Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 30 सितम्बर 2020 -पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के साथ एक प्रदर्शन आधारित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पीएफसी द्वारा हासिल किए जाने वाले विभिन्न लक्ष्यों का विवरण शामिल किया गया है।
समझौता ज्ञापन पर श्री संजीव नंदन सहाय, सचिव(विद्युत), भारत सरकार और पीएफसी के सीएमडी श्री आर. एस. ढिल्लन ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान एमओपी और पीएफसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
भारत सरकार ने 36,000 करोड़ रुपए का एक महत्वाकांक्षी राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है। साथ ही, परफाॅर्मेंस से जुड़े विभिन्न मापदंड भी निर्धारित किए हैं, जैसे कि परिचालन लाभ आॅपरेशन राजस्व से प्रतिशत के रूप में, पीएटी औसत नेटवर्थ के प्रतिशत के रूप में और गैर-वित्तीय मापदंड जैसे आईपीडीएस से संबंधित पैरामीटर।
पीएफसी पिछले वर्षों से अनुकरणीय प्रदर्शन कर रहा है और भारत सरकार की ओर से हासिल रेटिंग इस प्रदर्शन की गवाही देती है।