गर्ल्स को रैम्पवॉक, फ़ोटोशूट, एटिकेट्स, पब्लिसिटी जैसी स्किल्स के सिखाये गुर

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर, 18 दिसंबर 2020 –डान्स, म्यूज़िक और एक्टिंग के ज़रिए सभी कंटेस्टेंट्स ने जजेज़ को इम्प्रेस करने की कोशिश की। कुछ ऐसा ही नजारा रहा राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान के टैलेंट राउंड के आयोजन का। 20 दिसंबर को भव्य रूप से आयोजित  होने वाले फ़िनाले की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से की जा रही है। जहां 14 दिसंबर से आयोजित किए गए 7 दिवसीय ट्रेनिंग व ग्रूमिंग सेशन के दौरान सभी गर्ल्स को आने वाली विभिन्न चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग के दौरान गर्ल्स को रैम्पवॉक, फ़ोटोशूट, एटिकेट्स, पब्लिसिटी, सोशल मीडिया, फ़ैशन, मैकअप आदि कई महत्वपूर्ण स्किल्स की जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम के बारे में आधिक जानकारी देते हुए एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि किसी भी अच्छी मॉडल, एक्टर और इन्फ्लुएंसर के लिए ज़रूरी है कि वह इन सभी स्किल्स में निपूर्ण हो। इसी को देखते हुए एलीट मिस राजस्थान सीज़न 7 की टॉप 31 कंटेस्टेंट्स को इन सभी स्किल्स से रूबरू कराया जा रहा है। 7 दीनों के दौरान ट्रेनिंग और ग्रूमिंग सेशन के लिए शहर ही नहीं पूरे राजस्थान के चर्चित और नामी गणमान्य गर्ल्स को प्ररित करने पहुंचे। जिसमें फ़ैशन डिज़ाइनर मोनिका बोहरा, फराह अंसारी, हनीत सिंह, हीना बेलानी और ग्लैमर गुरु करण विग, मेंटर विशाल के स्वामी, अंकुर सिहाग और मेकअप आर्टिस्ट्स मनीषा पंडेल मौजूद रहे। 20 दिसंबर को शाम 5 बजे को अजमेर रोड स्थित सम्सकारा रिसोर्ट में होने जा फिनाले में गर्ल्स शहर के जाने माने फैशन डिज़ाइनर्स के गारमेंट्स मंच पर  करेंगे। 

About Manish Mathur