कल्याण ज्वैलर्स ने त्यौहारी छूट और उपहारों का किया एलान

Editor Rashmi Sharma

जयपुर 02 अक्टूबर 2020 -कल्याण ज्वैलर्स ने ‘300 किलो गोल्ड गिवअवे‘ अभियान के तहत त्यौहारों के लिए शानदार आॅफर घोषित किए हैं। ये आॅफर्स ऐसे समय आ रहे हैं, जबकि दशहरा, दुर्गापूजा, नवरात्रि, करवा चैथ, धनतेरस और दिवाली जैसे त्यौहार आने वाले हैं। कल्याण ज्वैलर्स पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को उनकी खरीद पर तुरंत उपहार देनेे वाले वाउचर दिए जाएंगे। इन वाउचर्स के जरिए कुल 300 किलो सोने के उपहार दिए जाएंगे। इन वाउचर्स के जरिए सोने के आभूषणों के लिए वीए पर 20 से 50 प्रतिशत तक तथा हीरे के आभूषणों पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिल सकेगी। यह छूट 30 नवम्बर 2020 तक उपलब्ध रहेगी।

ब्रांड ने धनतेरस प्री बुक आॅफर भी घोषित किया है। इसके जरिए सोने की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिल सकेगी। अपनी प्रस्तावित खरीद का 20 प्रतिशत एडवांस में दे कर ग्राहक मौजूदा कीमत पर अपने आभूषण पहले ही बुक करवा सकते हैं। इससे उन्हें सोने की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिल जाएगी। एडवांस बुकिंग आॅफर 20 अक्टूबर 2020 को समाप्त होगा।

इस मौके पर कल्याण ज्वैलर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री टी एस कल्याणरमन ने कहा, ‘‘नवरात्रि और दीवाली जैसे त्यौहार हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं। इस वर्ष कल्याण ज्वैलर्स पर हम ग्राहकों को उनकी खरीद का अधिकतम मूल्य देने पर फोकस कर रहे हैं। इसके लिए शानदार छूट और आॅफर दिए गए हैं। हम सुरक्षित और अनूठा रिटेल अनुभव देने का लक्ष्य रखते हैं। इसके लिए बेहतरीन आभूषण और शानदार आॅफर्स को आपस में जोड़ा गया है। यह काम हमारे स्टोर और आॅनलाइन दोनों जगह होगा।‘

ग्राहक कल्याण ज्वैलर्स पर उपलब्ध ज्वैलरी की शानदार रेंज अपने घर पर बैठे-बैठे भी देख सकते हैं। इसके लिए हम लाइव वीडियो शाॅपिंग की सुविधा लाए हैं। ग्राहक सोने की हर खरीद पर कल्याण के चार स्तरीय प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन का फायदा भी ले सकते हैं। इसके जरिए शुद्धता की गारंटी मिलती है, सोने की ज्वैलरी पर बीआईएस हाॅलमार्किंग मिलती है और आभूषणों की जीवन भर मेंटेनेंस की सुविधा मिलती है। इस सर्टिफिकेट के जरिए रीसेल या एक्सचेंज के समय इनवाॅइस में बताई गई शुद्धता की कीमत का भुगतान किए जाने का वादा भी किया जाता है।

त्यौहारों से पहले कल्याण ने अपने स्टोर्स पर काम करने वाले कर्मचारियों और यहां आने वाले ग्राहकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेफटी और हाइजीन प्रोटोकाॅल के तहत पर्याप्त उपाय किए हंै। थर्मल गन के जरिए तापमान की जांच, कर्मचारियों और ग्राहकों को मास्क व दस्ताने उपलब्ध कराना, ज्यादा काम आने वाले स्थानों की नियमित सफाई और सेनेटाइजेशन, डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित कर कांटेक्टलेस बिलिंग के लिए सुरक्षित बिलिंग प्रक्रिया का विकल्प जैसे उपाय लागू किए गए हैं।

कल्याण ज्वैलर्स आपको कंटेम्परेरी और ट्रेडिशनल स्टाइल में बेहद खूबसूरत आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराता है। कम्पनी अपने ग्राहकों को दुल्हन के आभूषणों के लिए ‘मुहूर्त‘ नाम से पूरी रेंज उपलब्ध कराती है जिसे पूरे देश के आभूषण बनाने वालों से तैयार कराया गया है। इसके साथ ही इसमें कल्याण के लोकप्रिय हाउस ब्रांड जैसे तेजस्वी-पोल्की ज्वैलरी, मुद्रा- एंटीक ज्वैलरी, निमाह- सेमी प्रीसियस स्टोन लगी गोल्ड ज्वैलरी, रंग- प्रीसियस स्टोन ज्वैलरी, अनोखी- अनकट डायमंड जडित ज्वैलरी, ग्लो और जिया- डायमंड ज्वैलरी, अपूर्व- इल्युजन सैटिंग में डायमंड ज्वैलरी, अंतरा- कम वजन वाली कांटेदार शैली की डायमंड ज्वैलरी और हीरा- डेली वियर डायमंड ज्वैलरी भी उपलब्ध हैं।

कल्याण ज्वैलर्स के बारे मेंः

केरल राज्य के त्रिशूर में मुख्यालय वाले कल्याण ज्वैलर्स भारत में सबसे बड़े आभूषण निर्माता और वितरक हैं। इसका पहला शोरूम 199़3 में शुरू हुआ था। तब से अब तक दो दशक से भी ज्यादा समय से कल्याण ज्वैलर्स भारतीय बाजार में मजबूती से खड़ा है। कल्याण ज्वैलर्स भारतीय ज्वैलरी बाजार में ग्राहकों को इस इंडस्ट्री से जुड़े कुछ विषयों जैसे पारदर्शिता, सोने की शुद्धता, वजन, आभूषण की कीमत के विभिन्न अंग आदि के बारे में जागरूक करने, अपनी ज्वैलरी के लिए उच्च क्वालिटी स्टैंडर्ड स्थापित करने और अपने उत्पाादों की कीमत के बारे में पूरी पारदर्शिता रखने के मामले में सबसे अग्रणी रहा है। अपने उत्पादों में कल्याण सोने और हीरे तथा प्रीसियस स्टोन्स की ट्रेडिशनल और कंटम्पररी ज्वैलरी ग्राहकों की पसंद और जरूरत के हिसाब से तैयार कराता है। 30 जून 2020 तक कल्याण ज्वैलर्स के पश्चिम एशिया और भारत में 137 शोरूम हो चुके हैं।

About Manish Mathur