टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़ के नए ऑनलाइन एडिशन में क्लस्टर 10 के विजेता बने हांडा

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर, 17 दिसंबर, 2020:  टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़ 2020 में क्लस्टर 10 में जयपुर के हांडा एजुकेशन सर्विसेस के श्री. रवि हांडा विजयी हुए है। भारत की सबसे बड़ी और सबसे नामचीन बिज़नेस क्विज़ को पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।

क्लस्टर 10 के फाइनल्स में ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के विजेता सहभागी हुए थे।  जयपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री हांडा को वास्तविक क्लस्टर 3 के फाइनल्स में शामिल होना था, लेकिन ख़राब तबियत की वजह से वो उसमें शामिल नहीं हो पाए, उनकी समस्या की असलियत को मद्देनज़र रखते हुए उन्हें क्लस्टर 10 के फाइनल्स में हिस्सा लेने की अनुमति दी गयी।

क्लस्टर 10 के फाइनल्स में प्रतिस्पर्धियों के बीच कांटे की टक्कर हुई और क्विज़ बहुत ही रोमांचक रहा। विजेता को 35,000* रुपयों के नकद इनाम से सम्मानित किया गया, साथ ही उन्हें राष्ट्रीय महा अंतिम प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सेमी-फाइनल में हिस्सा लेने का भी अवसर मिलेगा। भिलाई से सेल (एसएआईएल) के आशीष अग्रवाल उपविजेता बने और उन्होंने 18,000* रुपयों का नकद इनाम जीता।  इस अवसर पर टाटा स्टील बीएसएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) श्री. सुबोध पांडेय प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

नयी सामान्य स्थिति की चुनौतियों के अनुसार टाटा क्रूसिबल ने पहली बार इस क्विज़ को वर्चुअल फॉर्मेट में प्रस्तुत किया। इस क्विज़ के लिए देश को 12 क्लस्टर्स में विभाजित किया गया है और ऑनलाइन प्रिलिम्स के दो लेवल्स के बाद हर क्लस्टर से विजेता 12 फाइनलिस्ट्स को वाइल्ड कार्ड फाइनल्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा और उनमें से विजेता 6 फाइनलिस्ट्स 12 ऑनलाइन क्लस्टर फाइनल्स में भाग लेंगे।  हर एक क्लस्टर फाइनल में सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाले प्रतियोगी को विजेता और दूसरे स्थान के स्कोरर को उपविजेता घोषित कर दिया जाएगा। क्लस्टर फाइनल्स के विजेता को 35,000* और उपविजेता को 18,000* रुपयों के इनाम दिए जाएंगे।  12 क्लस्टर फाइनल्स में से हर एक क्लस्टर के विजेता दो सेमीफाइनल्स में हिस्सा लेंगे और सबसे आखिर में 6 विजेता राष्ट्रीय अंतिम राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे, इसका आयोजन दिसंबर 2020 में होगा। राष्ट्रीय अंतिम विजेता को 2.5 लाख* रुपयों के महा पुरस्कार और प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। सभी फाइनल्स को टाटा क्रूसिबल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल्स पर प्रक्षेपित किया गया जाएगा।

नामचीन क्विज़मास्टर ‘पिकब्रेन’ श्री. गिरी बालसुब्रमण्यम ने अपनी अनूठी और दिलचस्प शैली में इस क्विज को संचालित किया।

*पुरस्कार की रकम पर कर लागू है।

इस वर्ष के टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज के पुरस्कार टाटा क्लिक के सहयोग से दिए जाएंगे।

क्विज की पूरी जानकारी www.tatacrucible.com पर उपलब्ध है।

सोशल मीडिया

फेसबुक: https://www.facebook.com/TataCrucible

ट्विटर: https://twitter.com/Tata_Crucible

यूट्यूब: http://www.youtube.com/user/TataCrucible

लिंक्डइन: https://www.linkedin.com/company/tata-crucible/?viewAsMember=true

मोबाइल ऍप: अपने फोन पर टाटा क्रूसिबल ब्रेनबॉक्स मोबाइल ऐप डाउनलोड कीजिए, आईओएस, एंड्राइड और विंडोज प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

 

About Manish Mathur