Edit-Rashmi Sharma
मुंबई 21 अगस्त, 2020: नए-नए प्रकार के, आधुनिकतम ताले बनाकर पिछले 123 सालों से ग्राहकों के साथ पूरे भरोसे के साथ जुड़ी हुई गोदरेज लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स कंपनी ने स्पर्श किए बिना इस्तेमाल किए जा सकें ऐसे उत्पादों के क्षेत्र में प्रवेश करने की घोषणा की है। कोविड-19 के बाद समय की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए कंपनी ने स्पर्श के बिना, पूरी सुरक्षा के साथ इस्तेमाल किए जा सकें ऐसे नवीनतम उत्पादों की पूरी श्रेणी तैयार की है। यूनिवर्सल ब्रास की, आर्म ऑपरेटेड डोर हैंडल और फुट-ऑपरेटेड डोर ओपनर के दो प्रकार यह चार नए उत्पाद इस श्रेणी में शामिल हैं। कंपनी ने यह सभी उत्पाद सिर्फ ई-कॉमर्स के जरिए अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए हैं।
नयी सामान्य स्थिति में किसी भी सतह को हाथों से छूना लोगों को सुरक्षित नहीं लगता। रोगाणुओं और बैक्टीरिया से बचने के लिए किसी भी सतह को हाथों से न छूने का प्रयास हर कोई करता है। लोगों की इस चिंता को दूर करने और नयी जरूरतों को पूरा करने के लिए गोदरेज लॉक्स ने नए उत्पाद बनाए हैं ताकि लोगों को अपने हाथों से किसी भी सतह को छूने की जरुरत न पड़े। यह नए उत्पाद घरों और व्यापारी जगहों पर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं, इन उत्पादों का उपयोग यह सुनिश्चित करता है कि लोगों को अपने हाथों से किसी भी सतह को छूने की जरुरत न हो।
गोदरेज यूनिवर्सल ब्रास की के इस्तेमाल से लोगों को किसी भी सतह को हाथों से छूने की जरुरत नहीं होती। यूनिवर्सल ब्रास की को कई अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे कि, सार्वजानिक और निजी स्थानों पर दरवाजों के हैंडल्स खींचना, पिन पैड्स दबाना, बाथरूम के दरवाजें खोलना और बंद करना, बिजली के उपकरणों के बटन बंद करना, घरेलु सामान उठाना आदि। इस की में सूक्ष्म रोगाणुओं को नष्ट करने की क्षमता होती है क्योंकि ब्रास यह धातु जंतु और रोगाणुओं के लिए मारक होता है और यह की रोगाणुओं को फैलने से रोकती है।
गोदरेज आर्म पुल हैंडल हाथों से इस्तेमाल करने योग्य दरवाजा खोलने का साधन (डोर ओपनर) है। जिन पर लैच नहीं लगाया गया है ऐसे लकड़ी या धातु के दरवाजों पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। गोदरेज फुट पुल यह पैरों से इस्तेमाल किए जाने योग्य दरवाजा खोलने का साधन (डोर ओपनर) है। इससे किसी भी तरह का दरवाजा खोला जा सकता है। टॉयलेट या बाथरूम का दरवाजा हो, घर के अन्य दरवाजें हो या घर का प्रमुख दरवाजा हो, हॉस्पिटल, ऑफिस के दरवाजें हो, रिटेल दुकानों या ऐसे ही किसी भी दरवाजे को इस हैंड्स फ्री सुविधा के उपयोग से हाथों से छुए बिना खोला या बंद किया जा सकता है। गोदरेज आर्म पुल हैंडल और फुट पुल यह दोनों उत्पाद रोगाणुओं से आपकी सुरक्षा के लिए उपयुक्त और भरोसेमंद हैं। इन्हें दरवाजों पर आसानी से लगाया जा सकता है, कारपेंटर को बुलाने की आवश्यकता नहीं होती।
नए उत्पादों के बारे में गोदरेज लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स के ईवीपी और बिज़नेस हेड श्री. श्याम मोटवानी ने बताया, “कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया भर के लोग स्वास्थ्य और खास कर हाथों की स्वच्छता के लिए कई निवारक उपाय अपना रहे हैं। जहां कई लोगों द्वारा छुआ जाता है ऐसी सतहों को छूने से रोगाणु के संक्रमण का डर अभी भी कायम है। इसलिए घरों के साथ-साथ व्यापारी जगहों पर भी इस्तेमाल किए जा सकें ऐसे उत्पादों की मांग बढ़ रही है। लोगों की इस जरुरत को मद्देनजर रखते हुए हमने कॉन्टैक्टलेस उत्पादों को श्रेणी बनायीं है, हमारे ग्राहकों को अपने सभी काम पूरी सुरक्षा के साथ करने की सुविधा मिली है।”
उन्होंने आगे बताया, “यह श्रेणी हम खास तौर पर ई-कॉमर्स के जरिए उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि भारत भर में ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें खरीद सकते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इन उच्च गुणवत्तापूर्ण, आधुनिकतम, सतह को छुए बिना इस्तेमाल करने योग्य सुविधाओं की वजह से हमारे ग्राहकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।”
लोगों की जरूरतें और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पर्श किए बिना, सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किए जा सके ऐसे उत्पादों की पूरी श्रेणी किफायती कीमतों में मुहैया करायी गयी है। गोदरेज यूनिवर्सल ब्रास की की कीमत सिर्फ 299 रुपये है। गोदरेज आर्म पुल हैंडल और गोदरेज फुट पुल की कीमत सिर्फ 499 रुपये है। इन सभी उत्पादों को फ़िलहाल अमेज़न इंडिया पर ख़रीदा जा सकता है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इन उत्पादों का लाभ मिले इसलिए गोदरेज लॉक्स द्वारा अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के साथ भी सहयोग किए जाने की संभावना है।