Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 04 दिसंबर 2020 : कोविड-19 ने खाना पकाने, सफाई, धुलाई आदि जैसे विभिन्न कार्यों में उपभोक्ताओं के व्यवहार को प्रभावित किया है। चूंकि हर बार घर वापस लौटने के साथ कपड़ों की धुलाई आवश्यक हो गयी है, इसलिए, उपभोक्ता कपड़ों की धुलाई अधिक करने के लिए बाध्य हैं और वॉशिंग साफ तौर पर बढ़ गयी है। उपभोक्ता, बचाव के उपायों पर ध्यान दे रहे हैं और यह सही भी है। बढ़ी हुई मांग को ध्यान में रखते हुए, ब्रांड ने किफायती ऊर्जा खपत वाले 5-स्टार गोदरेज वॉशिंग मशीन्स की रेंज – 12 नये एसकेयू लॉन्च किये हैं, जिनमें फुली ऑटोमेटिक टॉप लोड सेगमेंट में इऑन एल्योर, इऑन एल्योर क्लासिक व इऑन ऑड्रा शामिल हैं, जबकि सेमी-ऑटोमेटिक सेगमेंट में एज डिजि और एज अल्टिमा स्टीलनॉक्स शामिल हैं। यह रेंज सभी के लिए नया लाइन-अप सुनिश्चित करती है।
उपभोक्ताओं द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर प्रमुख रूप से ध्यान दिया जा रहा है – और इसी को ध्यान में रखते हुए, इस रेंज को डिजाइन एवं विकसित किया गया है। जर्म शील्ड टेक्नोलॉजी युक्त, गोदरेज इऑनएल्योर वॉशिंग मशीन्स की नई रेंज, अपने स्मार्ट वॉश एल्गोरिथ्म एवं इन-बिल्ट हीटर टेक्नोलॉजी के साथ, बीमारी पैदा करने वाले एलर्जेंस एवं बैक्टीरिया को 99.99% सफाया करते हुए बेहतरीन सैनिटाइज्ड धुलाई सुनिश्चित करती है। एकीकृत बेहतरीन जर्म शील्ड टेक्नोलॉजी युक्त, गोदरेज इऑन एल्योर की नई रेंज, बीमारी पैदा करने वाले 5 सामान्य तरह के बैक्टीरिया (ई.कोली, स्टेफाइलोकॉकस ऑरियस, सैल्मोनेला एंटरिका, सैल्मोनेला टाइफिमूरियम, क्लेब्सिएला एयरोजेन्स) और 12 प्रमुख एलर्जेन ग्रुप्स (माइट ग्रुप 2, डेर एफ1, डेर पी1, एस.ट्रोपोमायोसिन, फेल डी1, कैन एफ1, म्युस एम1, रैट एन1, ब्ला जी2, अल्ट ए1, एस्प एफ़, पीएचएल पी5) को सफाया करने हेतु एनसीएल एमपैनल्ड लैब द्वारा प्रमाणित हैं। ये सामान्य तरह के बैक्टीरिया कई बीमारियां पैदा करते हैं, जैसे – फूड पॉइजनिंग, शरीर में तरह-तरह के संक्रमण जैसे कि बॉयल्स, सेल्युलाइटिस, एब्सेसेज, वुंड इंफेक्शंस, टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम, न्यूमोनिया व अन्य, जबकि एलर्जेन्स के चलते डस्ट एलर्जीज, राइनाइटिस एवं ब्रोंकियल अस्थमा हो सकता है। विशेष तौर पर, बीमारियों के खतरे वाले इस वातावरण में इस तरह की बीमारियों से स्वयं और अपने परिजनों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।.
