Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 05 नवंबर 2020 – वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के लिए पीपीओपी 563 करोड़ रुपए पर (तिमाही आधार पर 42 फीसदी और सालाना आधार पर 103 प्रतिशत की वृद्धि)
– वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के लिए पीएटी 205 करोड़ रुपए (तिमाही आधार पर 582 फीसदी और सालाना आधार पर 178 प्रतिशत की वृद्धि)
– वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के लिए आय 857 करोड़ रुपए (तिमाही आधार पर 27 फीसदी और सालाना आधार पर 45 प्रतिशत की वृद्धि)
30 सितंबर, 2020 को समाप्त वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के लिए समेकित परिणाम इस प्रकार हैंः-
– प्री प्रोविजन परिचालन लाभ तिमाही के लिए 563 करोड़ रुपये था, तिमाही आधार पर 42 फीसदी और सालाना आधार पर 103 फीसदी की वृद्धि, छमाही के लिए 961 करोड़ रुपए, सालाना आधार पर 69 प्रतिशत अधिक
– कर के बाद लाभ (टीसीआई) तिमाही के लिए 205 करोड़ रुपये, तिमाही आधार पर 582 प्रतिशत और सालाना आधार पर 178 प्रतिशत अधिक, छमाही के लिए 235 करोड़ रुपए, सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की कमी
– समेकित आय तिमाही के लिए 857 करोड़ रुपये, तिमाही आधार पर 27 प्रतिशत और सालाना आधार पर 45 प्रतिशत अधिक, छमाही के लिए 1,530 करोड़ रुपए, सालाना आधार पर 28 फीसदी अधिक
– प्रबंधन के तहत ऋण परिसंपत्तियां 40,843 करोड़ रुपए, तिमाही आधार पर 7 प्रतिशत और सालाना आधार पर 17 प्रतिशत अधिक
आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड समेकित परिणामः वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही
Rs Crore | Quarter ended September 30, 2020 | Quarter ended June 30, 2020 | Q-O-Q | Quarter ended September 30, 2019 | Y-O-Y |
Income (Net) | 856.9 | 672.5 | 27% | 589.0 | 45% |
PPOP | 563.3 | 397.1 | 42% | 277.8 | 103% |
Profit after tax (TCI) | 205.1 | 30.1 | 582% | 73.8 | 178% |
आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड समेकित परिणामः वित्त वर्ष 21 की प्रथम छमाही
Rs Crore | Half year ended September 30, 2020 | Half year ended September 30, 2019 | Y-O-Y |
Income (Net) | 1,529.5 | 1,196.1 | 28% |
PPOP | 960.5 | 568.3 | 69% |
Profit after tax (TCI) | 235.2 | 254.8 | (8%) |
*Exceptional items in Q2FY21 and Q1FY21 comprise Rs 18 Cr MTM gain and Rs 70 Cr MTM loss on forex borrowings. As our forex loans are fully hedged, the accounting gain/loss will even out by maturity of the bonds. Last year, Q2FY20, exceptional item was one time impact of deferred tax reversal of Rs99 Cr
आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के चेयरमैन श्री निर्मल जैन ने वित्तीय परिणामों के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘वॉल्यूम में वृद्धि, फंड की लागत में गिरावट, तरलता में सुधार और परिचालन लागत पर नियंत्रण के साथ हमारे लिए यह एक अच्छी तिमाही साबित हुई है। हम अपनी मुख्य रणनीति के रूप में को-लेंडिंग और लोन असाइनमेंट के लिए बैंकों के साथ अपनी साझेदारी को व्यापक बनाने और इसे अधिक मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके अलावा, हम कई फिनटेक कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं। साझेदारी मॉडल हमें अपेक्षाकृत कम अस्थिरता के साथ उच्च आरओई प्राप्त करने में मदद करेगा। क्रेडिट डिमांड और कलेक्शन एफिशिएंसी में सुधार से स्पष्ट नजर आ रहा है कि इकोनाॅमी अब कोविड के प्रभाव से उबरने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है और इसी किस्म के रुझान जारी रहने की संभावना है। बहरहाल, हम प्रावधान बनाने और पर्याप्त लिक्विडिटी को सुनिश्चित करने के मामले में पारंपरिक तरीके से ही आगे बढ़ना चाहते हैं।‘‘
आईआईएफएल फाइनेंस के पास 30 सितंबर, 2020 को 40,843 करोड़ रुपए के लोन एसेट्स अंडर मैनेजमेंट है। वहीं कुल एयूएम में होम लोन 32 प्रतिशत, बिजनैस लोन 19 प्रतिशत, गोल्ड लोन 28 प्रतिशत और माइक्रोफाइनेंस 8 प्रतिशत था।
वित्तीय वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के लिए कम्पनी का वार्षिक आरओई 17.1 प्रतिशत और आरओए 2.4 प्रतिशत था। कंपनी ने तिमाही के दौरान अब तक का सबसे अधिक पूर्व प्रावधान परिचालन लाभ 563 करोड़ रुपए दर्ज किया, जो बैलेंस शीट एसेट आय, वॉल्यूम वृद्धि और उच्च एनआईएम के कारण संभव हुआ। तिमाही के लिए ऋण लागत में औसतन 23 बीपीएस की कमी आई है, तिमाही आधार पर यह 9.1 प्रतिशत रही।
