प्रमा हिकव्हिजन ने शिक्षा संस्थानों को सुरक्षापूर्वक दोबारा खोलने के लिए पेश किए तापमान जाँच समाधान

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 17 दिसंबर 2020- केन्द्रीय गृह मंत्रालय के हालिया दिशानिर्देशों के अनुसार शिक्षा संस्थानों को फिर से खोलने की इजाजत मिल गयी है. इस स्थिति में सम्पूर्ण भारत के शिक्षा संस्थान स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता दूर करने के लिए किसी बेहतर समाधान की तलाश कर रहे हैं. शिक्षा  परितंत्र को फिर से सुरक्षित तरीके से खोलने के लिए प्रमा हिकव्हिजन ने शैक्षिक क्षेत्र के लिए प्रभावशाली समाधानों की श्रृंखला पेश की है. इन समाधानों में तापमान जाँच समाधान, भीड़ प्रबंधन समाधान, और सामाजिक दूरी जाँच समाधान,सम्मिलित हैं.

अभी त्वचा के बढ़े हुए तापमान (ईएसटी) वाले व्यक्तियों की तुरंत पहचान के लिए स्पर्श रहित तापमान जाँच उपकरण का प्रयोग किया जा रहा है. यह विधि संसूचन प्रक्रिया में शामिल लोगों के लिए जाँच का समय बचाती है और सुरक्षा सम्बन्धी जोखिम कम करती है. भारत और विदेशों में अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों द्वारा व्यापक पैमाने पर तापमान जाँच कैमरों को अपनाया गया है.

थर्मल कैमरे सभी आने वाले लोगों, छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों या आगंतुकों की त्वचा के तापमान की सही-सही जाँच करते हैं. अगर कैमरे के जद में कोई व्यक्ति अधिक तापक्रम के साथ या बगैर मास्क के चिन्हित होता है तो ये कैमरे चेतावनी संकेत भी देते हैं. ये कैमरे एक साथ तीस लोगों की त्वचा का तापक्रम पता लगा सकते हैं.

शैक्षणिक संस्थानों को सुरक्षापूर्वक दोबारा खोलने के लिए समाधान :

  1. प्रवेश स्थल पर तापक्रम की जाँच और मास्क डिटेक्शन: स्कूल में पहुँचने पर छात्रों  और स्टाफ को परिसर में प्रवेश करने के पहले तापक्रम की प्राथमिक माप के लिए पहले से तैयार प्रवेश कक्ष में भेजा जाएगा. तापक्रम मापने, मास्क का पता लगाने और उपस्थिति प्रबंधन के लिए विविध प्रकार के उपकरण उपलब्ध है.
  2. खुली जगहों पर मास्क डिटेक्शन: खुली जगह वैसे स्थान हैं जहाँ छात्र क्लास के बाद की गतिविधियां करते हैं. ऐसे में मास्क डिटेक्शन और घुसपैठ का पता लगाने के लिए के लिए आईपी कैमरे लगाना बेहतर होता है ताकि छात्रों  की बेहतर रक्षा हो सके.
  3. शक्तिशाली डाटा प्रबंधन और दृश्यात्मक प्रदर्शन : नियंत्रण कक्ष में कार्यस्थल प्रबंधक तथा सुरक्षा कर्मचारी हिकसेंट्रल (वीडियो मैनेजमेंट सॉफ्टवेर) का प्रयोग करके वास्तविक समय में सभी संयोजित कार्यस्थलों के आंकड़े और तापक्रम के रिकॉर्ड देख सकते हैं. हिकसेंट्रल असामान्य तापक्रम का पता लगते ही तत्काल पॉपअप एवं अन्य नोटिफिकेशन तैयार कर लेता है.
  4. मास्क डिटेक्शन: हिकव्हिजन के थर्मल और एक्युसेंस कैमरे और मिनमो तापक्रम जाँच टर्मिनल्स मास्क का पता लगाने की क्षमता से लैस हैं. तापक्रम और मास्क की स्थिति को एक साथ दृश्यात्मक रूप से प्रदर्शित करने के लिए हिकव्हिजन के डीपइनमाइंड एनवीआर पर एक विशिष्ट इंटरफ़ेस का प्रयोग भी किया जा सकता है, जिससे निगरानी और भी अधिक आसान हो जाती है.
  5. डोम और बुलेट थर्मल कैमरे: ये कैमरे त्वचा का बढ़ा हुआ तापक्रम पता लगा सकते हैं. यह स्पर्श रहित प्रक्रिया होती है जो एक मीटर दूर से सटीकता हासिल कर लेती है.
  6. हैंडहेल्ड थर्मल कैमरा: यह अपनी तरह का अकेला समाधान है जिसमें किसी भी रिकॉर्डर या पीओई स्विच जैसे अतिरिक्त उपकरण की ज़रुरत नहीं होती.
  7. थर्मल कैमरा युक्त डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर : डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के साथ एकीकृत थर्मल कैमरे को उन स्थानों पर लगाने की विशेष सलाह दी जाती है, जहाँ भीड़-भाड़ रहती है. ये कैमरे थर्मल स्कैनिंग करने के साथ-साथ धात्विक वस्तुओं के साथ चलने वाले लोगों की पहचान भी करते हैं.
  8. स्पर्श रहित अभिगम नियंत्रण टर्मिनल्स : मिनमो फेस रिकग्निशन टर्मिनल्स को तापक्रम जाँच तथा मास्क धारण चेतावनी के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है. उन्हें दोलन अवरोधकों जैसे उच्च गति प्रवेश नियंत्रक समाधान पर लगाया जा सकता है. वे उपस्थिति की जाँच कर सकते हैं और संदिग्ध लोगों का प्रवेश रोक सकते हैं.
  9. ऑनबोर्ड तापक्रम जाँच और मास्क की जाँच : छात्रों  के लिए स्कूल बस सिस्टम परिवहन की सबसे महत्वपूर्ण विधियों में से एक है. हिकव्हिजन का स्मार्ट ऑनबोर्ड तापक्रम मापक टर्मिनल्स त्वचा की बाह्य सतह के तापक्रम का स्पर्श रहित मापन, मास्क संसूचन, उपस्थिति की जाँच में मदद करता है और शुरुआती चरण में ही असामान्य तापक्रम की श्रव्य चेतावनी देता है. इस प्रकास बस की यात्रा सुरक्षित रहती है.

