Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 17 नवंबर 2020 -देश की अग्रणी एनबीएफसी कंपनियों में से एक और ऊर्जा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाली सरकारी स्वामित्व की कंपनी पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन ने 30 सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में वित्त वर्ष 20 की समान अवधि की तुलना में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रोफिट में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध लाभ 2085 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, साथ ही लोन एसेट्स में भी 14 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी की कुल आय भी 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,232 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
तिमाही के दौरान पिछले साल की तुलना में ऋणों की मंजूरी में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई और कुल राशि 50,119 करोड़ के लोन मंजूर किए गए। इसी अवधि में वितरण एक साल पहले के 18,366 करोड़ रुपये के मुकाबले 28,826 करोड़ रुपये रहा।
समेकित स्तर पर भी, समूह ने 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है।
पीएफसी समूह ने कर के बाद शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2,497 करोड़ रुपये की तुलना में 4,290 करोड़ रुपये दर्ज किया। 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित कुल आय 18,171 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल की समान अवधि में 15,538 करोड़ रुपये थी, 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
वर्तमान महामारी के दौर में भी पीएफसी पावर सेक्टर में अग्रणी ऋणदाता के रूप में अपनी स्थिति का लाभ उठाकर एक मजबूत प्रदर्शन करने में सक्षम रहा है।
परिणामों पर टिप्पणी करते हुए पीएफसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आर. एस. ढिल्लों ने कहा, ‘‘कोविड महामारी के कारण मुश्किल आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद पीएफसी ने इस तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में हमारी ब्याज आय में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई और साथ ही इस दौरान हमारे स्टैंडअलोन नेट प्रोफिट में भी 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई।‘‘