leading-global-it-consultancy-company-atcs-to-provide-covid-19-vaccine-to-employees-and-their-families
leading-global-it-consultancy-company-atcs-to-provide-covid-19-vaccine-to-employees-and-their-families

देशभर में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 02 जनवरी 2021  – कोरोना महामारी के भय से परेशान आम जनजीवन को तेजी से सामान्य करने की मुहिम में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व में घोषित घोषणा को अमलीजामा पहनते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना काल मे आम नागरिक को आर्थिक आधार पर बड़ी राहत दी है।

जी हां, इसके तहत हर्षवर्धन ने भारत की जनता को कोरोना संक्रमण को हराने की मुहिम के तहत कोरोना वैक्सीन के टीके मुफ्त में लगाने की घोषणा की है।

भारत मे आम जनता को जल्द कोरोना वैक्सीन फ्री मिलेगी

गौरतलब है कि भाजपा की ओर से बिहार चुनाव में जनता को मुफ्त कोविड वैक्सीन देने की घोषणा की गई थी।

जिसे चुनाव जीतने के कुछ दिन बाद कैबिनेट की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद देश की जनता की यह मांग हो गई थी कि सभी आमजन को भी कोविड वैक्सीन फ्री दी जावे।..

About Manish Mathur