Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 30 जुलाई 2020 – भारत की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और एमएसएमई को मजबूत करने के लिए स्माॅल इंडस्ट्रीज बैंक आॅफ इंडिया-सिडबी ने ट्रांसयूनियन सिबिल के साथ मिलकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के लिए एक व्यापक वित्तीय शिक्षा और ज्ञान मंच ‘एमएसएमई सक्षम’ का शुभारंभ किया है। यह विशिष्ट वन-स्टॉप नाॅलेज प्लेटफार्म, एमएसएमई को मार्गदर्शन देगा ताकि वे वित्त तक सहज और त्वरित पहुंच पा सके, साथ ही उद्यमियों को अपने क्रेडिट दायित्वों के प्रबंधन के लिए समर्थन भी उपलब्ध करवाएगा।
‘एमएसएमई सक्षम’ का उद्देश्य ऋण जीवनचक्र के दौरान एमएसएमई का मार्गदर्शन करना है; यह कर्ज का लाभ उठाने से लेकर अपने व्यवसाय को शुरू करने और विकसित करने के लिए, क्रेडिट लाइनों के प्रबंधन के साथ-साथ व्यवसाय की संरचनात्मक शक्ति को बनाए रखने, समय पर कर्ज पूरा करने और कर्ज सुविधाओं के नवीकरण को सुनिश्चित करने में मदद करेगा। वित्तीय ज्ञान और कर्ज तक पहुंच के दो प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित, ‘एमएसएमई सक्षम’ को जहां सिबिल के व्यापक नेटवर्क का लाभ मिल रहा है, वहीं एक शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए यह ट्रांसयूनियन सिबिल से जानकारी प्राप्त करता है, ऐसे में संरचनात्मक रूप से मजबूत एमएसएमई बनाने में बेहतर मदद मिलती है।
एमएसएमई सक्षम की लाॅन्चिंग के अवसर पर श्री मोहम्मद मुस्तफा, आईएएस, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सिडबी ने कहा, ‘जैसा कि हम देख रहे हैं कि एमएसएमई अपनी वर्तमान की चुनौतियों से उभरने के लिए कमर कस रहे हैं, ऐसी सूरत में उन्हें कर्ज उपलब्ध करवाने के लिए सहजता के साथ विश्वसनीय और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध करवाने में अग्रणी होने की हमारी महत्वपूर्ण भूमिका का हमें कहीं अधिक जिम्मेदारी से एहसास हो रहा है। सिडबी, एमएसएमई को वित्तीय रूप से जागरूक और ऋण-तैयार करके सशक्त बनाने में ट्रांसयूनियन सिबिल के साथ साझेदारी करके खुश है ताकि समय पर और किफायती वित्तीय सहायता उन तक पहुंच सके; यह हमारे मिशन स्वावलंबन का पूरक है, जिसमें हम युवाओं में उद्यमिता संस्कृति को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं। ‘एमएसएमई सक्षम’ एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य पूरे भारत में एमएसएमई के लिए सूचना उपलब्धता को सुगम और मजबूत बनाना है। आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) के तहत एमएसएमई के लिए बड़े पैमाने पर कर्ज की सहायता, एमएसएमई के लिए वित्तीय सहायता का उपयोग करते हुए फिर से उबरने का एक शानदार अवसर है।’
ट्रांसयूनियन सिबिल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री राजेश कुमार ने कहा, ‘एमएसएमई को सशक्त बनाना आर्थिक पुनरुत्थान के लिए महत्वपूर्ण है और हम ऋण उद्योग, सरकार और एमएसएमई को पूरे आत्मविश्वास के साथ नई जानकारियों से लैस करते हुए लेनदेन करने में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जहां हम एमएसएमई के लिए कर्ज तक तेजी से और डिजिटल पहुंच प्रदान करने के लिए समाधान के साथ बैंकों और क्रेडिट संस्थानों का सहयोग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हम सिबिल रैंक और एमएसएमई के लिए वाणिज्यिक क्रेडिट रिपोर्ट तक पहुंच को सक्षम करते हुए मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। एमएसएमई सक्षम के शुभारंभ के साथ, हम एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए एमएसएमई के लिए अनुकूल उत्पादक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में मदद कर रहे हैं; साथ ही एमएसएमई सक्षम, सरकारी योजनाओं और वित्तीय योजनाओं से संबंधित उपयोगी वित्तीय जानकारी को हासिल करने और पाने में मदद के लिए एमएसएमई के लिए एक एकल गंतव्य है। इसमें सिबिल रैंक और स्कोर तक पहुंच, बैंकों से ऋण प्रस्ताव और सभी व्यापक नाॅलेज हब जिसमें व्यावसायिक अंतर्दृष्टि और ऋण और साख के बारे में सीखने के मॉड्यूल शामिल हैं।’
