प्रसाद और फूल माला के दुकानदार कैसे मनाएंगे दीपावली

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 10 नवंबर 2020 – कोरोना महामारी के चलते पिछले 8 महीने से गाइडलाइन के तहत मंदिरों के बाहर लगने वाली प्रसाद और फूल वालों की दुकानें बंद है। सरकार ने गाइडलाइन के तहत मंदिरों को खोलने के आदेश तो जारी कर दिए लेकिन अभी तक भी प्रसाद की दुकानें और फूल वालों की दुकान खोलने की अनुमती की गाइडलाइन जारी नहीं की जिससे सभी मंदिरों के बाहर दुकान चलाने वाले दुकानदार अपने परिवार का पेट भरने के लिए काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। सामोद वीर हनुमान मंदिर में गाइडलाइन के तहत दर्शनों की इजाजत मिलने के बाद मंदिर में श्रद्धालु तो आ रहे हैं लेकिन वहां दर्जनों की संख्या में प्रसाद की दुकान और फूल वालों की दुकान है

जो अभी भी बंद है। पिछले 8 महीने से यह दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस दीपावली पर हम अपने परिवार को खुशी देना तो दूर दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने में भी असमर्थ है क्योंकि हमारे पास अपने परिवार को चलाने के लिए कोई दूसरा रोजगार नहीं है इसलिए हम मुख्यमंत्री महोदय से करबद्ध प्रार्थना करते हैं कि दुकानदारों को प्रसाद की दुकान और फूल मालाओं की दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करें।

About Manish Mathur