icici-bank-and-phonepe-partner-to-issue-fastag
icici-bank-and-phonepe-partner-to-issue-fastag

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड ने सबसे तेजी से हासिल की 1 मिलियन ग्राहकों की उपलब्धि

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 28 अक्टूबर 2020 -अमेजन पे और आईसीआईसीआई बैंक ने आज घोषणा की कि उन्होंने अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक के लगभग 1.4 मिलियन क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इस तरह यह क्रेडिट कार्ड अपने लॉन्च होने के 20 महीनों से भी कम समय में 1 मिलियन की उपलब्धि को पार करने वाला देश में सबसे तेज क्रेडिट कार्ड हो गया है। अमेजॅन पे और आईसीआईसीआई बैंक ने दो साल पहले वीजा पावर्ड को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेश किया था।

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को हमेशा अनूठे और असीमित फायदे मिलते हैं। इनमंे प्रमुख हैं- चुनिंदा ग्राहकों के लिए 60 सेकंड से भी कम समय में कार्ड जारी करना, रिवार्ड पाॅइंट्स सीधे अमेजन पे बैलेंस में जुड़ना, और ग्राहकों को सुरक्षित भुगतान में मदद करने के लिए संपर्क रहित भुगतान की सुविधा। आईसीआईसीआई बैंक और अमेजॅन पे अब दो प्रमुख रणनीतियों के माध्यम से और अधिक ग्राहकों को कार्ड के फायदे पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। पहली रणनीति के तहत दोनों भागीदार पंजीकृत अमेजॅन ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की अनुमति देकर नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं, भले ही वे आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक न हों। दूसरी रणनीति के अनुसार बैंक नई पहल और नए आॅफर्स के माध्यम से ग्राहकों की सुविधा में लगातार वृद्धि कर रहा है। अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ने जून 2020 में नए आवेदकों के लिए ‘वीडियो केवाईसी’ की सुविधा शुरू कर दी थी और इस तरह यह सुविधा देने वाले पहले क्रेडिट कार्डों में से एक बन गया। इस सुविधा के कारण वर्तमान महामारी के दौरान ग्राहकों को बहुत सुविधा रही और इसने देश भर के नए ग्राहकों को कार्ड के लिए सुरक्षित और संपर्क रहित तरीके से आवेदन करने में सक्षम बनाया।

इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के हैड – अनसिक्योर्ड एसेट्स श्री सुदीप्ता रॉय ने कहा, ‘‘अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को ग्राहकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इसी कारण छोटी अवधि में ही कार्ड ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता का अर्थ यह भी है कि कार्डधारकों को जो रिवार्डस दिए जा रहे हैं, वे इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ हैं। बैंक ने जून 2020 में देश भर में वीडियो केवाईसी सुविधा को शुरू किया, जिससे बैंक के नए ग्राहकों को देश में कहीं से भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की अनुमति मिल सकी। हमारा मानना है कि इस सुविधा के साथ और अधिक ग्राहक संपर्क रहित और सुरक्षित तरीके से कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे।‘‘

अमेजन पे के डायरेक्टर और हैड – फाइनेंशियल सर्विसेज श्री विकास बंसल ने कहा, ‘‘अमेजन पे पर हम अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए अनुभव रच रहे हैं। हमारी दृष्टि के अनुरूप, अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड हमारे ग्राहकों को सबसे अधिक फायदेमंद, सुविधाजनक और विश्वसनीय अनुभव प्रदान करता है। डिजिटल भुगतान को अधिक सुविधाजनक और सहज बनाने के लिए हमने 60 सेकंड से कम समय में कार्ड जारी करने और 100 प्रतिशत डिजिटल वीडियो केवाईसी की शुरुआत की है। इस तरह हम अपने ग्राहकों के लिए अपने विजन को साकार करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात, ग्राहकों ने हमारे ऊपर जो भरोसा रखा है, उसने हमें और नया करने के लिए प्रोत्साहित किया है।‘‘

श्री शैलेश पॉल, मर्चेंट सेल्स एंड एक्वायरिंग और साइबरसोर्स के प्रमुख, भारत और दक्षिण एशिया, वीजा ने कहा, ‘‘भारत में ईकॉमर्स की दुनिया में 2025 तक 300-350 मिलियन ऑनलाइन शॉपर्स के जुड़ने का अनुमान है और वीजा द्वारा संचालित अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड इस बढ़ते सेगमेंट को सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान प्रदान करता है। हमें यह जानकर खुशी हुई है कि यह सबसे तेज को-ब्रांडेड कार्ड बन गया है, जिसने भारत में 1 मिलियन से अधिक ग्राहकों की उपलब्धि को हासिल किया है।‘‘

ग्राहक अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अमेजन इंडिया ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्हें 100 फीसदी संपर्क रहित और कागज रहित तरीके से तुरंत एक डिजिटल कार्ड मिलता है। कुछ दिनों के भीतर बैंक द्वारा ग्राहक को भौतिक कार्ड भी भेजा जाता है।

अमेजॅन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैंः-

ऽ यह एक आजीवन मुफ्त क्रेडिट कार्ड है। कार्ड के लिए कोई जॉइनिंग या वार्षिक शुल्क नहीं

ऽ खर्च की श्रेणी के आधार पर कार्ड खर्च पर असीमित रिवार्ड्स पाॅइंट्स हासिल करें।

ऽ अमेजन डाॅट इन पर खरीदारी करने पर अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए 5 प्रतिशत और अन्य सभी ग्राहकों के लिए 3 प्रतिशत रिवार्ड पॉइंट।

ऽ अमेजन डाॅट इन पर डिजिटल श्रेणियों जैसे बिल भुगतान, रिचार्ज, अमेजन पे बैलेंस में पैसे जोड़ना, यात्रा और फिल्म बुकिंग इत्यादि पर खर्च करने के लिए 2 प्रतिशत