कोविड-19 महामारी एमएसएमई व्यवसायों के लिए तकलीफदेह साबित हुई है, जिसमें नकदी की कमी और बाजार की मांग में गिरावट जैसी नई बाधाएं हैं। एमएसएमई को दीर्घकालिक स्थिरता और निरंतर व्यवसाय वृद्धि प्राप्त करने में मदद करने के लिए वित्तीय अनुशासन के लिहाज से मार्गदर्शन की विश्वसनीय पहुंच महत्वपूर्ण है। क्रेडिट को अच्छी तरह से प्रबंधित करना और एक अच्छा सिबिल रैंक बनाना एक संरचनात्मक रूप से मजबूत व्यवसाय बनाने की दिशा में आवश्यक है।
एमएसएमई सक्षम की मुख्य विशेषताएं
1. दो भाषाओं में उपलब्ध – अंग्रेजी और हिंदी
2. एमएसएमई की सहायता के लिए केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं और मदद की पूरी सूची
3. सूचनात्मक लेखों के साथ नॉलेज हब, इन्फोग्राफिक्स और वीडियो, उद्यमी और व्यवसाय मालिकों को अपने व्यवसाय शुरू करने या विकसित करने में मदद करने के लिए व्यावसायिक सलाह
4. व्यापारिक माहौल और एमएसएमई संसाधन क्रेडिट रुझान सहित क्षेत्रीय स्थिति के बारे में जानकारी
5. सभी आवश्यक मदद के साथ ऋण तक आसान पहुंच
ऽ एमएसएमई के मालिकों को उनकी कंपनी की क्रेडिट प्रोफाइल को समझने में मदद करने के लिए सिबिल स्कोर और सिबिल रैंक
ऽ एमएसएमई के लिए विशेष ऋण प्रदान करना
6. क्रेडिट और सिबिल स्कोर और सिबिल रैंक, एमएसएमई समाचार संक्षेप और नवीनतम घोषणाओं के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ सहायता केंद्र और इवेंट कैलेंडर
अधिक जानकारी के लिए विजिट करेंः ीजजचेरूध्ध्ूूूण्उेउमेंोींउण्बवउ
ट्रांसयूनियन सिबिल – कंज्यूमर इंटरएक्टिव के बारे में
कंज्यूमर इंटरएक्टिव ट्रांसयूनियन सिबिल का डायरेक्ट टू कंज्यूमर डिवीजन है, जो देश की सबसे बड़ी क्रेडिट सूचना कंपनी है, जिसके पास उपभोक्ताओं से जुडी सूचनाओं पर आधारित देश के सबसे व्यापक संग्रहों में से एक है। हमारा लक्ष्य भारतीय उपभोक्ताओं को उन अवसरों तक पहुंचने और समझने में मदद करना है जो उनके क्रेडिट की सराहना और प्रबंधन के साधन प्रदान करके उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन हासिल करने में मदद करते हैं। यह डेटा और इंटरनेट-आधारित उपकरणों के मेलजोल के माध्यम से हासिल किया जाता है जो उपभोक्ताओं को सबसे सुलभ, सटीक क्रेडिट जानकारी प्रदान करते हैं और वित्तीय साक्षरता, समावेश और सुरक्षा को बढ़ावा देते हैं। हम सूचना की शक्ति में विश्वास करते हैं, ताकि लोग बेहतर निर्णय कर सकें और इस तरह वे एक मजबूत अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान करते हुए अपने व्यक्तिगत वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर सकें।
हम इस जानकारी को बेहतरी के लिए जरूरी समझते हैं। ूूूण्बपइपसण्बवउ
सिडबी के बारे में
1990 में अपने गठन के बाद से, सिडबी अपने एकीकृत, अभिनव और समावेशी दृष्टिकोण के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। चाहे वे पारंपरिक, छोटे घरेलू उद्यमी हों, पिरामिड के सबसे निचले स्तर के उद्यमी हों, या फिर उच्च-स्तरीय ज्ञान आधारित उद्यमी हों, सिडबी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसई) के जीवन को विभिन्न ऋणों तथा विकास कार्यों के माध्यम से प्रभावित किया है।