Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 29 सितम्बर 2020- स्थानीय समुदायों को भोजन सुरक्षा प्रदान करने हेतु, ओला की समाज कल्याण शाखा, ओला फाउंडेशन ने ड्राइवर पार्टनर नेटवर्क को सहयोग देने हेतु 1.2 लाख भोजन किट्स सर्व करने की योजना बनाई है। यह ओला फाउंडेशन द्वारा महामारी से प्रभावित ड्राइवर पार्टनर्स को सहयोग देने हेतु मार्च में शुरू की गई देशव्यापी पहल ”ड्राइव द ड्राइवर फंड” का हिस्सा है। ओला फाउंडेशन ने 13 भारतीय शहरों में ड्राइवर्स और उनके परिवारों को भोजन के संपूर्ण किट्स प्रदान करने हेतु अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ सहयोग किया है।
अक्षय पात्र फाउंडेशन, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे और जयपुर व अन्य शहरों के स्थानीय समुदायों को राहत प्रदान करने हेतु इस पहल का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करेगा।
ड्राइवर पार्टनर्स और उनके परिवारों का कल्याण सुनिश्चित करने हेतु ओला फाउंडेशन के पिछले प्रयासों की तरह ही, भोजन बांटने की यह मुहिम ड्राइवर कम्यूनिटी को सहयोग प्रदान करने के फाउंडेशन के उद्देश्य के अनुरूप है। यह कल्याणकारी शाखा ‘ड्राइव द ड्राइवर’ फंड के जरिए इस समुदाय के लिए 1 करोड़ से अधिक भोजन किट्स उपलब्ध करा चुकी है। इस पहल के तहत आपातकालीन सहायता और अत्यावश्यक आपूर्तियों जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर भी जोर दिया गया, जो कि इस चुनौतीपूर्ण समय में ड्राइवर पार्टनर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ड्राइवर और उनके परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी उपलब्ध कराया गया है।
भोजन वितरण के इस अभियान के बारे में, ओला के प्रवक्ता, आनंद सुब्रमण्यन ने कहा, ”चूंकि भारत नये नियमों व मानकों को अपना रहा है, ऐसे में प्रभावित समुदायों की सहायता के लिए सामूहिक सहयोग व प्रयास की आवश्यकता होगी। ड्राइवर समुदाय को व्यापक रूप से सहायता देने की हमारी लगातार कोशिश में, हमें अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ सहयोग करने की खुशी है
ताकि इस राष्ट्रव्यापी पहल के जरिए हम अन्य हजारों-हजार परिवारों की मदद कर सकेंगे।”
अक्षय पात्र फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीधर वेंकट ने कहा, ”ड्राइवर कम्यूनिटी और उनके परिवारों तक पहुंचने में ओला फाउंडेशन द्वारा प्रदर्शित त्वरित प्रतिक्रिया ने हमें बेहद प्रभावित किया है। एक सहृदय कॉर्पोरेट के रूप में, उन्होंने उन हितभागियों के प्रति अत्यंत समानुभूति दिखाई है जिनके दम पर उनका कारोबार फलता-फुलता है। हम हमारे बीच हुए इस सहयोग के प्रति बेहद आभारी हैं, चूंकि इससे हम उन लोगों की सेवा कर सकेंगे जो हमारे जीवन को गति देते हैं।”
ओला फाउंडेशन के विषय में:
ओला फाउंडेशन, एक निजी परोपकारी न्यास है जो भारतीय न्यास अधिनियम के तहत गठित है। ओला (एएनआई टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा समर्थित, यह फाउंडेशन देश भर की महिलाओं, ड्राइवर कम्यूनिटी और अभावग्रस्त समूहों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। फाउंडेशन का संकल्प लोगों के लिए ऐसे संसाधनों एवं अवसरों को उपलब्ध कराकर उनके जीवन में बदलाव लाना है जिनसे समाज के विकास में मदद मिले। अधिक जानकारी के लिए, https://ola.foundation/ पर जाएं
अक्षय पात्र फाउंडेशन के विषय में
अक्षय पात्र फाउंडेशन, एक अलाभकारी संगठन है जिसका मुख्यालय बेंगलुरू, भारत में है। यह संगठन देश में भूख और कुपोषण जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत है। सरकारी और सरकारी सहायता-प्राप्त विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना लागू कराने वाले, अक्षय पात्र फाउंडेशन का उद्देश्य भूखमरी से लड़ना और बच्चों को स्कूल लाना है। वर्ष 2000 के बाद से, अक्षय पात्र ने प्रत्येक स्कूली दिन पर बच्चों के लिए संपूर्ण आहार पहुंचाने के लिए काम किया है। यह फाउंडेशन तकनीक का लगातार उपयोग करके लाखों छात्रों की भोजन की जरूरतों को पूरा करने का काम किया है। इसकी उत्कृष्ट रसोई दुनिया भर के आगंतुकों के लिए उत्सुकता का विषय बना हुआ है।
भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के साथ मिलकर, और अनेक परोपकारी दानदाताओं एवं शुभचिंतकों के अपार सहयोग से, अक्षय पात्र दुनिया का सबसे बड़ा (अलाभकारी) मध्याह्न भोजन प्रोग्राम बन चुका है। आरंभ में पांच स्कूलों के मात्र 1,500 स्कूली बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने वाला यह संगठन आज भारत के 12 राज्यों एवं 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 19,039 विद्यालयों के 1.8 मिलियन से अधिक बच्चों को संपूर्ण पौष्टिक आहार उपलब्ध कराता है। अधिक जानकारी हेतु, कृपया www.akshayapatra.org पर जाएं।