Editor-Rashmi Sharma
जयपुर, 16 दिसंबर, 2020: वर्ल्ड्स फेवरिट इंडियन बजाज ऑटो ने न्यू प्लैटिना 100 किक स्टार्ट लॉन्च की है, जो प्लैटिना ब्रांड वाली आजमाई हुई ‘कंफर्टेक टेक्नालॉजी’ के दम पर भारी आराम की पेशकश करती है। यह बाइक ‘स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग’ नाइट्रॉक्स सस्पेंशन के साथ आती है, जो चलाने वाले और पीछे बैठने वाले, दोनों को लंबी राइड पर 15% ज्यादा आराम देता है। इसमें ट्यूबलेस टायरों का इस्तेमाल भी किया गया है, जो एक सुरक्षित और परेशानी-मुक्त राइड सुनिश्चित करते हैं।
अपने अनूठे और स्टाइलिश हैंड गार्ड्स के चलते नई प्लैटिना 100 किक स्टार्ट का लुक भी ताजगी भरा है, जो हवा के तीखे झोंकों से हाथों को सुरक्षित करके बड़ा आराम पहुंचाते हैं। 51,667 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली नई प्लैटिना 100 किक स्टार्ट दो आकर्षक रंगों में आती है- कॉकटेल वाइन रेड तथा सिल्वर डिकैल्स वाली एबनी ब्लैक। यह बाइक भारत में बजाज ऑटो की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।
बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग प्रमुख श्री नारायण सुंदररमन ने इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “प्लैटिना ब्रांड ने कम्फर्ट वाले अपने बेजोड़ प्रस्ताव के दम पर एक उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की है, जो इसे कम्यूटर सेगमेंट की सर्वश्रेष्ठ में से एक मोटरसाइकिल बनाता है। हमारी प्लैटिना रेंज ने पिछले 15 वर्षों में 72 लाख से अधिक मोटरसाइकिल बेची हैं। नई प्लैटिना 100 किक स्टार्ट, प्लेटिना की रेंज में एक शानदार आमद है। यह एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगी, जो बेजोड़ आराम, ढेर सारी सुविधाओं और बेहतरीन माइलेज की पेशकश करती हो।”