Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 19 जनवरी 2021 – अनीता अग्रवाल ने बताया कि मेरा साहस और रोमांच मेरी जिंदगी का अभिन्न अंग है मुझे अच्छा लगता है अभी मैं चादर ट्रेक करके आई हूं यह लेह लद्दाख में है यह एक फ्रोजन रिवर है इसका नाम जस्का रिवर है सर्दियों में इस पर बर्फ जम जाती है और गर्मियों में ये राफ्टिंग के लिए काम आता है उन्होंने बताया कि वहा पर जाने के लिए प्राइवेट कंपनिया है जो इस ट्रैक पर आप को ले जाती है आप को वहा जाने से पहले मेडिकल चैकअप करवाना होता है पूरी तरह फिट होने पर ही आप वहा जा सकते है उन्होंने बताया कि वो पहले भी कई बार माउंटेनिग कर चुकी है लेकिन चादर ट्रैक को पार करने का जो रोमांच था वो काफी खतरनाक था एक चूक से जान भी गवानी पड़ सकती थी क्योंकि चारो तरफ़ बर्फ ही बर्फ थी पास में बहती नदी एक गलत कदम और आप गए और उस पर चलना बहुत मुश्किल था उन्होंने महिलाओ के लिए एक सन्देश दिया है की उम्र कोई मायने नहीं रखती बस आप का हौसला और जूनून होना चाहिए जिससे आप अपने सपने पुरे कर सके