ऽ अमेजॅन पे मर्चेन्ट्स जैसे स्विगी, बुकमाईशो, यात्रा, इत्यादि पर खर्च करने के लिए 2 प्रतिशत

ऽ वीजा कार्ड को स्वीकार करने वाले किसी भी मर्चेन्ट लोकेशन पर खर्च करने पर 1 प्रतिशत। ग्राहकों को फ्यूल सरचार्ज में छूट भी मिलती है और बड़े आइटम पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलती है। फ्यूल, ईएमआई लेनदेन और सोने की खरीद पर कोई कमाई नहीं।

ऽ एक रिवार्ड पाॅइंट एक रुपए के बराबर है

ऽ जमा किए जाने वाले रिवार्ड पाॅइंट्स पर कोई ऊपरी सीमा नहीं

ऽ रिवार्ड पॉइंट्स की अवधि समाप्त नहीं होती है और इन्हें अमेजन डाॅट इन और अमेजन पे मर्चेन्ट्स पर 16 करोड़ उत्पादों से भुनाया जा सकता है

ऽ भारत में 4 मिलियन से अधिक मर्चेन्ट लोकेशंस पर कार्ड का उपयोग किया जा सकता है – यानी आप कहीं भी खरीदारी कर सकते हैं।

कार्ड की बिलिंग साइकल तिथि के बाद रिवार्ड्स पाॅइंट्स ग्राहक के अमेजन पे बैलेंस में जमा किए जाते हैं। ग्राहक इन रिवार्ड्स पाॅइंट्स को अमेजन डाॅट इन पर उपलब्ध 160 मिलियन से अधिक वस्तुओं कोे खरीदने के दौरान भुना सकते हैं। इनमें शामिल हैं- मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, उपकरण, फैशन और बिलों के भुगतान जैसी श्रेणियां। रिवाडर््स का इस्तेमाल अमेजन पे पार्टनर मर्चेंट के साथ फ्लाइट टिकट खरीदने, होटल बुक करने, फूड डिलीवरी, मूवी टिकट के लिए भी किया जा सकता है।

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए विजिट करेंः

www.amazon.in/cbcc/marketpage

या अपने अमेजन ऐप को खोलें और इस कोड को स्कैन करेंः

न्यूज और अपडेट्स के लिए हमें ट्विटर पर फाॅलो करेंः www.twitter.com/ICICIBank

मीडिया पूछताछ के लिए लिखेंः corporate.communications@icicibank.com

आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के बारे मेंः  आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (एनवायएसईः आईबीएन) समेकित परिसंपत्तियों के आधार पर निजी क्षेत्र का भारत का सबसे बड़ा बैंक है। 30 जून 2020 को बैंक की समेकित कुल संपत्ति 14,43,576 करोड रुपए थी। आईसीआईसीआई बैंक की सहायक कंपनियों में भारत की अग्रणी निजी क्षेत्र बीमा, परिसंपत्ति प्रबंधन और प्रतिभूति ब्रोकरेज कंपनियां और देश की सबसे बड़ी निजी इक्विटी फर्में शामिल हैं। यह भारत सहित 15 देशों में मौजूद है।

अमेजन पे के बारे मेंः अमेजन पे दरअसल अमेजन डाॅट इन पर कहीं भी, किसी भी चीज के लिए भुगतान करने का एक विश्वसनीय, सुविधाजनक और रिवार्ड हासिल करने का तरीका है। अमेजन ने अमेजन पे की सुविधा का विस्तार किया है, ताकि देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया जा सके और कम नकदी वाले समाज में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान को प्रोत्साहित करने के सरकार के विजन को सपोर्ट किया जा सके। अमेजॅन पे ग्राहक को ‘वन-क्लिक’ भुगतान के लाभ के साथ ऑर्डर देने के समय ऑनलाइन भुगतान के ग्राहक अनुभव को और बेहतर बनाता है, जिससे एक तेज और सुगम जाँच प्रक्रिया पूरी होती है। अपने कैश-लोड फीचर के साथ, अमेजन पे डिलीवरी के समय कैश की सटीक मात्रा उपलब्ध कराने की समस्या को भी हल करता है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करेंः

https://www.amazon.in/b?node=22222997031

वीजा आईएनसी के बारे मेंः वीजा आईएनसी (NYSE: V) डिजिटल भुगतानों में विश्वभर में अग्रणी है। हमारा मिशन लोगोें, व्यवसायों और अर्थव्यवस्थाओं को कामयाब बनाने के लिए दुनिया को सबसे नवीन, विश्वसनीय और सुरक्षित भुगतान नेटवर्क के माध्यम से जोड़ना है। हमारा उन्नत वैश्विक प्रोसेसिंग नेटवर्क, वीजानेट, दुनिया भर में सुरक्षित और विश्वसनीय भुगतान प्रदान करता है, और एक सेकंड में 65,000 से अधिक लेनदेन संबंधी संदेशों को संभालने में सक्षम है। कंपनी ने लगातार इनोवेशन की दिशा में ध्यान केंद्रित किया है, और इस तरह हर जगह, हर किसी के लिए किसी भी उपकरण पर डिजिटल कॉमर्स का उपयोग करना आसान हुआ है। जैसे ही दुनिया एनालॉग से डिजिटल की ओर बढ़ती है, वीजा हमारे ब्रांड, उत्पादों, लोगों, नेटवर्क और पैमाने को लागू कर रहा है ताकि कारोबार के भविष्य को नया रूप दिया जा सके।

अधिक जानकारी के लिए, विजिट करेंः About Visa, visa.com/blog and@VisaNews.

About Manish Mathur