गोदरेज इऑन एल्योर मॉडल्स के प्रीमियम एंड में 3 टेंपरेचर मोड्स हैं जिससे उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार टेंपरेचर सेट कर सकते हैं
- जर्म शील्ड मोड – 99.99% एलर्जेंस और बैक्टीरिया का सफाया करता है, पानी को 60°C तक गर्म करता है और स्मार्ट वॉश एल्गोरिथ्म के साथ काम करता है
- हॉट मोड – बहुत गंदे कपड़ों की सफाई के लिए उपयुक्त, चूंकि यह पानी को 55°C तक गर्म करता है
- वार्म मोड – थोड़े मैले कपड़ों के लिए उपयुक्त और यह पानी को 40°C तक गर्म करता है
पर्यावरण के प्रति गोदरेज अप्लायंसेज के संकल्प के अनुरूप, यह वॉशिंग मशीन, इको मोड के साथ आता है, जो सामान्य वॉश साइकल की तुलना में पानी की खपत को लगभग 44 लीटर कम कर देता है। धरती के अंदर के घटते जल-स्तर के चलते, पानी अत्यंत बहुमूल्य संपदा बन चुका है, इसलिए बेहतरीन धुलाई के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी महत्वपूर्ण रूप से ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
प्रीमियम एल्योर वॉशिंग मशीन्स के अलावा, गोदरेज ने कई अन्य वैरिएंट्स भी लॉन्च किया है: इऑन एल्योर क्लासिक और इऑन ऑड्रा, जिनमें से सभी के साथ हॉट वॉश का विकल्प है और कई अन्य खूबियां भी हैं, जैसे कि 100% वॉश-रेजिस्टेंट डिजिटल पैनल, इन-बिल्ट सोक, टफ स्टेन रिमूवल, कस्टमाइजेबल वॉश प्रोग्राम्स आदि। इससे ग्राहकों को इस त्यौहारी मौसम में पर्याप्त वैराइटी और विकल्प मिल सकेगा।
लगभग 55% सेमी-ऑटोमेटिक उपयोगकर्ताओं के साथ, गोदरेज ने 60 डिग्री हॉट वॉश टेक्नोलॉजी को सेमी-ऑटोमेटिक वैरिएंट में भी उपलब्ध कराया है। भारत के पहले सेमी-ऑटामेटिक वॉशिंग मशीन, एज डिजि में भी 60 डिग्री हॉट वॉश, डिजिटल कंट्रोल एवं एलईडी डिस्प्ले जैसी खूबियां मौजूद हैं।
गोदरेज, सेमी-ऑटोमेटिक सेगमेंट में स्टील ड्रम उपलब्ध कराने वाला पहला ब्रांड है। और एज अल्टिमा स्टीलनॉक्स सीरीज के साथ, यह इस सेगमेंट को आगे बढ़ाता है और अपने बेहतरीन वॉश मोटर एवं स्पिन मोटर के साथ स्वच्छतापूर्वक अच्छी धुलाई और तेज ड्राइंग का वादा करता है।
लॉन्च के बारे में प्रतिक्रिया जताते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, श्री कमल नंदी ने कहा, ”भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहा है और बड़े शहरों में अभी भी लोग घरेलू देखभाल के लिए किसी को काम पर रखने से कतरा रहे हैं। ऐसे में, आराम एवं सुविधा प्रदान करने वाले उपकरण जैसे कि वॉशिंग मशीन्स की मांग इन शहरों में बढ़ने की उम्मीद है। स्वच्छता और बचाव के उपायों के प्रति अधिक जागरूकता के साथ, छोटे शहरों सहित पूरे भारत के लोगों के लिए कपड़े की धुलाई की आवश्यकता बढ़ गयी है। चूंकि भारतीयों द्वारा लगातार इस महामारी का सामना किया जा रहा है, ऐसे में घरेलू उपकरण, उनके बोझ को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जर्म शील्ड टेक्नोलॉजी और टोप लोड एवं सेमी-ऑटोमेटिक दोनों ही सेगमेंट्स में इन-बिल्ट हीटर्स के साथ 5-स्टार रेटिंग वाली हमारी नयी रेंज में लोगों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का मुख्य रूप से ध्यान रखा गया है। ‘सोच के बनाया है’ की फिलॉसफी के अनुरूप, इन वॉशिंग मशीन्स को भारत की हमारी उत्कृष्ट फैक्ट्रीज में बनाया जा रहा है, जो कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ को समर्थन देने की दिशा में हमारे द्वारा बढ़ाया गया एक अन्य कदम है।”
गोदरेज अप्लायंसेज के प्रोडक्ट ग्रुप हेड – वॉशिंग मशीन्स, श्री रजिन्दर कौल ने आगे बताया, ”गोदरेज, उपभोक्ताओं के विचार को ध्यान में रखते हुए ऐसी उपयोगी तकनीक एवं नवाचारों को लाने की कोशिश करता है जिनसे हमारे उपभोक्ताओं की जिंदगी बेहतर बनाने में मदद मिले। जर्म शील्ड तकनीक एवं 60°C हॉट वॉश तकनीक व अन्य विशेषताओं युक्त गोदरेज वॉशिंग मशीन्स की हमारी नयी रेंज के साथ, उपभोक्ता बेहतरीन एवं स्वच्छ धुलाई का आनंद ले सकते हैं। इन स्टायलिश एवं स्लीक वॉशिंग मशीन्स को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, ताकि जर्म्स एवं एलर्जेंस से बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके। ये नयी मशीनें 5-स्टार एनर्जी रेटिंग प्राप्त हैं और हमें विश्वास है कि इनसे इस वर्ष 135 करोड़ रु. से अधिक का राजस्व प्राप्त हो सकेगा और इस श्रेणी में हमें हमारी स्थिति मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ, हमारा लक्ष्य 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना भी है।”
अलग-अलग क्षमताओं में उपलब्ध, ये 5 स्टार रेटिंग वाली मशीनें सर्वोत्तम तरीके से बिजली का उपयोग करती हैं और अधिक बचत कराने में सहायक हैं। प्रतिस्पर्द्धी कीमत वाली, नयी गोदरेज वॉशिंग मशीन रेंज, वॉश मोटर पर 10 वर्ष की वारंटी के साथ उपभोक्ताओं को निश्चिंत रखती हैं। भारत में वॉशिंग मशीन्स का बाजार आकार अनुमानत: 7.2 मिलियन यूनिट्स का है, जबकि इनका उपयोग अभी भी 14 प्रतिशत से कम है।