Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 12 दिसंबर 2020 -येस बैंक का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक अपनी देनदारियों, खुदरा परिसंपत्तियों और एसएमई कारोबार को दोगुना करने का है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में (अक्टूबर-दिसंबर) बैंक ने रिटेल लोन और एमएसएमई लोन के रूप में 10,000 करोड़ के ऋण को वितरित करने की योजना भी बनाई है।
येस बैंक ने अक्टूबर में सबसे अधिक ऋण संवितरण किया है और तीसरी तिमाही के शेष महीनों में भी यही रफ्तारी जारी रहने की उम्मीद है। दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 6,500-6,800 करोड़ रुपए के बेहतर संवितरण के बाद तीसरी तिमाही में भी बेहतर प्रदर्शन की संभावना बनी है।
येस बैंक के रिटेल बिजनेस के ग्लोबल हेड राजन पेंटल ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 30,000 से 35,000 खाते खोले हैं, दूसरी तिमाही में 1.5 लाख से अधिक खाते खोले और इस तरह सामान्य दिनों में बैंक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराया। हमने अक्टूबर में 70,000 खाते खोले, जो निश्चित तौर पर बैंक के लिए एक प्रेरक आंकड़ा रहा।‘‘
येस बैंक ने नए चालू और बचत खातों को जोड़कर और ऋण संवितरण को बढ़ाकर खुदरा ऋण और जमा पर ध्यान केंद्रित किया है।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों ने बैंक पर बहुत अधिक भरोसा दिखाया है और हम 1 लाख ग्राहकों की संख्या को हासिल करने के लिए उत्सुक हैं और इसी तरह हमारा खुदरा और एमएसएमई लोन वितरण भी हर तिमाही में बढ़ रहा है और हम तिमाही के अंत तक 10,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को हासिल करने के लिए तैयार हैं।‘‘
येस बैंक को मुख्य रूप से ऑटो, पर्सनल और होम लोन सेगमेंट के साथ-साथ कमर्शियल व्हीकल और इक्विपमेंट फाइनेंस के जरिए नए लोन भी जोड़ने की उम्मीद है, जो फिलहाल उसके रिटेल लोन का आधा हिस्सा है। बैंक अपने कई ग्राहकों को वापस अपने साथ लाने में भी सफल रहा है और बैंक का हालिया प्रदर्शन बैंक में ग्राहकों के विश्वास और निष्ठा को ही दर्शाता है।
इसके अलावा, येस बैंक ने हाल ही में प्रीमियम बैंकिंग कार्यक्रम येस प्रीमिया पर अपना ध्यान केंद्रित किया है, जो छोटे व्यवसाय के मालिकों से लेकर वेतनभोगी पेशेवरों और वरिष्ठ नागरिकों तक की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप व्यक्तिगत समाधान प्रदान करता है।
पेंटल ने आगे कहा, ‘‘हम मानते हैं कि हमारे प्रोडक्ट्स रेंज में वैल्यू एंडिशन करने और रोमांचक रिवार्ड्स से ग्राहकों को बैंकिंग का बेहतरीन अनुभव होगा, जो निश्चित तौर पर उनकी पसंदीदा जीवन शैली के अनुरूप ही होगा।‘‘