Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 04 नवंबर 2020 – वार्ड नंबर 6 जोकि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है में कांग्रेस से पार्शद बने महेश अग्रवाल को वार्ड में मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी उसका कारण है विधानसभा क्षेत्र से विधायक दल के प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल का कोरोना महामारी में उनकी समाज सेवा सीताराम अग्रवाल विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में अपने सामाजिक कार्य को लेकर मतदाताओं के दिल में पहले से ही जगह बनाए हुए हैं और कोरोना महामारी के दौरान सीताराम अग्रवाल का प्रतिनिधित्व करते हुए महेश अग्रवाल ने जरूरतमंद आमजन की बहुत सेवा की है वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के पार्षद महेश अग्रवाल को कोरोना महामारी के दौरान किए गए अपने समाज सेवा के कार्य और सीताराम अग्रवाल द्वारा विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य मतदाताओं को महेश अग्रवाल को मतदान करने के लिए विवश कर दिया। महेश अग्रवाल को विद्याधर नगर से भाजपा के विधायक नरपत सिंह राजवी की कोरोना महामारी में समाज सेवा से दूरी बनाए रखने और पार्षद प्रत्याशी के टिकट वितरण के दौरान आम कार्यकर्ता की अनदेखी करने से भी फायदा हुआ। महेश अग्रवाल के समर्थन में राज्य सरकार की कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सीताराम अग्रवाल ने जो उनके समर्थन मे जन सभा आयोजित की थी उस से भी मत दाता को महेश अग्रवाल को अपना पार्शद चुनने मे दिल से समर्थन दिया।
पार्शद बनने के बाद महेश अग्रवाल ने वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि अपने वार्ड को अपना परिवार मानकर हमेशा वार्ड के हर व्यक्ति के सुख दुःख मे खडा रहूंगा। ओर वार्ड के विकाश के लिये हमेशा प्रयासरत रहूंगा। आदरनीय सीताराम अग्रवाल की भाँति हमेशा जनसेवक बनकर रहूँगा।