नैटवेस्‍ट ग्रुप अर्थ हीरोज़ अवार्ड्स 2020 के विजेताओं की घोषणा की गई

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 09 अक्टूबर 2020 -नैटवेस्‍ट ग्रुप इंडिया (पूर्व नाम आरबीएस इंडिया), नैटवेस्‍ट ग्रुप का वैश्विक क्षमता केंद्र, ने दसवें नैटवेस्‍ट ग्रुप अर्थ हीरोज़ अवार्ड्स के विजेताओं की आज घोषणा की। ये ऐसे व्यक्ति और संस्थान हैं, जिन्होंने वन्यजीवों और आवासों व समुदायों के संरक्षण में महत्‍वपूर्ण कार्य किया है, और इस प्रकार ”जैव-विविधता और दीर्घकालिक विकास का संरक्षण” – जो कि वर्ष २०२० अवार्ड्स का थीम है – पर सकारात्‍मक प्रभाव डाला है।

ये प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-मान्यता प्राप्त पुरस्कार, भारत की जैव-विविधता और महत्वपूर्ण प्राकृतिक पारिस्थितिकी प्रणालियों की सुरक्षा करते हुए जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने हेतु, अपने कर्तव्य की पुकार से आगे बढ़ते हुए ऐसे व्यक्तियों और संस्थानों के धैर्य और दृढ़ संकल्प को लोगों के समक्ष लाते हैं। आठ विजेताओं को एक आभासी समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि सुश्री एलिज़ाबेथ मारुमा मरेमा, सहायक महासचिव, संयुक्त राष्ट्र और कार्यकारी सचिव, जैव-विविधता सम्‍मेलन (कन्वेंशन ऑन बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी) की गरिमामय उपस्थिति रही।

गोदावन कंजर्वेशन सोसाइटी के संस्थापक सचिव, श्री मालसिंह जामरा ने राजस्थान में ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड ’के संरक्षण का नेतृत्व किया है। उन्होंने आसपास के ग्रामीण समुदाय विशेष तौर पर महत्‍वपूर्ण रूप से सुदासरी क्षेत्र को को-ऑपरेशन में सूचीबद्ध करके पुराने चरागाह परिक्षेत्रों के जीर्णोद्धार, और नए चरागाह परिक्षेत्रों के निर्माण में एक प्रमुख भूमिका निभाई।

श्री जामरा के संरक्षण प्रयासों में सुदासरी के आसपास के क्षेत्रों में घास के मैदानों के अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए समर्थन और बातचीत शामिल थी। उन्होंने स्थानीय लोगों को पर्यावरण-विकास समितियों के माध्यम से क्षेत्र की सुरक्षा के लिए काम करने और चरागाह परिक्षेत्रों के जीर्णोद्धार और निर्माण के लिए श्रमदान किया। राज्य और केंद्र सरकारों के साथ ग्रेट इंडियन बस्टर्ड और चरागाह संरक्षण के लिए उनके समर्थन ने प्रजातियों और आवासों की महत्वपूर्ण स्थिति को उजागर करने में कार्य किया है जिसके परिणामस्वरूप राज्य और गैर-राज्य अभिनेताओं के प्रयासों का एक अभिसरण हुआ है।

इस उपलब्धि से रोमांचित, श्री जामरा ने कहा, “मैं नैटवेस्‍ट समूह और इसके जुरी को बधाई और धन्यवाद देता हूं जिन्‍होंने मुझे उनके अर्थ हीरोज़ अवार्ड्स २०२० के लिए चुना। इस पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद, मुझे संरक्षण के लिए अपने काम को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्‍होंने जमीनी स्‍तर पर काम करने वालों को पहचाना और उन्‍हें सम्‍मानित किया।

इस अवसर पर, माननीय मुख्य अतिथि, सुश्री एलिजाबेथ मरूमा ने कहा, “यह वर्षों से भारत की जैव विविधता के संरक्षण के लिए इन उत्कृष्ट व्यक्तियों और संस्थानों की प्रतिबद्धता और समर्पण को देखने में सक्षम होने के लिए एक सम्मान है। मैं नैटवेस्ट समूह को आंतरिक नीतियों को विकसित करके भारत के संरक्षण लक्ष्यों के लिए उनकी निरंतर प्रतिबद्धता के लिए बधाई देना चाहती हूं, जो संयुक्त राष्ट्र अनुकूलन निधि के साथ साझेदारी में प्रमुख क्षेत्रों जैसे जंगलों, आर्द्रभूमि और मैंग्रोव में निवेश करके निम्न कार्बन अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का समर्थन करते हैं और इसलिए अर्थ हीरोज़ अवार्ड्स शुरू किये गये।

 इस अवसर पर, माननीय मुख्य अतिथि, सुश्री एलिज़ाबेथ मारुमा ने कहा, इन वर्षों में भारत की जैव-विविधता के संरक्षण हेतु इन असाधारण लोगों और संस्‍थानों के संकल्‍प और समर्पण को देखना सम्‍मान की बात है। मैं भारत के संरक्षण लक्ष्‍यों के प्रति  नैटवेस्‍ट ग्रुप की निरंतर वचनबद्धता के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद देना चाहूंगी जिन्‍होंने यूएन एडेप्‍टेशन फंड के साथ मिलकर वनों, आर्द्रभूमियों व मैंग्रोव्‍स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश और अर्थ हीरोज़ अवार्ड्स की स्‍थापना करके निम्‍न-कार्बन अर्थव्‍यवस्‍था में अवस्‍थांतर हेतु आंतरिक नीतियां तैयार की हैं।”     

