Edit- Swadesh Kapil
सोडावास(अलवर) 1 सितंबर 2020 – सोडावास मुंडावर सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य करने के बाद पटरी नहीं बनने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सावर्जनिक निर्माण विभाग ने सड़क के नवीनीकरण कार्य के दौरान पानी भरने के स्थानों पर सड़क जमीन से एक से डेढ़ फीट ऊंची बना दी है और चौड़ाई मात्र 12 फीट है । सड़क के दोनों ओर संवेदक ने पटरी नहीं बनाई है । पटरी नहीं होने से वाहन चालकों व राहगीरों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है । कांग्रेस प्रदेश कंप्यूटर उपाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा चिरूनी ने बताया कि दो बड़े वाहन आमने सामने से आने पर अधिक परेशानी होती है । और दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है । कई बार तो जाम की स्थिति बन जाती है। रात के समय इस मार्ग पर निकलना जानलेवा साबित हो सकता है ।
इनका कहना है—-
सड़क का नवीनीकरण कार्य पूरा होने के बाद पटरी संवेदक की ओर से बना दी जानी चाहिए थी नहीं बनाई है तो जांच करवाई जाएगी ।
रामपाल जाँगिड़( भामाशाह) सोडावास
पटरी के अभाव में सड़क पर चलना दूभर हो गया है । वाहन चालकों का जीवन असुरक्षित है। कई बार दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं ।
गोपीचंद शर्मा ( जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस)आनंद बाग, झंझारपुर