हमारे 89 प्रतिशत ़़ऋण रिटेल प्रकृति के हैं और 42 प्रतिशत पीएसएल के अनुसार हैं। लोन बुक अभी 10,998 करोड़ रुपए की है यानी एयूएम की 27 प्रतिशत। इसमें आगे अभी और बढ़ने के अवसर हंै, क्योंकि हम रिटेल में ज्यादा काम करते हैं।
30 सितंबर 2020 को जीएनपीए 1.81 प्रतिशत और एनएनपीए 0.77 प्रतिशत पर था। आईएनडीएएस के तहत सम्भावित क्रेडिट लाॅस को देखते हुए एनपीए का प्रावधान 240 प्रतिशत है। इसमे स्टेंडर्ड एसेट कवरेज शामिल है। प्रोविजन कवरेज में कोविड के असर को देखते हुए किया गया 114 प्रतिशत का जनरल प्रोविजन शामिल नहीं है।
30 सितंबर 2020 को कुल सीएआर 18.7 प्रतिशत था, जिसमें टीयर 1 केपिटल 15.0 प्रतिशत थी, जबकि वैधानिक रूप से यह क्रमशः 15 व 10 प्रतिशत होनी चाहिए।
कम्पनी के पास तिमाही के अंत मंें 2,383 शाखाएं हैं जो पूरे देश में फैली हंै।
होम लोन
तिमाही के अंत में रिटेल होम लोन एसेट 12,891 करोड़ रुपए था। इस श्रेणी में हमारा प्राथमिक फोकस किफायती और छोटे शहरों के हाउसिंग लोन पर रहा। करीब 42,500 हजार ग्राहकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत लगभग 1,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी से लाभान्वित किया गया।
गोल्ड लोन
30 सितंबर 2020 को गोल्ड लोन एयूएम 11,386 करोड़ रुपए तक बढ़ा। इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 65 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी हुई। गोल्ड लोन 25 राज्यों के 600 से ज्यादा शहरों में हमारी मौजूदगी के माध्यम से वेतनभोगी और स्वरोजगार करने वाले तथा एमएसएमई वर्ग के ग्राहकों कोे दिया जाता है।
माइक्रोफाइनेंस
माइक्रोफाइनेंस बिजनैस ने लगातार बढ़त दिखाई है। पिछले वर्ष के मुकाबले लोन एयूएम 28 प्रतिशत तक बढ़ा है और 30 सितंबर 2020 को यह 3,460 करोड़ रुपए था। माइक्रोफाइनेंस ग्राहक 15 लाख से अधिक हो गए हैं।
क्रेडिट रेटिंग
वर्तमान तिथि के अनुसार कम्पनी की दीर्घकाल की रेटिंग एए है।
लिक्विडिटी अपडेट
तिमाही के दौरान कम्पनी ने बैंको से टर्म लोन और रीफाइनेंस के जरिए 1,402 करोड़ रूपए जुटाए हंै। 2,702 करोड़ के लोन सिक्योरिटाइज्ड/असाइन्ड किए गए। 30 सितंबर, 2020 तक बैंकों और संस्थानों से 4,927 करोड़ रुपये की नकद और नकद समकक्ष और प्रतिबद्ध क्रेडिट लाइनें उपलब्ध थीं।
गोल्ड लोन को-आॅरिजिनेशन
आईआईएफएल फाइनेंस ने रिटेल गोल्ड लोन संपत्तियों की सोर्सिंग और प्रबंधन के लिहाज से गोल्ड लोन को-आॅरिजिनेशन के लिए सीएसबी बैंक के साथ साझेदारी की है। बैंक के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के रूप में कार्य करने वाला आईआईएफएल फाइनेंस उन बाजारों से नए व्यवसाय का स्रोत होगा जहां सीएसबी बैंक के पास पर्याप्त शाखा नेटवर्क नहीं है। आईआईएफएल फाइनेंस, अपने विशाल शाखा नेटवर्क के साथ, सीएसबी बैंक को निचले स्तर पर ग्राहकों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश करने में मदद करेगा, जहां बैंक की वर्तमान में पर्याप्त पहुंच नहीं है। इस व्यवस्था के परिणामस्वरूप ग्राहक आधार को बढ़ाया जा सकेगा।
पुरस्कार और सम्मान
- आईआईएफएल फाइनेंस को इकोनाॅमिक टाइम्स बेस्ट ब्रांड्स- 2020 के तौर पर सम्मानित किया गया।
- आईआईएफएल फाइनेंस ने ‘गोल्डन पीकाॅक नेशनल ट्रेनिंग अवार्ड- 2020‘ हासिल किया।
- आईआईएफएल फाइनेंस ने ईटी नाऊ वल्र्ड बीएफएसआई अवार्ड्स में ‘मोस्ट एडमायर्ड सर्विस प्रोवाइडर इन फाइनेंशियल सैक्टर‘ खिताब भी हासिल किया।
- आईआईएफएल फाइनेंस को ‘इंडियाज बेस्ट वर्कप्लेस इन बीएफएसआई 2020‘ में टाॅप 25 की सूची में शामिल किया गया।
- इकोनोमिक टाइम्स ने हमारे चेयरमैन को शानदार नेतृत्व क्षमता के लिए ‘मोस्ट प्रोमेसिंग बिजनैस लीडर्स आॅफ एशिया‘ के रूप में सम्मानित किया।
- आईआईएफएल होम फाइनेंस ने ‘बेस्ट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी‘ और ‘बेस्ट अफाॅर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी‘ आॅफ द ईयर का ईटी नाऊ का पुरस्कार जीता।
- आईआईएफएल फाइनेंस को इंस्टीटयूट आॅफ डायरेक्टर्स की ओर से सिंगापुर ग्लोबल कन्वेंशन आॅन बोर्ड लीडरशिप एंड रिस्क मैनेजमेंट में ‘गोल्डन पीकाॅक अवार्ड फाॅर रिस्क मैनेजमेंट- 2019‘ दिया गया।