10.   सामाजिक दूरी एवं घनत्व  नियंत्रण : सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) उपकरण त्रिआयामी मॉडलिंग तकनीकों के सहारे  लोगों की गिनती और उनके बीच दूरी का सही-सही मापन करता है. प्रमा हिकव्हिजन के दो-दो लेंस वाले कैमरे शैक्षणिक संस्थानों के लिए सामाजिक दूरी नापने में मददगार हैं. स्थानीय नियमों और अपेक्षाओं के मुताबिक़ चेतावनी संकेत उत्पन्न करने के लिए उन्नत ३डी बायनोक्युलर की स्टीरियो विज़न और कैमरे की डीप लर्निंग अल्गोरिदम को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. यूजर आवश्यक न्यूनतम संपर्क दूरी की सीमा सेट कर सकते हैं. अगर दूरी पूर्व-निर्धारित सीमा से कम होती है तो ऑडियो और विडियो लिंकेज के साथ एक त्वरित अलार्म और पॉपअप दिखाई देगा.

  1. प्रवाह नियंत्रण समाधान : प्रमा हिकव्हिजन का प्रवाह नियंत्रण तंत्र (फ्लो कण्ट्रोल सिस्टम) अत्यंत सटीक जन गणना तकनीक का प्रयोग करता है. डिस्प्ले की स्पष्टता और वास्तविक समय चेतावनी से पूर्व-निर्धारित क्षमता सीमा का उल्लंघन पूरी तरह रुक जाता है, यहाँ तक कि एक से अधिक प्रवेश और निकास द्वार वाली जगहों पर भी यह सुनिश्चित होता है. प्रवेश स्थलों पर वास्तविक समय अध्यावास के आंकड़े और तापक्रम एवं मास्क सम्बन्धी जानकारी प्रदर्शित करने के लिए डिजिटल साइन को एकीकृत किया जा सकता है, जिससे आगंतुकों को परिसर में प्रवेश के लिए सुरक्षित समय का पता चल जाता है. हिकव्हिजन का विडियो समाधान सामाजिक दूरी की प्रक्रिया में मदद के लिए आवश्यक फीचर और कार्यात्मकता प्रदान करता है. एक से अधिक प्रवेश द्वारा वाले स्थानों में प्रत्येक प्रवेश एवं निकास द्वार पर आई-सीरीज एनवीआर या हिकसेंट्रल के सुसज्जित लोगों की गिनती करने वाले कैमरे लगाए जा सकते हैं, जो आने और जाने वाले लोगों की संख्या गिनते हैं ताकि बिलकुल सटीक वास्तविक समय संख्या का पता चल सके.

शैक्षणिक क्षेत्र के संस्थानों को सुरक्षित तरीके से दोबारा खोलने के लिए हम सभी को एकसाथ आगे बढ़कर अनुशंसित सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को लागू करने और सुरक्षित दैनिक आदतें कायम रखने की ज़रुरत है, ताकि खतरा कम हो सके. अत्याधुनिक विडियो प्रौद्योगिकियों से विविध संगठनों को बेहतर ढंग से निर्देशों का पालन करने में मदद मिल सकती है. प्रमा हिकव्हिजन के पास स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षिक संस्थानों सहित विभिन्न शैक्षणिक उपक्रमों के अनुकूल विशिष्ट ऐप्लिकेशंस और समाधान के लिए समर्पित उत्पाद पैकेज उपलब्ध हैं. इसके पास विविध एप्लीकेशन मामले हैं जो सम्पूर्ण भारत में शैक्षिक क्षेत्र को सुरक्षापूर्वक दोबारा खोलने के उद्देश्य को मजबूती प्रदान करते हैं.

About Manish Mathur