Edit-Swadesh Kapil
अलवर 31 जुलाई 2020 – अलवर जिले की बड़ौदामेव थाना पुलिस ने सुरेश गुर्जर आरसी गैंग सहित कई गैंगो को हथियार सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय हथियार तस्कर आंसू मेव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियारों की खेप व कारतूस बरामद किए हैं। यह हथियार तस्कर अलवर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर मूसा हाजी के साथ मिलकर हथियार तस्करी करता था। बड़ौदामेव थाना पुलिस प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को डीएसटी टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम आसु पुत्र चाव ख़ाँ है जो सीकरी थाने का रहने वाला है। उत्तर प्रदेश भरतपुर की तरफ से अवैध हथियार लाकर गोविंदगढ़, रायपुर मीणा का बास के रास्ते बड़ौदा मेव होता हुआ अलवर की तरफ हथियार सप्लाई करने जा रहा है। जो बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर है और पीठ पर एक पिट्ठू बैग लगा हुआ है । जिसके चेहरे पर कपड़े का मास्क लगा है। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए मीना का बास रायपुर से आने वाले तिराह पर अपनी गाड़ी को जंगल में छुपा कर निगरानी की। इसी दौरान मोटरसाइकिल तेजी से आई टीम ने उसे रोकना चाहा तो वह मोटरसाइकिल वापस घुमाकर भागने लगा । पुलिस ने घेर कर उसे अपने हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आंसू पुत्र चाव खान उम्र 60 साल निवासी कोलरी थाना सीकरी भरतपुर होना बताया। पीठ पर लगे पिट्ठू बैग की तलाशी के दौरान बैग के अंदर चार देसी कट्टा 315 बोर के, 312 बोर के 3 देसी कट्टे, व 12 बोर के दो देशी कट्टे और 16 कारतूस बरामद किए गए और मोटरसाइकिल बगल में बाई तरफ कपड़े में लिपटी 2 देसी बंदूक बंधी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसके कब्जे से कुल 11 हथियार व 18 जिंदा कारतूस जप्त कर उसकी बाइक को बरामद किया गया ।पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि हथियार तस्कर आंसू मेव अंतर राज्य हथियार तस्कर मूसा हाजी निवासी मथुरा यूपी के साथ मिलकर हथियारों की सप्लाई उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में करता है । मूसा फरवरी माह में अलवर पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो चुका है ।यह आरोपी कुख्यात अपराधी गैंग सुरेश गुर्जर आरसी, अरशद गैंग व बुल्टी गैंग जैसी बड़ी अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था। आंसू अलवर के लक्ष्मणगढ़ कठूमर और गोविंदगढ़ पुलिस थाने में वांछित चल रहा था।