 विजेताओं को बधाई देते हुए, नैटवेस्ट ग्रुप इंडिया के हेड ऑफ सस्‍टेनेबल बैंकिंग और आरबीएस फाउंडेशन इंडिया के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, एन सुनील कुमार ने कहा, “हमारी जैव-विविधता की रक्षा और जलवायु के लिए पैदा हुए जोखिम को कम करना आज हमारे अस्तित्व के लिए और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। इन अवार्ड्स के दसवें वर्ष का पूरा होना और पुरस्‍कृतों के कार्य के जरिए इसके सामूहिक प्रभाव को देखना हमारे लिए गर्व की बात है। नैटवेस्‍ट ग्रुप अर्थ हीरोज़ अवार्ड्स, भारत की गौरवमयी प्राकृतिक विरासत के प्रति हमारे आदर-भाव की खुशियां मनाते हैं। जैव-विविधता संरक्षण के क्षेत्र में इन पुरस्‍कृतों के असाधारण कार्यों ने जलवायु परिवर्तन को कम करके प्रत्‍यक्ष रूप से प्रभाव डाला है। धरती के नायकों के २०२० संस्‍करण के आठ साहसी लोगों को समुदायों और पारिस्थितिकी-तंत्र पर उनके द्वारा डाले गये सकारात्‍मक प्रभावों के लिए उन्‍हें सम्‍मानित करना मेरे लिए सौभाग्‍य की बात है। इन्‍होंने अपने असाधारण कार्यों के जरिए उत्‍कृष्‍ट अनुकरणीय उदाहरण पेश किये हैं। २०२० नैटवेस्‍ट ग्रुप अर्थ हीरोज़ अवार्ड्स के विजेता:

 

विजेता स्‍थान पुरस्‍कार श्रेणी
अंशु प्रज्ञान दास ओडिशा ग्रीन वॉरियर
ताम्‍बोर लिंगदोह मेघालय ग्रीन वॉरियर
नरपत सिंह अलवा और चंद्रपाल धुर्वे मध्‍य प्रदेश ग्रीन वॉरियर
मैंग्रोव सेल, महाराष्‍ट्र महाराष्‍ट्र अर्थ गार्जियन
राशिला पी. वाढेर गुजरात सेव द स्‍पेसीज
मालसिंह जामरा राजस्‍थान सेव द स्‍पेसीज
अनवरूद्दीन चौधरी असम लाइफटाइम अचीवमेंट

नैटवेस्‍ट ग्रुप के भारत प्रमुख, पुनीत सूद ने इस अवसर पर कहा, “उद्देश्‍यपरक संगठन के रूप में, हम सार्थक कार्यों और परिवर्तन के माध्यम से स्थायी भविष्य के निर्माण हेतु जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नैटवेस्‍ट ग्रुप अर्थ हीरोज़ अवार्ड्स, भारत के कुछ उत्कृष्ट नागरिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता दिखाने का हमारा मामूली प्रयास है, जो जलवायु परिवर्तन को कम करने और ग्रह की जैविक विविधता के प्रबंधन के लिए लगन से काम कर रहे हैं। ” वर्ष २०११ में शुरू किये गये, नैटवेस्‍ट ग्रुप अर्थ हीरोज़ अवार्ड्स (पूर्व नाम आरबीएस अर्थ हीरोज़ अवार्ड्स) का लक्ष्य भारत की समृद्ध जैव-विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए बढ़-चढ़कर काम करने वाले नायकों को राष्‍ट्रीय मंच प्रदान करना है। विजेताओं का चयन एक स्वतंत्र जूरी द्वारा किया गया था जिसमें संरक्षण विज्ञान और प्रबंधन, मीडिया और सरकार से जुड़ी प्रमुख शख्सियतें शामिल थीं।  वर्ष २००७ में, नैटवेस्ट ग्रुप (पूर्व नाम आरबीएस ग्रुप) ने महत्वपूर्ण प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्रों और बहिष्कृत समुदायों के प्रतिच्‍छेदन बिंदु पर जोर देते हुए भारत के संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (तब इसका नाम मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स था) में योगदान के लिए आरबीएस फाउंडेशन इंडिया की स्थापना की। आजीविकाओं को बेहतर बनाने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण/इन्‍हें सतत उपयोग लायक बनाये रखने की दिशा में कार्य करते हुए, फाउंडेशन ने ११ राज्यों में चल रही २२ परियोजनाओं के माध्यम से १,२३,६५० से अधिक परिवारों को प्रभावित किया है। इनके कुछ प्रोजेक्‍ट्स को राष्‍ट्रीय सम्‍मानों के अलावा यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम और यूएन वर्ल्‍ड टूरिज्‍म ऑर्गेनाइजेशन अवार्ड्स से भी सम्‍मानित किया जा चुका है।  हमारे बारे में:ग्रुप के ग्‍लोबल कैपेबिलिटी सेंटर के रूप में, नैटवेस्‍ट ग्रुप भारत हमारे ग्राहकों, सहकर्मियों व समुदायों की संभावना के सर्वोत्‍तम उपयोग हेतु समर्थन देने के लिए नवाचार एवं परिवर्तन को बढ़ावा देता है। भारत की प्रौद्योगिकी प्रतिभा, सर्वोत्‍तम कोटि के बैक-ऑफ़िस संचालन और तेज़ी से बढ़ते फिनटेक इको-सिस्टम के आधार पर निर्मित, नैटवेस्‍ट ग्रुप भारत, यूके में हमारे १९ मिलियन बैंकिंग ग्राहकों को विश्व स्तरीय सेवाएं और समाधान प्रदान करता है।

About Manish Mathur