Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 31 जुलाई 2020 – जयपुर आगरा रोड स्थित पुरानी चुंगी विजयपुरा रोड पर राधा बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं आज दसवीं क्लास में 96 पॉइंट 8 प्रतिशत तक अंक लाने पर स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को मनोबल बढ़ाने के लिए उनका माला तिलक लगाकर वह मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया इसमें बच्चों ने कहा के इसके पीछे माता पिता वह गुरुजनों का पूर्ण सहयोग की वजह से आज हम इस मुकाम पर आए। आकांक्षा नावरिया 93.33। हेमंत कुमार सैनी 96.83 ।