Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 27 अगस्त 2020 – कोरोना वाइरस के चलते पूरे देश भर के सभी धार्मिक स्थल पूर्णतया बन्द है ।
बंधुओ, श्रद्धा भक्ति से वर्तमान में आये हुए सभी उपसर्ग शांत करने एवम दशलक्षण पर्व को उत्साह से मनाने के लिए समिति द्वारा 10 दिन धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं! इसी कड़ी मे सामूहिक दशलक्षण पर्व महासमिति,जयपुर द्वारा जयपुर स्थित सभी सभी मंदिरों को सम्मलित करते हुए संयुक्त नेतृत्व में धार्मिक, प्रश्न मंच,धार्मिक अंताक्षरी, आरती की थाली सजाओ,फैंसी ड्रेस,डांस प्रतियोगिता, जैन टैलेंट, घर मे झांकी सजाओ ओर धार्मिक तंबोला जैसे कई कार्यक्रम किये जा रहे है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विनीत छाबड़ा के अनुसार इन सभी प्रतियोगिता मे सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारो जैन परिवार भाग ले रहे है।
इन 10 दिन के कार्यक्रम के संयोजक अनिल छाबड़ा,राजकुमार पाटनी,मनोज सेठी, युवा मंडल वर्धमान सरोवर जैन मंदिर,सन्मति जैन,अरुण जैन,अंजली जैन,ज्योति जैन,सौरभ जैन,गौरव जैन,राहुल गोधा,खुश्बू जैन एवम सभी संयोजकों के प्रयासों से सभी जैन परिवार इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग ले रहे है। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता⚜️
💠रविवार दिनांक 30 अगस्त 2020💠के दिन
🚸ऑनलाइन किड्स फैशन शो🚸के *कार्यक्रम पुण्यार्जक मनोज सेठी ने यह जानकरी दी निवेदक
श्री वर्धमान सरोवर जैन मंदिर, पत्रकार कॉलोनी
वर्धमान प्रोपर्टी, पत्रकार कॉलोनी
सामूहिक दशलक्षण पर्व महासमिति,जयपुर