इंडसइंड बैंक ने एफ्लूएंट सेगमेंट के लिए लॉन्च किया अपना पहला मेटल क्रेडिट कार्ड ‘पायनियर हेरिटेज

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 17 दिसंबर 2020- इंडसइंड बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी में अपने पहले मेटल क्रेडिट कार्ड ‘पायनियर हेरिटेज‘ को लाॅन्च करने का एलान किया है। यह कार्ड बैंक के अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ सेगमेंट के ग्राहकों के लिए जारी किया गया है। ट्रेवल, वैलनैस, लाइफस्टाइल जैसी विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन फीचर्स और सुविधाओं से सज्जित यह क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से समृद्ध भारतीय पेशेवरों और उद्यमियों की आवश्यकताओं से मेल खाने के लिए क्यूरेट किए गए हैं। यह मास्टरकार्ड के ‘वल्र्ड एलीट‘ प्लेटफॉर्म का भी हिस्सा है, जिसमें ऐसे विशेषाधिकारों को शामिल किया गया है जो समझदार लोगों की जीवन शैली को और बेहतर बनाते है। ‘वल्र्ड एलीट‘ प्लेटफॉर्म मास्टरकार्ड का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो एचएनआई कार्डधारकों को उनके जुनून और उनकी दिलचस्पी से संबंधित बिंदुओं के लिए बेहतरीन लाभ प्रदान करता है।

‘पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड‘ को लॉन्च करने के साथ ही इंडसइंड बैंक दुनिया के कुछ ऐसे अन्य बैंकों की रैंक में शामिल हो गया है, जो एक क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं, जो उत्तम रूप से मेटल के साथ तैयार किया गया है।

नए कार्ड की लॉन्चिंग पर बोलते हुए, श्री समीर दीवान, हेड – एफ्लएंट बैंकिंग, इंडसइंड बैंक ने कहा, ‘‘इंडसइंड बैंक में हमारे लिए अपने ग्राहकों की जरूरतों का अनुमान लगाते हुए उनके लिए सबसे अधिक रिवार्डिंग एक्सपीरियंस को समझना महत्वपूर्ण है। पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के साथ, हम अपने बैंकिंग नेटवर्क के लिए अपने कार्ड प्रस्ताव को व्यापक बनाने के साथ-साथ अपने व्यापक नेटवर्क और रिश्तों का लाभ उठाकर विश्व स्तर की सेवाओं तक पहुंच प्रदान कर रहे हैं। हमारा मानना है कि नया क्रेडिट कार्ड एक ऐसा आकर्षक प्रस्ताव है, जो यात्रा, कल्याण, जीवन शैली और लक्जरी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं और आॅफर प्रदान करता है, जिससे संपन्न तबके के हमारे ग्राहकों को एक बेजोड़ बैंकिंग अनुभव मिलता है।‘‘

अपने पहले मेटल क्रेडिट कार्ड की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए, श्री अमन आहूजा, वाइस प्रेसीडेंट- प्रोडक्ट एंड इनोवेशन, साउथ एशिया, मास्टरकार्ड ने कहा, ‘‘मास्टरकार्ड इंडसइंड बैंक के साथ हमारे पहले मेटल क्रेडिट कार्ड ‘पायनियर हेरिटेज‘ को लॉन्च करते हुए खुशी का अनुभव कर रहा है। भारत में एक लाख से अधिक करोड़पति हैं, और हर साल यह संख्या 12-13 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। ये हाई-नेट-वर्थ-इंडिविजुअल्स (एचएनआई) सेवाओं, अनुभवों और विशेष किस्म के प्रोडक्ट्स की मांग करते हैं। मास्टरकार्ड इस एलीट, एफ्लूएंट वर्ग को बेहतरीन और कस्टमाइज अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मेटल क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ सेगमेंट को उनके लिए अनमोल क्षणों की पेशकश करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस तरह यह ग्राहकों को कस्टमाइज्ड आॅफर्स के साथ उनकी विविध प्राथमिकताओं को पूरा करता है। यह कार्ड विशिष्ट बैंकिंग समाधानों और सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए जीवन शैली से संबंधित विशेषाधिकारों की पेशकश करता है।‘‘

‘इंडसइंड बैंक पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड‘ के मुख्य लाभों में शामिल हैंः-

यात्राः

ऽ इसमें शामिल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज तक असीमित काॅम्प्लीमेंट्री एक्सेस

वित्तीयः

ऽ कार्ड के वार्षिक शुल्क पर छूट, अगर कार्डधारक न्यूनतम 10,00,000 रुपए या अधिक (प्राथमिक और सभी ऐड-ऑन कार्ड्स, यदि कोई हो) के संयुक्त न्यूनतम खर्च मानदंडों को पूरा करता है।

ऽ देर से भुगतान पर लागू शुल्क और नकद अग्रिम शुल्क के साथ-साथ ओवर लिमिट फीस से आजीवन छुटकारा

जीवन शैलीः

ऽ भारत में चुनिंदा गोल्फ कोर्स में असीमित निशुल्क गोल्फ गेम्स और लैसंस

ऽ प्रत्येक तिमाही में 4 काॅम्प्लीमेंट्री मूवी टिकट और साथ ही बुकमाईशो डाॅट काॅम के इवेंट्स पर 20 प्रतिशत की छूट

ऽ आईटीसी ग्रुप के प्रीमियम लाॅयल्टी प्रोग्राम क्लब आईटीसी कलिनायर में कार्ड धारक और उसके जीवनसाथी के लिए काॅम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप

बीमाः

ऽ 2.5 करोड़ रुपए का काॅम्प्लीमेंट्री पर्सनल एयर एक्सीडेंट कवर

ऽ कार्ड पर क्रेडिट सीमा तक की राशि के लिए बीमा कवर

ऽ सामान खो जाने पर 1,00,000 रुपये का बीमा

ऽ यात्रा दस्तावेज के खो जाने पर 75,000 रुपए का बीमा

‘इंडसइंड बैंक पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड’ का आवेदन करने के लिए, कोई भी मौजूदा इंडसइंड बैंक पायनियर लाउंज में जा सकता है या अपने रिलेशनशिप मैनजर से भी संपर्क कर सकता है। इस क्रेडिट कार्ड की अधिक जानकारी  <https://bank.indusind.com/pioneer/personal-banking/cards/pioneer-heritgae-credit-card.html> पर उपलब्ध है।

About Manish Mathur