Editor-Manish Mathur
जयपुर 10 दिसंबर 2020 – अपनी प्रोडक्ट्स आॅफरिंग्स को व्यापक बनाने के मकसद से इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक 3-इन-1 अकाउंट शुरू किया है। यह अकाउंट बैंक के ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के वित्तीय उत्पाद में निवेश करने में सक्षम बनाता है।
3-इन-1 अकाउंट (बचत़ट्रेडिंग़डीमैट) दरअसल एक सुविधाजनक विकल्प है जो ग्राहकों को अपने सभी बैंकिंग और वित्तीय निवेशों को एक ही इकाई के तहत रखने में मदद करता है। ट्रेडिंग और डिपॉजिटरी संबंधी सेवाओं के लिए बैंक स्टॉक ब्रोकिंग और डीमैट सेवाओं को ब्रोकरेज फर्मों के माध्यम से प्रदान करता है। यह व्यवस्था इक्विटास के बचत खाता ग्राहकों को एक प्लेटफाॅर्म का उपयोग करके निवेश उत्पादों में धन का निवेश करने में सक्षम बनाती है।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के ब्रांच बैंकिंग, लायबिलिटीज, प्रोडक्ट एंड वैल्थ के प्रेसीडेंट और कंट्री हैड श्री मुरली वैद्यनाथन ने कहा, ‘‘यह प्रोडक्ट ग्राहकों को अपनी पसंद के निवेश उपकरणों में निवेश करने में सक्षम बनाता है। इसके माध्यम से वे इक्विटी, एफडी, सरकारी प्रतिभूतियों और म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं। 3-इन-1 अकाउंट रखने वाले ग्राहक अपने बैंक खातों के बीच आसानी से धन हस्तांतरित कर सकते हैं।‘‘
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को हमारे बचत उत्पादों के माध्यम से समृद्ध और बेहतरीन बैंकिंग अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।‘‘
3-इन-1 खाते के माध्यम से पेश किए गए वित्तीय उत्पादों में प्रत्यक्ष इक्विटी और एफ एंड ओ ट्रेडिंग, सभी एएमसी कंपनियों के म्यूचुअल फंड्स, ईटीएफ, कॉर्पोरेट एफडी, कॉर्पोरेट बॉण्ड, सरकारी बॉण्ड, बीमा उत्पाद, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और आरंभिक सार्वजनिक निर्गम- आईपीओ में निवेश शामिल हैं।
बैंकिंग आउटलेट्स की संख्या के मामले में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड भारत में सबसे बड़ा स्माॅल फाइनेंस बैंक है, और वित्तीय वर्ष 2019 में एसेट्स अंडर मैनेजमेंट और और कुल जमा के मामले में देश में दूसरा सबसे बड़ा स्माॅल फाइनेंस बैंक है। (स्रोतः क्रिसिल रिपोर्ट)। 30 सितंबर, 2019 तक, इसके वितरण चैनलों में भारत के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 853 बैंकिंग आउटलेट और 322 एटीएम शामिल थे। इसके फोकस ग्राहक खंडों में औपचारिक चैनलों तक सीमित पहुँच वाले रखने वाले ऐसे लोग शामिल हैं, जो अपने अनौपचारिक, परिवर्तनीय और नकदी-आधारित आय प्रोफाइल के कारण इस वर्ग में आते हैं। यह वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है जो इन ग्राहक खंडों की विशिष्ट आवश्यकताओं को उनकी आय प्रोफाइल, व्यवसाय की प्रकृति और उपलब्ध सुरक्षा के प्रकार को ध्यान में रखते हुए पूरा करता है। इसके एसेट उत्पाद विभिन्न प्रोफाइल वाले ग्राहकों की श्रेणी के अनुकूल हैं। इनमें स्माॅल बिजनेस लोन शामिल हैं, जिसमें माइक्रो एंटरप्रेन्योर्स को संपत्ति के आधार पर ऋण, आवास ऋण औरकृषि ऋण शामिल हैं।
साथ ही, बैंक संयुक्त देयता समूहों- मुख्य रूप से महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराता है। बैंक की ओर से प्रयुक्त और नए वाणिज्यिक वाहनों के ऐसे चालकों और सूक्ष्म उद्यमियों को ऋण दिया जाता है, जो आमतौर पर लाॅजिस्टिक्स के काम में लगे हुए हैं। इसके अलावा बैंक प्रोप्राइटरशिप को एमएसई लोन और कॉर्पोरेट ऋण भी प्रदान करता है। देयता पक्ष में, इसके लक्षित ग्राहकों में बड़े पैमाने पर संपन्न ऐसे व्यक्ति शामिल होते हैं, जिन्हें बैंक चालू खाते, वेतन खाते, बचत खाते और जमा खाते की एक पूरी रेंज प्रदान करता है। इसके अलावा, बैंक नाॅन-क्रेडिट आॅफरिंग्स जैसे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स भी प्रदान करता है और साथ ही फास्टैग भी उपलब्ध कराता है।