Editor-Manish Mathur
जयपुर 02 दिसंबर 2020 – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड (जेसीबी) ने ‘एसबीआई रूपे जेसीबी प्लेटिनम काॅन्टैक्टलैस डेबिट कार्ड’ लॉन्च करने की घोषणा की है। कार्ड को एसबीआई ने जेसीबी के सहयोग से रूपे नेटवर्क पर लॉन्च किया है। ‘एसबीआई रूपे जेसीबी प्लेटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड’ बेजोड़ ड्यूल इंटरफेस सुविधा के साथ है, जो ग्राहकों को घरेलू बाजार में कॉन्टैक्ट और कॉन्टैक्टलेस, दोनों तरह के लेनदेन सहित विदेशों में निर्बाध कॉन्टैक्ट लेनदेन करने में सक्षम करेगा। इस कार्ड के साथ, उपभोक्ता जेसीबी नेटवर्क के तहत दुनिया भर के एटीएम और पीओएस टर्मिनलों पर लेनदेन कर सकेंगे। वे इस कार्ड का उपयोग करके जेसीबी की भागीदारी वाले अंतर्राष्ट्रीय ई-कॉमर्स व्यापारियों से ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं।
‘एसबीआई रूपे जेसीबी प्लेटिनम काॅन्टैक्टलैस डेबिट कार्ड’ में ऑफलाइन वॉलेट आधारित लेनदेन की भी सुविधा है, जिससे कार्ड में एक अतिरिक्त भुगतान मोड मिलता है। उपभोक्ता भारत में (बस और मेट्रो) और खुदरा (मर्चेंट) भुगतानों में ऑफलाइन वॉलेट को लोड करने और उसका उपयोग करने में सक्षम होंगे। यह अभिनव प्रस्ताव ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा के साथ निर्बाध खरीदारी का अनुभव प्रदान करेगा। ग्राहक इस कार्ड का उपयोग करके भारत के भीतर और साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शीर्ष ब्रांडों पर खरीदारी करते समय आकर्षक छूट और ऑफर का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों को बैंकॉक (थाईलैंड), ऑर्चर्ड रोड (सिंगापुर) और पेरिस (फ्रांस) जैसे प्रमुख यात्रा गंतव्यों में जेसीबी प्लाजा लाउंज (जेसीबी कार्डमेम्बर्स के लिए शहर विशेष लाउंज) तक पहुंच प्राप्त होगी, जो कि जेसीबी द्वारा प्रदान की जाने वाली एक अलग तरह की खास सुविधा है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की सीओओ सुश्री प्रवीणा राय ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि एसबीआई और जेसीबी के साथ हमारा सहयोग कार्डधारकों को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में लाभ और बेजोड़ मूल्य प्रस्ताव प्रदान करेगा। एसबीआई रूपे जेसीबी प्लेटिनम काॅन्टैक्टलैस डेबिट कार्ड धारक अब दुनिया के लाखों स्थानों पर अपने कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। एनपीसीआई को अपने नेटवर्क के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी साख बढ़ाते रहते हुए प्रसन्नता होती है। हम एनपीसीआई में लगातार ग्राहकों को एक विकसित और व्यक्तिगत खरीदारी अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं, और रुपे कार्ड धारकों के मौजूदा सेगमेंट का विस्तार करते हैं।’
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चीफ जनरल मैनेजर सुश्री विद्या कृष्णन ने कहा, ‘हम रूपे के लिए जेसीबी और एनपीसीआई के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से ‘एसबीआई रूपे जेसीबी प्लेटिनम काॅन्टैक्टलैस डेबिट कार्ड’ को लॉन्च करते हुए कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं। हमारा मानना है कि कार्ड पर टैप एंड पे तकनीक सुरक्षित और तेज संपर्क रहित भुगतान वाले ग्राहकों की रोजमर्रा की खरीद को सरल बनाएगी। इस काॅन्टैक्टलैस डेबिट कार्ड से जुड़े कई आकर्षक लाभों और ऑफर के साथ हम आशान्वित हैं कि यह कार्ड न केवल कार्डधारकों को एक पुरस्कृत खरीदारी का अनुभव प्रदान करेगा बल्कि उनकी अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं को भी सार्थक बनाएगा। एसबीआई में, हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने नियमित खर्च और लेन-देन के मामले में विभिन्न प्रकार के ग्राहकों के वर्ग के लिए खास उनके लिए तैयार सुविधाएं दें और एसबीआई के साथ उनका अनुभव बेहतरीन होता जाए।’
जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीओओ श्री योशिकी कानेको ने कहा, ‘हम रूपे जेसीबी ग्लोबल डेबिट कार्ड जारी करने वाले साझेदार के रूप में भारत के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के साथ हम बहुत प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारे सम्मानित नेटवर्क साथी, एनपीसीआई के साथ मिलकर, हम क्लास टेक्नोलाॅजी में सर्वश्रेष्ठ लाएंगे, विशाल जेसीबी ग्लोबल मर्चेंट्स नेटवर्क तक पहुंच और एसबीआई ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर और विशेषाधिकार के साथ यह बेजोड़ पहल है। अधिक से अधिक भारतीय ग्राहक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेनदेन करने के लिए भुगतान के डिजिटल तरीकों को अपनाते हैं, हमें यकीन है कि यह प्रोडक्ट आॅफर कार्ड मेबर्स को पसंद आएगा और इसकी सराहना की जाएगी।