Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 08 दिसंबर 2020 – भारतीय वेंचर कैपिटल इकोसिस्टम इस समय बहुत बड़े बदलावों से गुजर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में छोटे शहरों के कई इन्वेस्टर आंत्रप्रेन्योर इकोसिस्टम को मजबूती देने और उसे अधिक विकसित करने में मदद के लिए आगे आ रहे हैं। नई बात यह है कि यह इन्वेस्टर सिर्फ टॉप दस महानगरों तक सीमित नहीं है। पिछले कुछ महीनों में सूरत और बिलासपुर, कटक और विजाग जैसे बी और सी शहरों के कई टॉप-स्ट्रैटेजिक आंत्रप्रेन्योर से इन्वेस्टर बनी हस्तियां 9यूनिकॉर्न से जुड़ी हैं। यह भारत का पहला एक्सिलरेटर वीसी फंड है जिसमें वेंचर पार्टनर देश के वाइब्रंट और तेजी से बढ़ती स्टार्ट-अप कम्युनिटी में हिस्सा बन रहे हैं।
योग्यता से चार्टर्ड एकाउंटेंट और पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर गौरव वी सिंघवी हाल ही में मुंबई के 9यूनिकॉर्न में वेंचर पार्टनर के तौर पर शामिल हुए हैं। श्री सिंघवी पहली पीढ़ी के सीरियल आंत्रप्रेन्योर और द फाइनेंशियल सुपरमार्केट ग्रुप के संस्थापक हैं। उनके पास इन्वेस्टमेंट का छह साल का अनुभव है और उन्होंने अपने फैमिली ऑफिस गौरव सिंघवी वेंचर्स के माध्यम से एंजिल इन्वेस्टर के रूप में लगभग 57 प्रतिभाशाली स्टार्ट-अप को आगे बढ़ाया है। वे इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड फ्रैंचाइज एग्जीक्यूटिव (आईसीएफई, यूएसए) से सर्टिफाइड फ्रेंचाइज एग्जीक्यूटिव (सीएफई) भी हैं।
9यूनिकॉर्न्स वेंचर कैटेलिस्ट्स का एक हिस्सा है और वेंचर कैटेलिस्ट के रूप में श्री सिंघवी 9यूनिकॉर्न्स में उचित अवसर को पहचानने और स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट के अवसरों का लाभ उठाने में मदद करेंगे। वे 9यूनिकॉर्न के नेटवर्क में शामिल होने के लिए छोटे शहरों से अधिक इन्वेस्टर्स को प्रेरित करने और उन्हें प्लेटफॉर्म से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
श्री सिंघवी का स्वागत करते हुए 9यूनिकॉर्न के सह-संस्थापक और एमडी डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा, “हम 9यूनिकॉर्न्स में गौरव सिंघवी को वेंचर पार्टनर के रूप में शामिल कर बेहद उत्साहित हैं। हमारे फंड के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से पता चलता है कि टियर II और टियर III शहरों के सफल व्यवसायी किस तरह एंजिल इन्वेस्टर के रूप में अपनी भूमिका तलाश रहे हैं। भारत के सबसे बड़े इंटिग्रेटेड इनक्यूबेटर और एक्सीलरेटर वीसी के तौर पर हम महानगरों से आगे जाकर इन्वेस्टर का बड़ा नेटवर्क तैयार करने को लेकर रोमांचित हैं।”
एक एक्टिव इन्वेस्टर के रूप में श्री सिंघवी की विचारधारा 3पी – प्रमोटर, प्रोडक्ट और पोटेंशियल मार्केट पर बनी है। उन्होंने कुछ दिलचस्प और इनोवेटिव स्टार्टअप्स जैसे कि फाइंड, सुपरडेली, बियर्डो और भारतपे में भी निवेश किया है और लगभग 17 स्टार्ट-अप से सफलतापूर्वक एक्जिट ली है। इसने अन्य हाई नेट-वर्थ वाले व्यक्तियों और नई पीढ़ी के बिजनेसमैन को स्टार्ट-अप को वैकल्पिक इन्वेस्टमेंट असेट क्लास के तौर पर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया है। श्री सिंघवी का मानना है कि “अगले 10 वर्षों में स्टार्ट-अप में इन्वेस्टमेंट बेहतर रिटर्न्स पाने के लिए सबसे रोमांचक अवसर होगा।”
9यूनिकॉर्न्स से अपने जुड़ाव पर श्री सिंघवी ने कहा, “मैं 9यूनिकॉर्न्स के साथ जुड़ने और काम करने को लेकर बेहद खुश हूं। मैं वेंचर कैटेलिस्ट का भी हिस्सा हूं जिसने वास्तव में हाई-ग्रोन स्टार्ट-अप को पहचानने की मेरी इन्वेस्टमेंट स्किल का सम्मान किया है। एक छोटे शहर से आने की वजह से चार साल तक किसी ने मेरी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को गंभीरता से नहीं लिया। मैं इस मिथक को तोड़ना चाहता हूं कि छोटे शहर के इन्वेस्टमेंट स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को नहीं समझते हैं। हम भारत के टियर II और टियर III शहरों में स्टार्ट-अप और इन्वेस्टमेंट एक्टिविटी को आगे बढ़ाने में काफी संभावनाएं देखते हैं, और मैं 9यूनिकॉर्न्स के साथ इस यात्रा में मैं एक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए रोमांचित हूं। ”
भारतीय स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को और अधिक विकसित करने के लिए 9यूनिकॉर्न्स जैसी पहल की आवश्यकता है। इस एक्सिलरेटर से जुड़कर स्टार्ट-अप्स सीरीज ए / बी के लिए ग्लोबल वीसी और फैमिली ऑफिसेस का उपयोग करने में सक्षम होंगे ।
9 यूनिकॉर्न वेंचर कैटेलिस्ट्स के संस्थापकों – डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा, अनुज गोलेचा, अनिल जैन, गौरव जैन की एक इनोवेटिव पहल है। 300 करोड़ रुपए का 9यूनिकॉर्न फंड वर्तमान में देश के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते एक्सिलरेटर्स में से एक है। हाल ही में जाने-माने उद्योगपति अभिजीत पई एक सहयोगी के रूप में 9 यूनिकॉर्न में शामिल हुए हैं।