Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 02 अक्टूबर 2020 -वित्तीय वर्ष 2021 में लगातार दूसरे माह के दौरान सेल्स में सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने सितम्बर माह में बेहतरीन परफोर्मेन्स दिया है।
अगस्त 2020 में 4 लाख युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करने के बाद सितम्बर 2020 में होण्डा की कुल बिक्री 5 लाख युनिट्स के आंकड़े को पार कर गई।
नए माॅडल्स और अपने उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण के चलते, होण्डा ने सितम्बर 2020 में 500,887 युनिट्स की बिक्री के साथ डोमेस्टिक सेल्स में 10ः ल्वल् की बढ़ोतरी दर्ज की है। (जबकि सितम्बर 2019 में कुल 455,896 युनिट्स बेची गईं थीं।) 25,978 युनिट्स के अतिरिक्त निर्यात के साथ होण्डा ने सितम्बर 2020 में कुल 526,865 युनिट्स बेचीं। (जबकि सितम्बर 2019 में कुल 485,663 युनिट्स बेची गईं थीं)।
5 लाख युनिट्स के साथ डोमेस्टिक बिक्री में दो अंकों की बढ़ोतरी दर्ज करने के बाद, श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने त्योहारों के सीज़न की तैयारियों पर बात करते हुए कहा, ‘‘सितम्बर माह में होण्डा ने टेस्ट राईड्स में 75 फीसदी की रिकाॅर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है और माह-दर-माह पूछताछ में भी 20 फीसदी उछाल आया है। उपभोक्ताओं से मिली इस सकारात्मक प्रतिक्रिया से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है, आगामी त्योहारों को देखते हुए होण्डा अपने इन्वेंटरी लैवल पर ध्यान केन्द्रित करेगी। हमारे 2 नए माॅडल बाज़ार में नया जोश उत्पन्न कर रहे हैं और इनकी मांग तेज़ी से बढ़ रही है। उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए हम 100 फीसदी तक लोन वैल्यू और कम डाउन-पेमेंट योजनाओं के साथ नए आकर्षक रीटेल फाइनैंस आॅफर्स भी लेकर आए हैं। होण्डा के सुरक्षित आॅनलाईन बुकिंग प्लेटफाॅर्म और नई भ्ष्दमेे ब्ठ 350 के साथ होण्डा आगामी त्योहारों में रीटेल को नई गति प्रदान करने के लिए तैयार है।’’
सितम्बर 2020 के मुख्य आकर्षणः
ऽ होण्डा ने मिड-साइज़ 350-500 सीसी सेगमेन्ट में प्रवेश कियाः होण्डा ने नई H’ness – CB350 के विश्वस्तरीय अनावरण के साथ अपने प्रीमियम बिगविंग पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। भारतीय राइडर्स को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए विकसित की गई होण्डा की cb सीरीज़ 9 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स और सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए 5 फीचर्स के साथ आॅन-रोड स्पोर्ट्स राइडिंग को नए स्तर तक ले जाती है। तो आगामी त्याहारों के सीज़न में आलीशान भ्ष्दमेे का लुत्फ ़उठाने के लिए तैयार होे जाइए जो तकरीबन 1.9 लाख की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी।
ऽ सड़क सुरक्षाः कारोबार के दायरे बाहर जाकर होण्डा हमेशा से सड़क सुरक्षा का संदेश प्रसारित करती रही है। सितम्बर माह में होण्डा ने लर्नर लाइसेंस पंजीकरण के उम्मीदवारों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बनाने के लिए भारत के पांचवें सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर (SDEC) (आन्ध्रप्रदेश का दूसरा) का उद्घाटन किया। होण्डा के प्रमुख सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण ई-गुरूकुल अब तक 19 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों और 83 शहरों में 1.27 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बना चुके हैं।