लावा ने लॉन्च किया MyZ- दुनिया का पहला ‘मेड-टू-ऑर्डर’ फोन, जिसे आसानी से किया जा सकेगा अपग्रेड

Editor-Manish Mathur

जयपुर 07 जनवरी 2021 : #ProudlyIndian लावा ने दुनिया के पहले स्मार्टफोन MyZ के लॉन्च की घोषणा की- जिसे कस्टमाइज़ किया जा सकता है और यहां तक कि उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार अपग्रेड भी किया जा सकता है। MyZ को अनूठे तरीके से डिजा़इन किया गया है जिससे उपभेक्ता अपनी ज़रूरत के अनुसार खरीद से पहले (MyZ के रूप में) अपने फोन को कस्टमाइज़ कर सकेंगे। इस फोन को खरीद के बाद भी (Z-up के रूप में) अपग्रेड किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन अब कई विकल्पों जैसे RAM, ROM, फ्रन्ट कैमरा, रियर कैमरा और फोन कलर बदलना या बढ़ाना आदि के साथ 66 अनूठे तरीकों से कस्टमाइज़ किए जा सकते हैं।

दुनिया का पहला ‘मेड-टू-ऑर्डर’फोन

स्मार्टफोन उद्योग तथा उपभोक्ताओं के लिए इनकी उपयोगिता को नए आयाम देने के प्रयास में लावा ने स्मार्टफोन्स के लिए अनूठी ‘मेड-टू-ऑर्डर’ अवधारणा पेश की है, जिसके द्वारा उपभोक्ता 2 जीबी, 3 जीबी, 4 जीबी या 6 जीबी RAM में से चुनाव कर इसे 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी त्व्ड के साथ मिक्स एन मैच कर सकते हैं। इसके अलावा आप ड्यूल (13+2MP) या ट्रिपल रियर कैमरा (13+5+2MP), 8 एमपी या 16एमपी सेल्फी कैमरा में भी चुनाव कर सकते हैं। अगर कलर की बात करें, तो लावा ज़ैड सीरीज़ का आपका अपना वर्ज़न- MyZ तैयार है, इसमें आप अपनी पसंद का कलर चुन सकते हैं।  आप लावा के ई-स्टोर www.lavamobiles.com पर इस ‘मेड-टू-ऑर्डर’ डिवाइस के लिए ऑर्डर कर सकते हैं और खास आपके लिए बना, अनूठा स्मार्टफोन आपको डिलीवर कर दिया जाएगा।

‘‘‘हमें भारत से अपनी उत्साही आर एण्ड डी एवं डिज़ाइन टीम की इस बेहतरीन डिवाइस का ऐलान करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है, जिसके साथ लावा इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है। यह अवधारणा, जहां एक ओर उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करेगी, वहीं इसके साथ लावा अपस्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम सप्लाई चेन की प्रभावी कंपनी बन गई है।’ सुनील रैना, प्रेज़ीडेन्ट एवं बिज़नेस हैड, लावा इंटरनेशनल ने कहा। ‘‘जल्द ही, रीटेलर्स और कारोबारी अपने उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार फोन बना सकेंगे।’

 

बड़ा इनोवेशन- खरीद के बाद अपनी ज़रूरत के अनुसार फोन को करें अपग्रेड

इनोवेटिव कस्टमाइज़ेशन यहीं पर नहीं रूकता। लावा ने उपभोक्ताओं की एक और बड़ी समस्या को हल कर दिया है। उपभोक्ताओं के बदलते व्यवहार की बात करें तो, वे ज़्यादा RAM/ROM फीचर्स के साथ अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं। ऐसे में उपभोक्ता के पास ज़्यादा फीचर्स से युक्त नया फोन खरीदने के अलाव कोई विकल्प नहीं होता और उन्हें नए फोन की पूरी लागत का खर्च उठाना पड़ता है। किंतु अब ऐसा नहीं होगा।

लावा के Z-up के साथ उपभोक्ता लावा सर्विस सेंटर जाकर अपने फोन के RAM और ROM को अपग्रेड कर सकते हैं। ऑन-द-स्पॉट अपग्रेड की बात करें तो उपभोक्ता अपने नज़दीकी सर्विस सेंटर का अपॉइन्टमेन्ट बुक कर सकते हैं और अपग्रेडेड कम्पोनेन्ट्स का शुल्क चुकाकर आसानी से अपने फोन को अपग्रेड कर सकते हैं।

‘इन अनूठे इनोवेशन्स के साथ हम उपभोक्ताओं का पैसा बचाने में मदद कर सकेंगे, साथ ही उन्हें अपने डेटा को नए फोन में ट्रांसफर करने की परेशानी से भी नहीं जूझना पड़ेगा। इसके अलावा हमारी यह पहल ई-वेस्ट को कम कर पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगी। हम अपने माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत एवं मेक-इन-इंडिया दृष्टिकोण के अनुसार काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ सुनील रैना ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।

MyZ & Z up सीरीज़  मीडिया टेक हेलियो जी 35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें स्टॉक एंड्रोइड 10 यूज़र इंटरफेस है जो ब्लोटवेयर से रहित शुद्ध एंड्रोइड अनुभव प्रदान करता है। हार्डवेयर की बात करें तो फोन वॉटर ड्रॉप नोच, 6.5’’ इंच (16.55 सेंटीमीटर) के एचडी प्लस डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन की 5,000 mAH बैटरी पूरे दिन चलती है और यह टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। सम्पूर्ण रेंज मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाईड है जो डिवाइस को बेजोड़ मजबूती देता है।

नए लॉन्च

लावा द्वारा लॉन्च किए गए अपग्रेडेबल Z सीरीज़ के फोन हैं:

 

6+64G डिवाइस Z6 जो रु 9,999 की कीमत पर उपलबध है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा (13+5+2MP) और 16 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

इसके अलावा लावा एक 4+64GB स्मार्टफोन Z4 भी लेकर आया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा (13+5+2MP) और अपने सेगमेन्ट में पहली बार 16एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत रु 8,999 है।

लावा ने 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से युक्त Z2 का लॉन्च भी किया है। यह फोन 13़2 डच् ड्यूल कैमरा और 8एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसकी कीमत रु 6,999 है।

लावा ने भारत में डिज़ाइन किए गए पहले स्मार्टफोन लावा Z1 का भी अनावरण किया- 100 फीसदी स्वदेशी फोन को भारतीय इंजीनियरों द्वारा डिज़ाइन किया गया है। 2+32GB का यह फोन हैंग फ्री और टिकाउ अनुभव प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता अपने फीचर फोन को आसानी से स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं। शानदार ऑडियो गुणवत्ता वाला यह फोन 5 मैगनेट स्पीकर के साथ आता है। लावा Z1 की कीमत रु 5,499 है। यह अपने सेगमेन्ट में पहला फोन है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है, यह एक मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाईड डिवाइस है।

लावा ने पहला स्मार्टबैण्ड- BeFIT भी लॉन्च किया है। ठमथ्प्ज् रु 2699 में उपलब्ध होगा।

 

MyZ तथा Z2, Z4 और Z6 11 जनवरी 2021 से ऑनलाईन एवं ऑफलाईन चैनलों पर उपलब्ध होंगे।

Zup तथा Z1 और BeFIT 26 जनवरी 2021 से ऑनलाईन एवं ऑफलाईन चैनलों पर उपलब्ध होंगे।

About Manish Mathur