Editor-Manish Mathur
जयपुर 24 दिसंबर 2020 : भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़ के 17 वे साल की राष्ट्रीय अंतिम प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस साल पहली बार टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़ को ऑनलाइन आयोजित किया गया था। हैदराबाद के साई मित्र कन्स्ट्रक्शन्स के श्री नवीन कुमार इस प्रतियोगिता के राष्ट्रीय विजेता बने है। उन्हें 2,50,000* रुपयों और प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी इन शानदार पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
नए ऑनलाइन संस्करण में इस क्विज़ के लिए देश को 12 क्लस्टर्स में विभाजित किया गया था। इन 12 क्लस्टर्स में से हर क्लस्टर के विजेता को 2 सेमी-फाइनल्स में हिस्सा लेने का मौका दिया गया। टाटा कंसल्टंसी सर्विसेस, चेन्नई के जयकांतन रंगनाथन; साई मित्र कन्स्ट्रक्शन्स, हैदराबाद के नवीन कुमार और बैंक ऑफ़ न्यू यॉर्क मेलोन, पुणे के कपिन्जल चौधुरी पहले सेमी-फाइनल से राष्ट्रीय अंतिम प्रतियोगिता में पहुंचे। दूसरे सेमी-फाइनल से कैपजेमिनी, कोलकाता से रवि शंकर साहा, नोएडा बार्कलेज के रोहन खन्ना और टीसीएस, मुंबई से अनिरुद्ध दत्ता ने राष्ट्रीय अंतिम प्रतियोगिता में जगह बनायी।
इस अवसर पर टाटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री. केआरएस जामवाल प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा, “विजेता को हार्दिक बधाइयां! क्विज़ बहुत ही रोचक रहा और श्री नवीन कुमार यक़ीनन बहुत होशियार और प्रतिभाशाली है। मेरे लिए यह क्विज़ बहुत ही खास है क्योंकि मैं मानता हूं कि मस्तिष्क यह मनुष्य का सबसे दिलचस्प अंग है और शायद यही सबसे कम समझा गया अंग भी है। हमारे मस्तिष्क की क्षमता काफी ज्यादा होती है लेकिन मुझे लगता है कि हम उसमें से बहुत ही कम क्षमता का उपयोग कर पाए हैं। भविष्य में एक दिन दिमाग, बुद्धि का ओलिम्पिक्स होगा और उसमें इस तरह की क्विज़ेज स्प्रिन्ट्स की तरह होंगी, जिन्हें शायद सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा और उनका सबसे ज्यादा मज़ा भी आएगा। हम हमारे मस्तिष्क, बुद्धि की क्षमता को जितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जितना ज्यादा ज्ञान आत्मसात करते जाते हैं, कड़ी जुड़ती जाती है और हमें बेहतर मनुष्य बनाती है।”
*पुरस्कार की रकम स्रोत पर लागू कर कटौती के अधीन है।
हैदराबाद के साई मित्र कन्स्ट्रक्शन्स के श्री नवीन कुमार ने क्विज़ में पूछे गए सबसे कठिन सवालों के सही जवाब देकर अपनी प्रतिभा और स्फूर्ति का प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय विजेता बनने की ख़ुशी जताते हुए श्री. नवीन कुमार ने कहा, “2011 से हर साल मैं टाटा क्रूसिबल में हिस्सा ले रहा हूं। पहले विद्यार्थी दशा में कैंपस एडिशन में और उसके बाद कॉर्पोरेट एडिशन में मैंने भाग लिया। इस साल वैश्विक महामारी के कारण शायद यह प्रतियोगिता नहीं होगी ऐसा मुझे लगा था, लेकिन क्विज़ के नए वर्चुअल अवतार को देखकर मैं अचंभित हो गया। इतनाही नहीं, इस वर्ष यह प्रतियोगिता और भी ज्यादा रोचक रही क्योंकि पहली बार दो प्रतियोगियों की टीम के बजाय एक प्रतियोगी ने कंपनी का प्रतिनिधित्व किया। अन्य प्रतियोगियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद दूसरी बार कॉर्पोरेट एडिशन जीतना मैं मेरा सौभाग्य मानता हूं।”
नयी सामान्य स्थिति की चुनौतियों को मद्देनज़र रखते हुए टाटा क्रूसिबल ने पहली बार इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन आयोजित किया। नए फॉर्मेट में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतियोगी पूरे उल्लास के साथ शामिल हुए।
‘पिकब्रेन’ गिरी बालसुब्रमण्यम ने कई अलग-अलग विषयों को रोचक सवाल पूछकर राष्ट्रीय अंतिम प्रतियोगिता में सहभागियों की तत्परता, प्रतिभा और सर्जनशीलता की कड़ी परीक्षा ली।
इस वर्ष के टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज के पुरस्कार टाटा क्लिक के सहयोग से दिए गए।
क्विज की पूरी जानकारी www.tatacrucible.com पर उपलब्ध है।
टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़
देश के सबसे बड़े बिज़नेस क्विज़ में देश के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं को एक साथ लाना ‘टाटा क्रूसिबल – द कॉर्पोरेट क्विज़‘ का उद्देश्य है। टाटा समूह देश के युवाओं को सबसे अधिक प्राथमिकता देता है। उनके साथ जुड़ने के लिए टाटा क्रूसिबल यह महत्वपूर्ण ज्ञान पहल चलायी जाती है। 2004 में शुरू की गयी यह प्रतियोगिता अब साल की बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता बनी है।