होण्डा ने भारत में लाॅन्च की 2021 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स

Editor-Manish Mathur

जयपुर 12 जनवरी 2021  -एडवेंचर मोटरसाइकल प्रेमियों के जोश को और बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज भारत में नई 2021 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग्स शुरू करने की घोषणा कर दी है। साल 2021 का यह माॅडल डीसीटी एवं मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएन्ट्स में नए कलर ऑपशन्स के साथ उपलब्ध है।

अफ्रीका ट्विन की धरोहर पर बात करते हुए श्री अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘अफ्रीका ट्विन ‘ट्रू एडवेंचर’ की अवधारणा पर खरी उतरते हुए दुनिया भर में अपने प्रशंसकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। होण्डा 2 व्हीलर्स को गर्व है कि यह भारत में अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स के 2021 माॅडल के साथ नववर्ष की शुरूआत करने जा रही है। तो आइए सही मायनों में #TrueAdventure की शुरूआत करें।

2021 अफ्रीका ट्विन की बुकिंग्स की घोषणा करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, श्हव ं“go anywhere” स्पिरिट पर आधारित अफ्रीका ट्विन सभी क्षेत्रों में लम्बी दूरी की यात्रा और वीकेंड टूरर्स के लिए सबसे लोकप्रिय मशीन रही है। अफ्रीका ट्विन भारत में सफलतापूर्वक विकसित हुई है और इसका नया वर्ज़न- 2021 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स कई एडवेंचर प्रेमियों को ऐसे नए गंतव्यों तक जाने के लिए प्रेरित करेगा, जहां वे पहले कभी न गए हों!‘‘

 

About Manish Mathur