Edit-Rashmi Sharma
राष्ट्रीय, 24 अगस्त, 2020: टाटा पावर ने कौशल विकास के लिए शुरू किया हुआ टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (टीपीएसडीआई) हमेशा से ही युवाओं को रोजगार योग्य कौशल प्रशिक्षण देकर भारतीय ऊर्जा क्षेत्र में कौशल विकास से संबंधित कमियों को पूरा करने के प्रयासशील रहा है। टीपीएसडीआई के इन प्रयासों को 2020 ब्रैंडन हॉल ग्रुप एचसीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया है। ब्रैंडन हॉल के ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम (एचसीएम) के तहत ‘बेस्ट एडवांस इन कम्पीटेंसीज् एंड स्किल डेवलपमेंट’ विभाग में टीपीएसडीआई ने स्वर्ण पुरस्कार जीता है। टीपीएसडीआई द्वारा टाटा पावर कर्मचारियों को दिए गए व्यापक सुरक्षा प्रशिक्षण के विस्तार और प्रभावकारकता को इस पुरस्कार ने सम्मानित किया है।
ब्रैंडन हॉल अवॉर्ड्स को दुनिया भर में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता को पुरस्कृत करने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार (अनौपचारिक तौर पर इन पुरस्कारों को शिक्षा क्षेत्र के ऑस्कर्स कहा जाता है) माना जाता है। इन पुरस्कारों के लिए एंट्रीज को उद्यम क्षेत्र के विशेषज्ञों, ब्रैंडन हॉल ग्रुप के सीनियर विश्लेषकों और उनकी एग्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम के स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैनल द्वारा जांचा जाता है। प्रोग्राम समय की जरुरत को पूरा करता है या नहीं, प्रोग्राम की रचना, व्यवहारिकता, नवाचार और कुल लाभ इन मानदंडों के आधार पर यह जांच की जाती है।
टीपीएसडीआई के चीफ श्री. जयवदन मिस्त्री ने इस पुरस्कार के लिए ख़ुशी जताते हुए कहा, “हमें गर्व है कि कर्मचारियों को आवश्यक कौशल सिखाकर उन्हें सक्षम करके हमने लोगों के जीवन और उद्यम क्षेत्र में परिवर्तन लाया है। प्रभावकारी ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करने और यह प्रशिक्षण देने के लिए मैनेजमेंट ने मुझ पर और मेरी टीम पर भरोसा रखा और हमें सहयोग दिया इसके लिए हम उनके आभारी हैं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रभाव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्कृष्टता के लिए चुना गया और सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम के कर्मचारियों पर गहरे और सकारात्मकता प्रभाव का फलित है। भविष्य में भी हम इसी तरह से आगे बढ़ते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवनों में सुधार लाते रहेंगे।”
टीपीएसडीआई ने अपनी शुरूआत से लेकर आज तक 70,000 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण दिया है। टीपीएसडीआई के प्रभावकारी ट्रेनिंग प्रोग्राम्स ने कौशल विकास हुआ है। इस आईएसओ:29990 सर्टिफाइड संस्थान ने कड़ी प्रक्रिया बनायी है जो प्रशिक्षण की प्रभावकारिता पर ध्यान रखती है, इसके लिए ट्रेनीज द्वारा प्राप्त किए कौशल और जानकारी की परीक्षा लेने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि उन्हें सुरक्षित रोजगार मिले सकें। फ़िलहाल टीपीएसडीआई में प्रशिक्षण प्राप्त किए गए पात्र युवाओं में से 91% को प्लेसमेंट्स दिए जाते हैं।
भारत में टीपीएसडीआई के प्रशिक्षण केंद्र पांच जगहों पर हैं – महाराष्ट्र में मुंबई में शहाड और ट्रॉम्बे, गुजरात में कच्छ में मुंद्रा, झारखंड में मैथन – धनबाद और जोजोबेरा – जमशेदपुर। युवाओं को रोजगार योग्य कौशल से सक्षम करने के लिए इस संस्थान में कई कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जाते हैं। टाटा पावर के अलावा टीपीएसडीआई में कई अन्य संगठनों के इंजीनियर्स और टेक्निशियंस को प्रशिक्षण दिया जाता है, इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए कोर्सेस चलाए जाते हैं और उन्हें पढाई और वास्तव काम के बीच की दूरी को भरने में मदद की जाती है।