Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 25 दिसंबर 2020 – कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ इस समय पूरी दुनिया जंग लड़ रही हैं।
ऐसे में देश विदेश के बड़े इवेंट्स या तो कैंसिल हो गए हैं या ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे हैं । ऐसे ही फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स प्रेजेंट्स फॉरएवर मिस इंडिया 2021 का आयोजन वर्चुअल किया जाएगा। जिसको लेकर रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।
फॉरएवर मिस इंडिया 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स खुल चुकी हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगा। लेकिन यहां जाकर मिस इंडिया 2021 के लिए रजिस्टर कराने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा जो कि वेबसाइट पर दिए गए हैं।
डायरेक्टर कीर्ति चौधरी ने बताया कि फॉरएवर स्टार इंडिया 2021 एक नए और यूनिक कॉन्सेप्ट के साथ आयोजित होगा। यह पेजेंट बाकी से अलग हैं। इसमें भाग लेने वाले कंटेस्टेंट को एफसिया कम्युनिटी में लाइफटाइम के लिए शामिल किया जाएगा और विभिन्न तरह के बेनिफिट्स दिए जाएंगे।