Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 07 दिसंबर 2020 -जयपुर के समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने बताया कि कुछ दिनों से सेक्टर 4 विद्याधर नगर में सीवरेज लाइन ब्लॉक हो गई है और इसके कारण इन दिनों जलदाय विभाग की लाइन में सीवरेज का पानी मिक्स हो जाने के कारण गंदा एवम बदबूदार पानी पीने को सेक्टर 4 के निवासी मजबूर हो गए ।
इस संबंध में जयपुर नगर निगम विद्याधर नगर जोन के कर्मचारियों को काफी दिनों पहले ही सीवरेज लाइन की सफाई एवम भरी हुई सिवरेज लाइन को खाली करने के लिए अनुरोध किया था । लेकिन जयपुर मुनिसिपल कॉर्पोरेशन विद्यधर नगर जोन के कर्मचारियों द्वारा इस विकट समस्या को गंभीरता से नही लिया गया और उनके द्वारा समय रहते ही कोई उचित कार्रवाई समय रहते नहीं की गई ।
सेक्टर 4 के नागरिक विकास समिति के महासचिव रवि शंकर धाभाई जो कि जयपुर ज़िला शांति एवम विकास समिति के सदस्य है ने श्रीमान करनी सिंह जो कि वर्तमान में जयपुर नगर निगम विद्याधर नगर जोन के उपायुक्त पद पर हैं उनको फोन कर इस बाबत सम्पूर्ण जानकारी दी। उनसे महामारी के दौरान इस विकट समस्या का निवारण करने के लिए अनुरोध किया और साथ ही साथ उन्हें जयपुर नगर निगम विद्याधर नगर जोन के कर्मचारियों द्वारा गैरजिम्मेदाराना रेस्पॉन्स के लिए उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए भी आग्रह किया । साथ ही साथ कहा कि भविष्य में तुरंत प्रभाव से रिस्पांस नहीं मिला तो उनके इन कर्मचारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय में या नगर निगम के उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाकर ऐसे कर्मचारियों का ट्रांसफर इस वार्ड से दूसरे वार्ड में करवाए जाने की मांग की जाएगी। क्योंकि हमारी नागरिक विकास समिति (सेक्टर 4) इस वार्ड 24 को जयपुर ग्रेटर का एक आदर्श वार्ड बनाना चाहते हैं
कल रविवार को उपायुक्त द्वारा सीवरेज की गाड़ी सुबह भेजी गई लेकिन उनके द्वारा सीवरेज लाइन जो की पूरी भर हुई थी को ठीक रूप से खाली नहीं किया जा सका । जयपुर नगर निगम विद्याधर नगर जोन के उपायुक्त से पुनः निवेदन किया गया है कि इस समस्या का समय रहते ही स्थायी रूप से दुरुस्त किया जाए । विद्याधर नगर ज़ोन के उच्च अथिकारो की मौजूदगी एवम देखरेख में सीवरेज का पानी पूरा खाली हो जाए तो सेक्टर 4 के सभी सीवरेज चैंबर्स में पड़ा हुआ कचरा एवम मलवा को भी निकालकर सीवरेज लाइन की सफाई करने की आवश्यकता है जिससे सम्मानित सेक्टर वासियों को बार-बार होने वाली दिक्कतों एवम परेशानियों से निपटा जा सके। और इस समस्या कर कारण अन्य बीमारियों से बचाव हो सके
इस अवसर पर सेक्टर 4 नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष बाबूलाल पालीवाल, महासचिव रवि शंकर धाभाई, शिव हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक एवं संयोजक बनारसी लाल खंडेलवाल, वार्ड 24 पार्षद के पति हरि ओम चौहान वार्ड, पूर्व पार्षद कमल गुप्ता, युवा साथी गण सतीश जग्गा, रोहित खंडेलवाल प्रेम सैनी इत्यादि सेक्टर मौजूद थे और जयपुर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ सहयोग कर रहे थे