Edit-Rashmi Sharma
मुंबई 26 अगस्त, 2020: युवा और डिजिटल-सैवी भारतीयों की लगातार बदलती जीवनशैली आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए, भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एक्सिस बैंक ने आज अपना ‘लिबर्टी सेविंग्स एकाउंट‘ लॉन्च किया। यह विशिष्ट प्रस्ताव ग्राहकों को खाते में न्यूनतम 25,000 रु. प्रति माह का बैलेंस बनाये रखने या लिबर्टी डेबिट कार्ड या बचत खाता (नेट बैंकिंग, एक्सिस मोबाइल या यूपीआई के माध्यम से) के जरिए हर महीने इतनी ही राशि खर्च करने की छूट देता है। लिबर्टी सेविंग्स एकाउंट, प्रति वर्ष 20,000 रु. तक का नि:शुल्क हॉस्पिटल कैश इंश्योरेंस कवर भी प्रदान करता है, जो कोविड-19 के लिए अस्पताल में हुए खर्च को कवर करता है; इस प्रकार, इस महामारी को कवर करने वाला यह अपने तरह का पहला बचत खाता बन गया है।
यह लिबर्टी सेविंग एकाउंट, 35 वर्ष से कम उम्र के कामकाजी वर्ग की जीवनशैली आवश्यकताओं की पूर्ति पर लक्षित है। एक गुणात्मक सर्वेक्षण से पता चलता है कि इस आयु वर्ग के ग्राहकों का अपनी लाइफस्टाइल को अपग्रेड करने के प्रति ज्यादा झुकाव होता है और ये खाने-पीने, मनोरंजन, शॉपिंग एवं यात्रा पर खर्च करते हैं जो कि मर्चेंट ट्रांजेक्शंस/खर्च का 50 प्रतिशत है। इसलिए, लिबर्टी डेबिट कार्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को अधिक सुविधाओं का हक मिल सके। ग्राहक के लिए हर वीकेंड भोजन, मनोरंजन, शॉपिंग एवं यात्रा पर किये गये खर्चों पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी है। यह रिवार्ड उस संपूर्ण पैकेज का एक हिस्सा है, जिसमें कैशबैक्स, बैंकिंग लाभ, डाइनिंग एवं तिमाही स्पेंड वाउचर्स के जरिए वार्षिक रूप से 15,000 रु. मूल्य के लाभ शामिल हैं।
लॉन्च पर प्रतिक्रिया जताते हुए, श्री प्रवीण भट्ट, ईवीपी – रिटेल लायबिलिटीज एंड डाइरेक्ट बैंकिंग प्रोडक्ट्स, एक्सिस बैंक ने कहा, ”एक्सिस बैंक, विभिन्न ग्राहक खंडों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार नये-नये उत्पाद व सेवाएं लाता रहा है और इस प्रोडक्ट को भारत के युवा ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए परिकल्पित किया गया है। लिबर्टी सेविंग्स एकाउंट, अपनी जीवन को बेहतर बनाने व अपग्रेड करने के प्रति ग्राहकों के झुकाव को ध्यान में रखता है और बचत व खर्च के बीच संतुलत बनाये रखते हुए यह नया वैल्यू प्रस्ताव लाया गया है।”
श्री रवि नारायणन, प्रेसिडेंट एवं हेड ब्रांच बैंकिंग, एक्सिस बैंक ने कहा, ”लिबर्टी एकाउंट, जो कि खर्च पर आधारित बचत खाता है, एकाउंट के जरिए भुगतान को प्रोत्साहन देता है और ग्राहकों को उनके द्वारा किये गये खर्चे के लिए ईनाम भी देता है। यह प्रोडक्ट उत्तम सुविधाओं के जरिए नये ग्राहकों से जुड़ने और उनके साथ लगातार जुड़ाव बनाये रखने पर केंद्रित है।”
लिबर्टी सेविंग एकाउंट की कुछ प्रमुख विशेषताएं:
बचत खाता – न्यूनतम बैलेंस/खर्च | महानगर/शहर के लिए 25,000 रु.
अर्द्ध-शहरी/ग्रामीण के लिए 15,000 रु. या खर्च अर्थात् 25,000 रु. मासिक का मर्चेंट भुगतान (महानगर/शहरी और अर्द्धशहरी/ग्रामीण दोनों के लिए) |
कैशबैक |
|
15,000 रु. तक की वार्षिक बचत |
|
हॉस्पिटल कैश इंश्योरेंस कवर | प्रति वर्ष 20,000 रु. मूल्य का इंश्योरेंस कवर जिसमें कोविड-19 शामिल है
दैनिक हॉस्पिटल कैश एक्सिडेंट + बीमारी सीमा : पॉलिसी जारी किये जाने की तिथि से एक साल के भीतर 20 दिनों के लिए प्रति दिन 1,000 रु. |
हॉस्पिटल कैश इंश्योरेंस कवर की पात्रता | लिबर्टी सेविंग्स एकाउंट ग्राहकों के लिए पात्रता–
किसी भी पीओएस या ईकॉम पर डेबिट कार्ड से हर महीने एक ट्रांजेक्शन और एकाउंट खोले जाने के महीने के बाद लगातार 3 महीने तक 25,000 रु. या इससे अधिक का शुद्ध औसत मासिक बैलेंस मेंटेन रखना
लिबर्टी सेलरी एकाउंट ग्राहकों के लिए पात्रता– किसी भी पीओएस या ईकॉम पर डेबिट कार्ड से हर महीने एक ट्रांजेक्शन और 25,000 रु. या इससे अधिक का शुद्ध मासिक वेतन जमा |
लिबर्टी सेलरी एकाउंट के लिए लाउंज सुविधा | 1 वर्ष में 4 नि:शुल्क एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस |
एक्सिस बैंक के बारे में:
एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। एक्सिस बैंक लार्ज और मिड-कॉरपोरेट्स, एसएमई, एग्रीकल्चर और रिटेल बिजनस को कवर करने वाले कस्टमर सेगमेंट को संपूर्ण स्पेक्ट्रम प्रदान करता है। 30 जून 2020 तक देश भर में इसकी 4,528 घरेलू शाखाओं (एक्सटेंशन काउंटरों सहित) और 11,971 एटीएम के साथ, एक्सिस बैंक का 2,559 केंद्रों का नेटवर्क है, जिससे बैंक, श्रृंखलाबद्ध उत्पादों व सेवाओं के साथ बड़े पैमाने पर ग्राहकों तक पहुंचने में सक्षम है। एक्सिस ग्रुप में एक्सिस म्यूचुअल फंड, एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस फाइनेंस, एक्सिस ट्रस्टी, एक्सिस कैपिटल, ए. ट्रेड्स लिमिटेड, फ्रीचार्ज और एक्सिस बैंक फाउंडेशन शामिल हैं।
बैंक में बारे में अधिक जानकारी हेतु, कृपया https://www.axisbank.com/ पर जाएं।