Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 21 अगस्त 2020 – कोविड-19 के चलते आज दुनिया भर में बड़े बदलाव आए हैं और बड़ी संख्या में लोग हेल्थ कवरेज केे विकल्प तलाश रहे हैं। रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स (आरएचआई) अपनी व्यापक स्वास्थ्य बीमा पाॅलिसियों के साथ उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। इस विश्वस्तरीय स्वास्थ्य संकट के चलते स्वास्थ्य बीमा के बढ़ते महत्व केे बीच स्टैण्डअलोन हेल्थ इंश्योरेन्स सेक्टर (स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र) ने 40ः ल्वल् की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह बढ़ोतरी निश्चित रूप से भारत जैसे देश में स्वास्थ्य बीमा की पहुंच बढ़ाएगी। गौरतलब है कि भारत दुनिया का ऐसा देश है जहां इलाज पर दायरे से बाहर जाकर खर्च किया जाता है।
जीवनशैली से जुड़ी अन्य बीमारियों जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज़, कैंसर एवं कार्डियोवैस्कुलर रोगों के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आरएचआई व्यापक स्वास्थ्य बीमा कवरेज को महत्व देता है। इसके अलावा, यहां तक कि संक्रामक रोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं की बढ़ती लागत को देखते हुए व्यापक स्वास्थ्य बीमा की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स स्वास्थ्य बीमा सेवाओं की व्यापक रेंज पेश करता है जिसमें बेसिक हाॅस्पिटलाइज़ेशन (केयर) से लेकर ज़्यादा बीमा राशि वाले विकल्प (केयर अडवांटेज); पीईडी के लिए इंश्योरेन्स, इंसुलिन डिपेन्डेन्ट डायबिटिक्स (केयर फ्रीडम); पोस्ट-कार्डियक इवेंट/ इंटरवेंशन इंश्योरेन्स (केयर हार्ट) आदि शामिल हैं, जो वैलनेस और बीमा के फायदे देती हैं।
इन नए विकास कार्यों पर बात करते हुए रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कोरोनावायरस महामारी उन लोगों की सोच में भी बदलाव लाई है जो अब तक स्वास्थ्य बीमा को महत्व नहीं देते थे। कोविड-19 केे चलते बीमारी और मृत्यु के मामले तेज़ी से बढ़े हैं, वहीं दूसरी ओर महमारी के कारण अन्य जानलेवा बीमारियों की अनदेखी करने के कारण भी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में लोग स्वास्थ्य बीमा की ज़रूरत को समझ रहे हैं। कोविड-19 संबंधी बीमारियों के प्रबंधन के अलावा, स्वास्थ्य कवर एक व्यक्ति और उसके परिवार को अन्य क्रोनिक परिस्थितियों से भी सुरक्षित रखता है, उन्हें अप्रत्याशित और महंगे चिकित्सा व्यय से बचाता है। स्वास्थ्य बीमा सुविधाएं न होने के कारण लाखों लोग कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं, जिनके जीवन पर इसका स्थायी रूप से बुरा असर पड़ता है। भाग्य से, आज तकरीबन हर उपभोक्ताओं की ज़रूरत के अनुसार स्वास्थ्य बीमा के व्यापक और अनुकूलित विकल्प उपलब्ध हैं। इसलिए हम उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हैं कि अपने स्वास्थ्य की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उचित कवरेज प्लान चुनें। यह खासतौर पर हमारे देश के लिए बेहद ज़रूरी है, जहां स्वास्थ्य बीमा की पहुंच मात्र 3 फीसदी है और 65 फीसदी मामलों में लोगों को अपने दायरे से बाहर जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए खर्च करना पड़ता है।’’
कोविड-19 महामारी के बाद स्वास्थ्य बीमा उत्पादों के बारे में बढ़ती जागरुकता के बीच आरएचआई व्यापक बीमा कवरेज पर ज़ोर दे रहा है। देश भर में चिकित्सा सेवाओं के बेहतर परिणामों को महत्व देते हुए, कंपनी का मानना है कि लोगों को व्यापक स्वास्थ्य बीमा के दूरगामी प्रभावों के बारे में जागरुक बनाना बेहद ज़रूरी है। इसके अलावा, महामारी के प्रभावों के चलते एक विशेष वर्ग की आय में हुई कमी को देखते हुए स्वास्थ्य बीमा किसी भी स्वास्थ्य संकट के मामले में ज़िंदगियां बचाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
आरएचआई के बारे में
रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स (आरएचआई) रेलिगेयर एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड की स्वास्थ्य बीमा शाखा है, यह एक विशिष्टीकृत स्वास्थ्य बीमा प्रदाता है जो कोरपोरेट्स के कर्मचारियों एवं व्यक्तिगत उपभोक्ताओं को हेल्थ इंश्योरेन्स सेवाएं उपलब्ध कराती है। आरएचआई ‘उपभोक्ता उन्मुख’ दृष्टिकोण के साथ काम करती है। कंपनी ने उपभोक्ताओं को बेहतर एवं पैसा वसूल सेवाएं प्रदान करने और उत्कृष्ट प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक तकनीकों में निवेश किया है।
रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स वर्तमान में रीटेल सेगमेन्ट में हेल्थ इंश्योरेन्स, क्रिटिकल इलनैस, पर्सनल एक्सीडेन्ट, टाॅप-अप कवरेज, इंटरनेशनल टैªवल इंश्योरेन्स और मैटरनिटी के साथ-साथ कोरपोरेट्स को ग्रुप हेल्थ इंश्योरेन्स एवं ग्रुप पर्सनल एक्सीडेन्ट इंश्योरेन्स भी प्रदान करती है।
इस संगठन को एबीपी न्यूज़ के बीएफएसआई अवाॅर्ड्स 2015 में और उसके बाद एमर्जिंग एशिया इंश्योरेन्स अवाॅर्ड्स के दौरान ‘बेस्ट हेल्थ इंश्योरेन्स कंपनी’ तथा इन्श्योरेन्स इण्डिया समिट एण्ड अवाॅर्ड्स 2018 में ‘बेस्ट क्लेम्स सर्विस लीडर आॅफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला है। रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स को फिनोविटी-2013 में ‘एडीटर्स चाॅइस अवाॅर्ड फाॅर बेस्ट प्रोडक्ट इनोवेशन’ एवं फिक्की हेल्थकेयर अवाॅर्ड्स 2015, 2018 और 2019 में ‘बेस्ट मेडिकल/हेल्थ इंश्योरेन्य प्रोडक्ट अवाॅर्ड’ से भी सम्मानित किया गया है।