Editor-Manish Mathur
जयपुर 03 नवंबर 2020 – इंडसइंड बैंक ने घोषणा की कि यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नये ‘एकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क‘ के अंतर्गत ‘फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन प्रोवाइडर‘ (एफआईपी) के रूप में लाइव हो चुका है। इस प्रकार, यह आरबीआई के नये ‘एकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क‘ पर लाइव होने वाला पहला बैंक बन गया है।
ओपन बैंकिंग की दुनिया में भारत के प्रवेश की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, आरबीआई ने पहले जून 2016 में मास्टर डाइरेक्टिव के जरिए एकाउंट एग्रीगेटर (एए) फ्रेमवर्क की घोषणा की। यह पहल आरबीआई द्वारा उठाया गया एक असाधारण कदम है जिससे व्यक्ति और छोटे व मध्यम आकार के उद्यम, निर्बाध रूप से अपनी वित्तीय आवश्यकताएं पूरी करने में सहायता हेतु सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ, ग्राहकों के लिए अब एक ही जगह कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी, जैसे अपने खातों के स्टेटमेंट देख सकेंगे, जमा का पता लगा सकेंगे, निवेश (जैसे शेयर्स, म्यूचुअल फंड्स, बीमा, ईपीएफ, पीपीएफ) के लिए प्लान कर सकेंगे, क्रेडिट कार्ड्स ले सकेंगे आदि। इस प्रकार, वो अपने फाइनेंसेज के बारे में अधिक सोच-विचार करके निर्णय लेने में सक्षम हो सकेंगे।
‘एफआईपी‘ के रूप में, इंडसइंड बैंक, ग्राहकों को उनकी विशेष सहमति के आधार पर सुरक्षित और निर्बाध तरीके से एकाउंट एग्रीगेटर इकोसिस्टम पर फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन यूजर्स (एफआईयू) के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा। एए फ्रेमवर्क पर अन्य वित्तीय संस्थानों के लाइव आ जाने के बाद, उन्हें लोन या अन्य वित्तीय उत्पादों व सेवाओं हेतु भौतिक दस्तावेज़ लेने/जमा करने की जरूरत नहीं होगी।
नई पहल के बारे में बताते हुए, इंडसइंड बैंक के हेड – कंज्यूमर बैंकिंग, श्री सौमित्र सेन ने कहा, ”इंडसइंड बैंक ने ग्राहकों को सशक्त बनाने हेतु प्रौद्योगिकी में नवाचार पर हमेशा से जोर दिया है। एकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क उस दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे ग्राहक बैंकों और अन्य भागीदार संस्थाओं से अपने पसंदीदा उत्पाद व सेवा को चुनने में सक्षम हो सकेंगे। हमें इसके क्रियान्वयन हेतु डिजिसहमति फाउंडेशन के साथ सहयोग करने की खुशी है और हमें उम्मीद है कि हम इस विजन को पूरा करने में महत्वपूर्ण रूप से योगदान दे सकेंगे। हमारा दृढ़ विश्वास है कि इस नये प्रस्ताव से ग्राहकों को बेजोड़ सुविधा मिल सकेगी और उन्हें लाभदायक बैंकिंग अनुभव प्राप्त हो सकेगा।”
एकाउंट एग्रीगेटर इकोसिस्टम के संगठन, डिजिसहमति फाउंडेशन के सह-संस्थापक, श्री बीजी महेश ने आगे बताया, ”इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इंडसइंड बैंक ने भारत के वित्तीय सेवा बाजार के लिए एए फ्रेमवर्क की परिवर्तनकारी क्षमता को देखते हुए एकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क को अपनाकर अग्रणी भूमिका निभाई है और उस विश्वास के साथ इंडस्ट्री के लिए पथप्रदर्शक का काम किया है। इस क्षेत्र में शीघ्र आरंभकर्ता के रूप में, उनके पास बाजार में विविधतापूर्ण और नये-नये उत्पाद लाने का अवसर है।”
एकाउंट एग्रीगेटर सिस्टम, ग्राहकों को निम्नलिखित लाभ प्रदान करता है:
- भौतिक रूप से दस्तावेज़ जमा करने की जरूरत नहीं, इस मौजूदा प्रक्रिया में अधिक समय लगता है
- व्यक्ति और एसएमई ग्राहक, विनियमित वित्तीय संस्थाओं जैसे कि बैंकों, एनबीएफसी व अन्य के यहां सुरक्षित परिवेश में डिजिटल तरीके से अपनी वित्तीय जानकारी साझा कर सकते हैं
- ग्राहकों से जुड़ी जानकारी साझा करने से पहले उनकी स्पष्ट सहमति आवश्यक होने के चलते, ग्राहकों को उनके द्वारा साझा की गयी वित्तीय जानकारी पर अधिक नियंत्रण होता है
इंडसइंड बैंक के बारे में:
1994 में परिचालन की शुरूआत करने वाले इंडसइंड बैंक द्वारा कॉर्पोरेट ग्राहकों व उपभोक्ताओं दोनों की जरूरतों को पूरा किया जाता है। इसके टेक्नालॉजी प्लेटफॉर्म द्वारा मल्टी चैनल डिलेवरी क्षमता का समर्थन किया जाता है। 30 जून, 2020 के आंकड़ों के अनुसार, देश के 751 भौगोलिक स्थानों में इंडसइंड बैंक की 1911 शाखाएं व 2721 एटीएम देश के विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं। लंदन, दुबई और अबू धाबी में भी बैंक के प्रतिनिधि कार्यालय हैं। इसके द्वारा दोनो प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई में बैंक की स्थिति की क्लियरिंग की जाती है और इसमें, एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स और एनएमसीई जैसे देश के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज भी शामिल है। 1 अप्रैल, 2013 को इंडसइंड बैंक को निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल किया गया।
रेटिंगः
- इंफ्रा बॉन्ड्स प्रोग्राम के लिए क्रिसिल AA +
- अतिरिक्त टायर 1 बॉन्ड्स प्रोग्राम के लिए क्रिसिल AA
- सर्टीफिकेट ऑफ डिपॉजिट/शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोग्राम के लिए क्रिसिल A1+
- इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च द्वारा सीनियर बांड प्रोग्राम के लिए IND AA+
- इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च द्वारा अतिरिक्त टायर 1 बॉन्ड्स प्रोग्राम के लिए IND AA
- इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च द्वारा शॉर्ट टर्म डेट इंस्ट्रूमेंट्स के लिए IND A1+