Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 20 अक्टूबर 2020 – भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के साथ एक समझौता करने की घोषणा की। इसके तहत देशभर में विभिन्न शहरों और कस्बों में टोयोटा के ग्राहकों और डीलरों दोनों के लिए फाइनेंसिंग संबंधी अनेक विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस टाई-अप के बाद, टीकेएम द्वारा बेचे जाने वाले वाहनों की पूरी श्रृंखला के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पसंदीदा फाइनेंसरों में से एक होगा। नई सेवा के तहत ग्राहकों को कस्टमाइज्ड साॅल्यूशंस प्रदान किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख हैं- 90 प्रतिशत तक ऑन-रोड फंडिंग, 84 महीनों की लंबी रिपेमेंट की अवधि और पूर्व भुगतान या फोरक्लोजर पर कोई शुल्क नहीं, इत्यादि। दूसरी ओर, टीकेएम डीलरों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों के साथ सर्वश्रेष्ठ डिजिटाइज्ड सप्लाई चेन फाइनेंस की सुविधा हासिल होगी।
गठबंधन पर अपने विचार साझा करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री मुरली रामास्वामी ने कहा, ‘‘हम भारत के प्रतिष्ठित यात्री कार निर्माताओं में से एक के साथ जुड़कर प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। इस गठबंधन के माध्यम से हमें ऑटोमोबाइल डीलरों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बनाने का अवसर मिलता है, साथ ही देश भर में फैली हमारी शाखाओं के माध्यम से हमें अपने डीलर फाइनेंस पोर्टफोलियो को और बढ़ाने का अवसर भी देता है। हमें उम्मीद है कि हम इन डीलरों को अपने अन्य उत्पादों की भी अधिक बिक्री कर पाएंगे, साथ ही सप्लाई चेन फाइनेंसिंग के सेगमेंट में हमारी मौजूदगी को और मजबूत करने में भी कामयाब होंगे। दूसरी तरफ टीकेएम को भी बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने का अच्छा अवसर हासिल होगा।‘‘
एमओयू के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री विक्रमादित्य सिंह खिंची ने कहा, ‘‘हम ऑटो लोन फाइनेंस के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके बहुत खुश हैं। इस गठबंधन के बाद अब हम खुदरा ऑटो वित्त व्यवसाय पर अधिक ध्यान दे सकेंगे और हमारे ग्राहकों और टोयोटा के ग्राहकों को भी इससे और अधिक सुविधा हासिल होगी। 9000 से अधिक शाखाओं के हमारे विस्तृत शाखा नेटवर्क के साथ, हम देश भर में ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराने और ऑटो ऋण बाजार में अपनी मौजूदगी को और बढ़ाने में सक्षम होंगे। यह रिश्ता दोनों संगठनों की क्षमता में और बढ़ोतरी करने में कामयाब रहेगा और ऑटो फाइनेंस के साथ डीलर फाइनेंस प्रोग्राम और रिटेल सेगमेंट के साथ हमारे एमएसएमई सेगमेंट में वृद्धि करेगा।‘‘
टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट- सेल्स एंड सर्विस श्री नवीन सोनी ने टाई-अप पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘यह समझौता हमारे ग्राहकों और डीलरों दोनों को नए जमाने के बैंकिंग और वित्त समाधानों के माध्यम से परेशानी मुक्त और सहज अनुभव दिलाने के हमारे प्रयासों के तहत उठाया गया एक ओर महत्वपूर्ण कदम है। ग्राहकों को सबसे पहले मानने के हमारे विजन के अनुरूप हम अपने ग्राहकों और डीलरों के सामने मौजूदा जरूरतों और उभरते बाजार की माँग को दर्शाते हुए नए विकल्प पेश करेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समझौता ज्ञापन हमारे लिए एक ऐसे उपयुक्त समय पर सामने आता है, जब हमारे नए टोयोटा अरबन क्रूजर जैसे नए मॉडल के साथ हमने हाल ही बी-सेगमेंट में कदम रखा है। हमें टोयोटा ग्लान्जा के लिए बड़े और छोटे शहरों और कस्बों दोनों से ही अच्छी मांग मिल रही है। एसोसिएशन के तहत, हम महानगरों और टीयर टू और थ्री शहरों और कस्बों सहित पूरे देश में फैले उनके व्यापक नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त करेंगे। बैंक आॅफ बड़ौदा हमारे लिए एक आदर्श साथी है और हम खुशी-खुशी देश के हर कोने में टोयोटा के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।‘‘
टीकेएम का हमेशा प्रयास रहा है कि आसान वित्त, पुराने वाहनों की बिक्री, सेवा आदि के लिए समयबद्ध और प्रासंगिक योजनाओं को लॉन्च करके नियमित तौर पर ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान किया जाए। बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ यह नया सहयोग ग्राहकों और डीलरों के लिए सभी शाखाओं में विभिन्न वित्त विकल्पों को बढ़ावा देगा और उनके लिए ऋण की त्वरित और आसान पहुँच को संभव बनाएगा।