Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 03 अक्टूबर 2020 अमेजन फैशन ने डीबीएस लाइफस्टाइल एलएलपी के साथ मिलकर आज भारत में RIVER को लॉन्च करने की घोषणा की। RIVER एक किफायती मल्टी-डिजाइनर ब्रांड है, जिसे भारत के सेलेब्रिटी डिजाइनर्स जेजे वाल्या, आशीष सोनी, मनीष अरोरा और सुनीत वर्मा ने मिलकर तैयार किया है। इसके तहत रोज पहने जाने और विशेष अवसरों के लिए रेडी टू वियर परिधानों की पेशकश की जाएगी। यह ब्रांड केवल अमेजन फैशन पर उपलब्ध कराया गया है। डीबीएस लाइफस्टाइल द्वारा बेचा जाने वाला ब्रांड RIVER उपभोक्ताओं को अमेजन पर 999 रुपए से लेकर 9999 रुपए तक के किफायती मूल्य पर अपने पसंदीदा डिजाइनर्स के कपड़े खरीदने का मौका देगा।
पुरुष और महिला दोनों के लिए खूबसूरती से निर्मित यह ब्रांड, उपभोक्ताओं को ऐसे कपड़ों को खरीदने की अनुमति देगा जो न केवल किफायती हैं बल्कि नए ट्रेंड्स और हमेशा पसंद की जाने वाली डिजाइंस का शानदार मिश्रण है। इस लॉन्च के साथ टीयर-2 और 3 शहरों में उपभोक्ताओं की विशिष्ट और क्षेत्रीय रूप से विविध जरूरतों एवं मांग को पूरा करने के साथ ही अमेजन फुलफिल नेटवर्क के जरिये 100 प्रतिशत पिन कोड पर उपभोक्ताओं के लिए डिजाइनर परिधानों की उपलब्धता को सुलभ बनाने का प्रयास किया गया है।
इस लॉन्च पर बोलते हुए, डीबीएस के भवनीश और दिव्या सूरी ने कहा, “पिछले एक दशक से, डीबीएस डिजाइन के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी बना हुआ है और अब RIVER को लॉन्च करने के लिए अमेजन फैशन के साथ भागीदारी करने पर हम बहुत खुश हैं। RIVER एक ऐसा ब्रांड है, जिसका उद्देश्य सेलेब्रिटी भारतीय डिजाइनर्स की विरासत का जश्न मनाना और बारीकी से तैयार ऐसे कपड़ों को पेश करना है जो पूरे भारत में उपभोक्ताओं के लिए किफायती मूल्य पर सम्मोहक डिजाइन पेश करते हैं। अमेजन की उद्यमशीलता संस्कृति और पहल हमेशा भारतीय फैशन को बदलने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है और यह लॉन्च हमें न केवल बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं तक पहुंचने में मदद करेगा, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए डीबीएस को सशक्त भी बनाएगा।”
भौगोलिक और इंफ्रास्ट्रक्चरल सीमाओं के साथ पूरे देश में न के बराबर या अपर्याप्त फिजिकल रिटेल उपस्थिति के कारण आकर्षक कीमत पर डिजाइनर उत्पादों के लिए हमेशा अवसर मौजूद हैं। डिजाइनर अपने बिजनेस को ऑनलाइन बनाने के लिए, विशेषकर कोविड-19 के बाद रिटेल पर पड़े प्रभाव के बाद, सबसे भरोसेमंद नाम के साथ जुड़ना चाहते हैं। RIVER जैसी पहल का उद्देश्य लोकप्रिय और पसंदीदा डिजाइनर्स के कपड़ों को पूरे देश में ऐसे उपभोक्ताओं के लिए अधिक किफायती और सुलभ बनाना है, जो डिजाइनर कपड़े खरीदना चाहते हैं लेकिन खराब बाजार परिस्थितियों और अधिक कीमत जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। RIVER का प्रत्येक सीजन समकालीन डिजाइंस में डिजाइनर्स के व्यक्तिगत विशिष्ट शैलियों का एक अद्भुत मिश्रण लेकर आएगा।
श्री मयंक शिवम, डायरेक्टर- स्ट्रेट्जिक इनीशिएटिव, अमेजन फैशन इंडिया ने कहा, “अमेजन फैशन पर RIVER को लॉन्च करने की घोषणा करते हुए मैं बहुत रोमांचित हूं। हमनें अपने भागीदार डीबीएस लाइफस्टाइल के साथ मिलकर बहुत काम किया है ताकि पूरे भारत में ग्राहक किफायती कीमत पर डिजाइनर कपड़ों को खरीद सकें। RIVER का लक्ष्य भारत के बेहतरीन डिजाइनर्स की विरासत का जश्न मनाना, समकालीन डिजाइन में डिजाइनर्स की व्यक्तिगत विशेष शैलियों के एक अद्भुत मिश्रण को सामने लाना है। इसे हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेषरूप से तैयार किया गया है। RIVER डिजाइनर कपड़ों की नई श्रृंखला पेश करता है, उपभोक्ताओं को मिक्स और मैच की अनूमति देता है और ऐसे कपड़ों में निवेश के लिए प्रोत्साहित करता है जो न केवल किफायती और सुलभ हैं, बल्कि नवीनतम ट्रेंड्स और हमेशा पसंद किए जाने वाले डिजाइंस को प्रदर्शित करते हैं। इस लॉन्च के माध्यम से, अमेजन विक्रेताओं के साथ ही साथ बुनकरों, कलाकारों और दस्तकारों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है, जो महामारी के कारण संकट में फंसी अर्थव्यवस्था को दोबारा विकास की पटरी पर लाने के लिए पर्दे के पीछे काम करने वाले असली हीरो हैं। हमें भरोसा है कि यह लॉन्च इन उद्यमों को आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान करेगा, जिससे उन्हें बड़ी मात्रा में उपभोक्ताओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी और तेजी से विकसित और सफल होने के लिए उन्हें सशक्त बनाएगा।”
RIVER के सीजन 1 में वेस्टर्न और एथनिक स्टाइल में पुरुष और महिला दोनों के लिए ड्रेसेस, ट्यूनिक्स, साड़ी, जम्पसूट्स, फॉर्मल/कैजुअल्स जैकेट्स, ईवनिंग कॉकटेल साड़ी और एथलीजर सेपरेट्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें जेजे वाल्या द्वारा रॉयल स्पोर्ट्स चिक, मनीष अरोरा द्वारा डिस्को जिप्सी, सुनीत वर्मा द्वारा फ्लोरल ग्लैम और आशीष एन सोनी द्वारा मिलेनियल मैन जैसे आधुनिक थीम वाले ट्रेंड्स को प्रदर्शित किया जाएगा और प्रत्येक डिजाइनर्स के उनकी विशिष्ट शैली वाले चार किफायती संग्रह को पेश किया जाएगा, जिन्हें पूरा भारत पसंद करता है।
RIVER स्टोर को मौजूदा और नए डिजाइनर सेगमेंट उपभोक्ताओं के लिए एक शानदार शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जो उन्हें ऑर्डर करने से पहले एक सही खरीद निर्णय लेने में मदद करेगा। स्टोर में साइज के लिए विस्तृत प्रोडक्ट विवरण, प्रोडक्ट डिटेल्स और वॉश एंड केयर इंस्ट्रक्शन की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा स्टाइलिंग टिप्स और प्रोडक्ट की इमेज भी उपलब्ध कराई जाएगी, जो उपभोक्ताओं को सावधानीपूर्ण और सुविधाजनक तरीके से खरीदारी करने में मदद करेगा।