Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 06 जनवरी 2021 – देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक- एक्सिस बैंक ने आज हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के माध्यम से ग्राहकों को हुंडई के एंड-टू-एंड ऑनलाइन ऑटोमोटिव रिटेल प्लेटफॉर्म ‘क्लिक टू बाय’ (सीटीबी) के जरिये सबसे आकर्षक ऑटो रिटेल फाइनेंस साॅल्यूशन पेश किए जाएंगे।
अपने ग्राहकों को सरल और आसान डिजिटल समाधान प्रदान करने की दिशा में निरंतर कदम उठाने के क्रम में एक्सिस बैंक ने हुंडई के ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफॉर्म पर बैंक के प्री-अप्रूव्ड आॅफर के साथ ऑटो लोन की जानकारी लेने, इसे प्रोसेस करने और इसकी तुरंत मंजूरी का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान की है। यह समाधान ग्राहकों को उनकी वाहन खरीद संबंधी सभी जरूरतों के लिए-वन-स्टॉप-शॉप-प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी वांछित हुंडई कार के लिए फाइनेंस हासिल करने की सुविधा प्रदान करता है। यह नई सुविधा शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों से संबंधित ग्राहकों को ऑनलाइन प्रभावी तरीके से कार फाइनेंसिंग का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी।
इस पहल के बारे मंे जानकारी देते हुए एक्सिस बैंक के प्रेसीडेंट और हैड- रिटेल लेंडिंग एंड पेमेंट्स श्री सुमित बाली ने कहा, ‘‘हम सभी ग्राहकों के लिए एक त्वरित और परेशानी मुक्त प्रक्रिया को अपनाने के लिहाज से हुंडई मोटर्स के साथ साझेदारी करके खुशी का अनुभव कर रहे हैं। आसान और सरल डिजिटल प्रक्रिया के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए एक्सिस बैंक ने यह सुनिश्चित किया है कि ग्राहक अब सीधे प्री-अप्रूव्ड ऋण की सुविधा ले सकते हैं। मौजूदा महामारी की स्थिति में इस पहल के माध्यम से ग्राहकों को कस्टमाइज्ड फाइनेंस प्रोडक्ट्स सीधे डिजिटल रूप से उपलब्ध हो सकेंगे और इस तरह वे अपने सपनों की कार खरीदने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ जाएंगे।’’
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए हुंडई मोटर इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर- काॅर्पोरेट प्लानिंग श्री डब्ल्यू. एस. ओह ने कहा, ‘‘फ्यूचर रेडी के हमारे विजन के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए कार खरीदने के अनुभव को और सरल और आसान बनाने का लक्ष्य रखते हैं। ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफाॅर्म को हुंडई कारों की एंड-टू-एंड ऑनलाइन खरीद के लिहाज से डिजाइन किया गया है, जिससे संपर्क रहित, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से नई कारों को खरीदना संभव हो जाता है। एक्सिस बैंक के साथ हमारी साझेदारी से ग्राहकों के लिए सबसे आकर्षक ऑटो रिटेल फाइनेंस साॅल्यूशन की एक नई शुरुआत होगी। ‘क्लिक टू बाय’ के लॉन्च के बाद 7 मिलियन से अधिक लोग इस प्लेटफाॅर्म से जुड़े हैं और 47,000 से अधिक पंजीकरण हुए हैं, जो स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस के प्रति ग्राहकों की पसंद को प्रदर्शित करता है।’’
ऑटो लोन इंडस्ट्री मंे इधर बदलाव की एक प्रक्रिया देखी जा रही है, जिसमें कार के बारे में सारी रिसर्च से लेकर इसकी ऑनलाइन बुकिंग, ऑनलाइन ऋण मंजूरी सहित सभी औपचारिकताओं से लेकर कार की डिलीवरी उनके घर तक करने के यूनिफाइड प्रोसेस को ग्राहक पसंद करने लगे हैं। ऑटो लोन इंडस्ट्री मंे इन परिवर्तनों को स्वीकार करने और अपने सहयोगियों और ग्राहकों को डिजिटल समाधान प्रदान करने के साथ-साथ ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाने की दिशा में एक्सिस बैंक सबसे आगे है।
एक्सिस बैंक के बारे में
एक्सिस बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है। एक्सिस बैंक सभी श्रेणी के ग्राहकों, बडे़ और मध्यम कार्पोरेटस, एसएमई, कृषि और रिटेल आदि के लिए सभी तरह की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है। देश भर में 30 सितम्बर 2020 को इसकी 4,568 शाखाओं और एक्सटेंशन काउंटर्स तथा 11 हजार 821 एटीएम के जरिए बैंक का नेटवर्क 2,453 शहरों और कस्बों तक फैला है। इससे बैंक अपने कई उत्पादों और सेवाओं के जरिए हर तरह के ग्राहकों तक पहुंच रहा है। एक्सिस ग्रुप में एक्सिस म्यूचअल फंड, एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस फाइनेंस, एक्सिस ट्रस्टी, एक्सिस कैपिटल, ए ट्रेडस लिमिटेड, फ्रीचार्ज और एक्सिस बैंक फाउंडेशन शामिल है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के बारे में
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) हुंडई मोटर कंपनी (एचएमसी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। एचएमआईएल भारत का पहला स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है और भारत में स्थापना के बाद से नंबर वन कार निर्यातक है। वर्तमान में इसके सेगमेंट में कारों के 11 माॅडल हैं- सैंट्रो, ग्रांड आई10, ग्रांड आई10 नियोस, आॅल न्यू आई20, आॅरा, वेन्यू, स्पिरिटेड न्यू वेरना, ऑल न्यू क्रेटा, एलांत्रा, न्यू 2020 टकसन एंड कोना इलेक्ट्रिक। चेन्नई के पास एचएमआईएल का पूरी तरह से एकीकृत अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र उन्नत उत्पादन, गुणवत्ता और परीक्षण क्षमताओं के लिए जाना जाता है।
एचएमआईएल एचएमसी के वैश्विक निर्यात केंद्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वर्तमान में यह अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया प्रशांत क्षेत्र के लगभग 88 देशों में निर्यात करता है। अपनी वृद्धि और विस्तार योजनाओं का समर्थन करने के लिए, एचएमआईएल के वर्तमान में 522 डीलर हैं और पूरे भारत में 1,288 से अधिक सर्विस पॉइंट हैं। ग्राहकों को अत्याधुनिक वैश्विक तकनीक प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता में, हुंडई ने हैदराबाद में एक आधुनिक मल्टी-मिलियन-डॉलर आर एंड डी सुविधा कायम की है। यह आर एंड डी सेंटर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस है।