जयपुर । अरावली क्रिकेट ग्राउंड हथोज में चल रहे विप्र फाउंडेशन के बैनर तले विप्र प्रीमियर लीग -19 के तीसरे दिन चार टीमों में अलग अलग मैच हुए जिनमें रनों की बौछार हुई । विप्र फाउंडेशन खेल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रशांत पारीक ने बताया कि पहला मैच विप्र इलेवन नागौर वर्सेस नोहर न्यू लाइट सहारा के बीच खेला गया जिसमें विप्र इलेवन नागौर ने पहले बल्लेबाज करते हुए मात्र 62 रन बनाकर अॉल आउट हो गयी जबकि नोहर न्यू लाइट सहारा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 5.3 ऑवर में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली और मैन ऑफ द म अमित रहे
वहीं दुसरा मैच जयपुर इलेवन वर्सेस किंग इलेवन अशोका के बीच खेला गया जिसमें जयपुर इलेवन ने विप्र प्रीमियम लीग मैचों में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 183 रन का स्कोर बनाया जो अब तक का सर्वाधिक स्कोर था जबाब में किंग इलेवन अशोका 14.3 ऑवर में 97 रन बनाकर सिमट गयी और जयपुर इलेवन अशोका ने 86 रन से जीत दर्ज नाम कर ली और गुलशन शर्मा नाबाद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 53* रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवायी
तीसरा मैच उदयपुर रॉयल वर्सेस जय परशुराम फाइटर्स नौखा के बीच खेला गया जिसमें उदयपुर रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाये जबकि जय परशुराम फाइटर्स नौखा लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत अपने खाते में डाली और मैन ऑफ द मैच रहे दीपक पालीवाल रहे।
चौथा ओर अंतिम मैच मरूधरा पारीक परिवार वर्सेस किंग इलेवन कुचामन के बीच खेला गया जिसमें किंग इलेवन कुचामन ने पहले बल्लेबाज करते हुए अ 121 रन का लक्ष्य रखा जबकि मरूधरा पारीक परिवार ने पीछा करते हुए 15 ऑवर में 85 रन ही बना पायी और किंग इलेवन कुचामन ने 36 रन से अपने नाम जीत दर्ज कर ली और पंकज पारीक मैन अॉफ द मैच रहे।
आयोजन के मुख्य अतिथि रामचरण बोहरा ने वीपीएल आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेलो के माध्यम से एकता और जागरूकता का
कार्य करना सकारात्मक पहल है उन्होंने विप्र फाउंडेशन के खेलप्रकोष्ठ की मुक्तकंठ से प्रशंसा की, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक ने विप्र फाउंडेशन के कार्यो से अवगत करवाया, मिराज ग्रुप के डिस्ट्रीब्यूटर आयोजन के कॉ-स्पॉन्सर नरेन्द्र हर्ष ने खेल को सामाजिक एकता और युवाओ को जोड़ने का बेहतरीन विकल्प बताया ,विशिष्ट अतिथि डॉ ओम प्रकाश सेवदा , फोरपो के महामन्त्री मनोज बंसल एवम् प्रमोद शर्मा खाटू सहित कई गणमान्य लोगों ने मैच का लुफ्त