Editor-Manish Mathur
जयपुर 08 जनवरी 2021 – गर्वनर राजस्थान सरकार द्वारा गोद लिये गये गांव हायला तहसील सायरा, जिला उदयपुर में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर मंे संचालित टी.एस. पी. परियोजना के तहत 35 बीज भण्डारण कोटियाँ, 35 दूध की केने, 70 कृषि केलेण्डर एवं 100 मास्क किसानों को अखिल भारतीय समन्वित मूंगफली अनुसंधान परियोजना के तहत् वितरित किये गये।
इस अवसर पर एटीक के प्रभारी डाॅ. आई. जे. माथुर, परियोजना प्रभारी डाॅ. पी. बी. सिंह, पूर्व सरपंच, प्रधान तथा हायला गांव के किसानों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।