Editor – Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 6 अक्टूबर 2020 । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर सांसद दीयाकुमारी ने निंदा करते हुए कहा कि नया कृषि विधेयक किसानों की तकदीर और देश की तस्वीर बदल देगा। रविवार को पंजाब में राहुल गांधी ने कहा था की सत्ता में आते ही हम कृषि कानून को रद्द कर देंगे।
सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि अभी सत्ता में आने और कृषि बिल को रद्द करने की बात तो दूर कांग्रेस पार्टी का फिर से सत्ता में आना भी हास्यास्पद लगता है। सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे जन नेता है, जिनका लोहा देश ही नहीं पूरी दुनिया मानती है।
सांसद ने कहा कि यह विधेयक आत्मनिर्भर भारत की सोच में मिल का पत्थर साबित होगा। सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जहां जहां पर भी कांग्रेस शासित राज्य सरकारें है, वहां वहां पर किसानों को भ्रमित करके आंदोलन को हवा दी जा रही है ताकि मोदी सरकार के खिलाफ वातावरण तैयार किया जा सके। ऐसा ही प्रयास राजस्थान में भी किया जा रहा है।
Attachments area