संध्याकाल में दीप जलाकर हर्ष व्यक्त करें अपने आसपास दीपमाला व नया ध्वज लगाए।
सभी ने पहाड़ी वाले हनुमान जी मंदिर की मिट्टी का पूजन किया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार जिला अध्यक्ष प्रहलाद छंगानी , श्रीनिवास गुप्ता , जिला सह सत्संग प्रमुख राहुल खंडेलवाल , प्रखंड अध्यक्ष राकेश शर्मा , प्रखंड मंत्री श्याम सैनी , बजरंग दल संयोजक गौरव आमेरिया , उपाध्यक्ष दीपक माघु उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा , खैरथल ग्रामीण प्रखंड बजरंग दल संयोजक यश , एवं भोमेश लोढ़ा आदि अनेको कार्यकर्ता शामिल हुए ।