Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 02 जनवरी 2021 – भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाए गए फिट इंडिया साईक्लोथोन के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल द्वारा आज गणपति नगर जयपुर में फिट इंडिया साइक्लोथोन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 300 से अधिक ऑफिसर्स, कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया । “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” मुहिम के तहत आज से शुरू कर इस मुहिम को कर्मचारियों व इनके परिजनों द्वारा सफल बनाया जा रहा है एवं इसमे अभी तक लगभग 5000 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं। रेल परिवार के सभी सदस्यों को फिट रखने के उद्देश्य से महाप्रबंधक श्री आनंद प्रकाश व अपर महाप्रबंधक श्रीमती अरुणा सिंह की प्रेरणा व हिस्सेदारी से श्रीमती मंजूषा जैन, मंडल रेल प्रबंधक व आर.के.शर्मा, सेक्रेटरी जयपुर मण्डल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा इस सम्बंध में सभी अधिकारियों एवं स्टाफ में जागरूकता फैलाई गई व अधिक से अधिक संख्या में फिट इंडिया साइक्लोथोंन में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन किया गया एवं स्वयं ने भी साइक्लोथोन में हिस्सा लिया।
आर.के.शर्मा, सेक्रेटरी जयपुर मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा रेलकर्मियों को इस कोरोना काल में फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिये कई प्रयास किए जा रहे हैं एवं इसी क्रम में शनिवार को जयपुर मंडल द्वारा इस साइकिलोथोन का आयोजन किया गया। इससे पहले भी जयपुर मंडल द्वारा लगातार वॉकिंग, रंनिंग,खेल इत्यादि के द्वारा कर्मचारियों व उनके परिवारों को फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित किया गया है । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, कोविड निर्देश व अन्य नियमों का पूरा ध्यान रखा जाता है।